Vikrant Massey Sector 36 Review : OTT Release Date & Time
Vikrant Massey Sector 36 Review 15 वे वार्षिक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न को यह घोसणा करते हुए इस बात का सबसे ज्यादा ख़ुशी हो रहा है की विक्रांत मस्से का ” सेक्टर 36 ” विश्व का सबसे बड़ा प्रीमियर होने वाला है।
विक्रांत मस्से की यह फिल्म सेक्टर 36 एक सच्ची घटना पर आधारित है इस फिल्म के पार्ट में दिखाए गए सभी सीन असली है।
सेक्टर 36 एक स्थानीय झुग्गी से कई बच्चो के गायब होने की खबर पर आधारित है इस फिल्म के कहानी में एक पुलिस अफसर अधिकारी होता है जो की यह पुलिस अफसर एक सीरियल सायको किलर से भिड़ता है
और पुलिस अफसर को इस दौरान और भी कई काले रहस्यों और भयावह घटना का पता चलता है।
Vikrant Massey Sector 36 Review इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक सायको किलर सेक्टर 36 के झोपड़ी में रहने वाले और फुटपाथ पर रहने वाले छोटे-छोटे बच्चो को गायब करके उन बच्चो के साथ क्या किया जा रहा है
विक्रांत मस्से की यह फिल्म ” सेक्टर 36 ” पूरी तरह से सस्पेंस और थ्रिलर होने वाली है और इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर ने एक इंटरव्यू में कहा की इस फिल्म में दिखाए गए सभी सीन सच्ची घटना पर आधारित है।
” सेक्टर 36 ” डायरेक्टर और प्रोडूसर और लेखक
सेक्टर 36 के डायरेक्टर का आदित्य निंबालकर है और सेक्टर 36 के प्रोडूसर का नाम दिनेश विजान और ज्योति देशपांडेय है और इस फिल्म के लेखक का नाम बोधयन रॉयचौधरी है।
सेक्टर 36 के स्टारकास्ट
विक्रांत मस्से की इस फिल्म में मुख्य किरदार विक्रांत मस्से और दीपक डोबरियाल का है और इस फिल्म में दर्शन जरीवाला एसपी रस्तोगी का किरदार निभाया है
और इसके साथ ही इस फिल्म में महेंद्र सिंह लखावत ने कांस्टेबल बिश्नोई का किरदार निभाया है और इस फिल्म के अन्य कलाकार के नाम भरूल इस्लाम , इप्शिता चकर्वर्ती सिंह , अजीत सिंह और दीपक राय ( जेल सुपरिटेंडेंट ) का किरदार निभाया है।
सेक्टर 36 रिलीज़ डेट
विक्रांत मस्से की यह फिल्म ” सेक्टर 36 ” 13 सितम्बर 2024 को ओटीटी पर रिलीज़ होगी और विक्रांत मस्से की यह फिल्म दो घंटे तीन मिनट की होने वाली है।