UP Gonda Train News : गोंडा में बड़ा रेल हादसा

UP Gonda Train News : गोंडा में बड़ा रेल हादसा

UP Gonda Train News उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की बहुत 18 जुलाई 2024 को एक बहुत ही बड़ा रेल हादसा हो गया आपको बता दे की डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी अचानक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।

ANI
Pic Credit – ANI on Twitter Account

UP Gonda Train News यह हादसा तब हुआ जब डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोंडा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बिच में था , फिलहाल अभी बचाव की टीम वहा पर पहुंच गई है और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोंडा में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए कहा है की किसी को भी कुछ नहीं होना चाहिए।

और योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशाशन के अधिकारियो को भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए है जिससे की लोगो को जल्द से जल्द राहत सामग्री मिल सके और उनका सही और उचित उपचार मिल सके और इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायल हुए लोगो को जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी की है।

और अभी हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिससे की आप उस दिए गए नंबर पर कॉल करके अपने परिजनों का हाल पूछ सकते है।

ANI
Pic Credit – ANI on Twitter Account

UP Gonda Train News में हुए हादसे से हेमत विस्वशर्मा भी काफी ज्यादा परेशान है उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से बताया की हमारी सहानभूति आप सब के साथ है आप लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाये और यह दुआ करता हु।

और साथ ही हेमंत विश्वशर्मा ने बताया की मै जल्द से जल्द वहा पर आप सब के बिच आ रहा हु आप लोगो को जितना मदत हो सके मै सरकार से आग्रह करूँगा की आप लोगो के बिच जल्द से जल्द पहुंचे। UP Gonda Train News

UP Gonda Train News इस ट्रैन हादसे में सिर्फ पांच ट्रैन के डिब्बे ही पटरी से उतरे है और लोगो के बिच जरुरी बचाव राहत कार्य की टीम पहुंच चुकी है और सभी लोगो को उपचार किया जा रहा है और सूत्रों से पता चला है की अब तक सिर्फ दो लोगो की मौत हो चुकी है इस हादसे में और घायलों की संख्या अभी बताई नहीं जा सकती है लेकिन इनकी हालत अब पहले से ठीक है।

ट्रैन हादसे में घायल हुए लोगो को अस्पताल में ले जाया जा चूका है और उनकी सही और उचित इलाज किया जा रहा है और सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और उन्होंने कहा है की यदि किसी को कोई भी जानकारी चाहिए तो आप लोगो के लिए जरुरी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है आप लोग इस नंबर पे कॉल करके अपने घरवालों या दोस्तों का पता लगा सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

  • कमर्सिअल कण्ट्रोल नंबर : 9957555984
  • फुरकेटिंग ( FKG ) : 9957555966
  • मरियानी ( MXN ): 6001882410
  • सिमलगुरी ( SLGR ): 8789543798
  • तिनसुकिया ( NTSK ): 9957555959
  • डिब्रूगढ़ ( DBRG ): 9957555960
  • जीडी : 8957400965

क्या बोले रेलवे के अधिकारी

UP Gonda Train News हादसे को लेकर CPRO पंकज सिंह ने बताया की ” रेलवे की मेडिकल वन ARME साइट पर पहुंच चुकी है और बचाव राहत का कार्य जारी है ” और इसके साथ ही रेलवे को मिली जानकारी के अनुसार ये घटना बुधवार रात 11:35 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से रवाना हुई यह ट्रैन असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी।

उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बिच यह हादसा हुआ है और रेलवे के अधिकारी उसी समय मौके पर पहुंचकर सभी लोगो को बचाने में कार्य में जुट चुकी है

54 घंटे से सफर में 35 स्टेशन से होकर जाती है चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में केवल दो दिन ही चलती है , चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रैन का नंबर 15904 है जो रविवार और बुधवार को चलती है इस ट्रैन को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने में करीब 54 घंटे का समय लगता है और इस ट्रैन में स्लीपर क्लास , थर्ड एसी और सेकंड ऎसी के कोच रहते है।

UP Gonda Train News जब चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चलती है तो यह ट्रैन 35 स्टेशन पर रूकती है यह ट्रैन केंद्र शाषित प्रदेश चंडीगढ़ से शुरू होकर हरियाणा , उत्तरप्रदेश , बिहार , और पश्चिम बंगाल से होते हुए असम के डिब्रूगढ़ में पहुँचती है इस ट्रैन के सफर में एक स्टेशन नागालैंड का भी आता है।

उसके बाद ये फिर से असम में प्रवेश कर लेती है , आपको बता दे की यह ट्रैन साल 2009 में शुरू हुई थी और उस समय के रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वित् वर्ष 2009-2010 के लिए जो बजट पेश किया था उसमे कुल मिलाकर 43 ट्रैन शुरू हुई थी जिसमे से यह एक ट्रैन भी शामिल है।

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस कौन से स्टेशन से जाती है

चंडीगढ़ , अम्बाला कैंट , सहारनपुर जंक्शन , बरेली , लखनऊ , चारबाग , गोंडा , बस्ती , गोरखपुर , देवरिया , सिवान , छपरा , सोनपुर , हाजीपुर , मुजफरपुर , समस्तीपुर , बरौनी , खगड़िया , नौगछिया , कटिहार , किशनगंज , न्यू जलपाईगुड़ी , न्यू कूच विहार , न्यू अलीपुरद्वार , कोकराझार , न्यू बोगाईगांव , रंगिया , गुवाहाटी , चपरमुख , लुमडिंग , दिपहु दीमापुर , फुर्कुटिंग , मरियानी , सीमालगुड़ी , न्यू तिनसुकिया और डिब्रूगढ़।

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस इस ट्रैन का कुल लम्बा सफर 2660 किलोमीटर से भी अधिक है और यह ट्रैन ( चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ) देश की सबसे लम्बे रूट की ट्रेनों में से एक है।

UP Gonda Train News चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में जनरल टिकट का किराया 480 रुपये है और स्लीपर का किराया 880 रुपये और थर्ड AC का किराया 2310 रुपये है।

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में घायल हुए लोगो का हालचाल जाना और वहा के डॉक्टर्स को घायल हुए लोगो को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कहा है।

UP Gonda Train News चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रैन दुर्घटना में अब तक चार यात्रिओ की जान जा चुकी है और 33 घायल लोगो का इलाज किया जा रहा है जो जल्द से जल्द ठीक हो जायेंगे।

UP Gonda Train News इस ट्रैन के AC कोच के डिब्बे को हटाने के बाद गिटी और रेलवे ट्रैक के बिच यह शव मिला है , रेल यात्री के इस शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है , ट्रैन चार्ट की मदत से उस व्यक्ति की नाम और पता का सही मिलान करने का कार्य जारी है , फ़िलहाल पुलिस टीम ने इस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment