Udaipur News Live Update : अयान सेख के घर पर चला बुलडोज़र और बिजली कनेक्शन भी काटा

Udaipur News Live Update : अयान सेख के घर पर चला बुलडोज़र और बिजली कनेक्शन भी काटा

Udaipur News Live Update राजस्थान के उदयपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में मामले में पुरे उदयपुर में धारा 144 लगा दी गयी है।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , भटियानी चौहटा उदयपुर राजस्थान में स्थित है वही पर कक्षा 10 में पढ़ने वाले अयान सेख और देवराज के बिच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी

और उसी दिन जब अयन सेख और देवराज मोची अपनी क्लास में थे और दोपहर में खाने के लिए इंटरवल का घंटी बजा और सभी बच्चे अपना खाना खाने लगे

Udaipur News Live Update
Udaipur News Live Update

इसी बिच देवराज अपने हाथ धोने के लिए अपने स्कूल के ग्राउंड में जाता है तभी अयान सेख , देवराज के ऊपर चाकू से हमला कर देता है और हमला करने के बाद उस स्थान से भाग जाता है

और इस घटना का पता जैसे ही उस स्कूल के प्रिंसिपल ( ईशा धर्मावत ) को पता चलता है तो वहा की प्रिंसिपल ने तुरंत एम्बुलेंस को फ़ोन किया परन्तु भरी ट्रैफिक होने की वजह से प्रिंसिपल खुद अपनी स्कूटी से देवराज को हॉस्पिटल ले गयी

वहा के डॉक्टर ने देवराज की हालत गंभीर बताई है और अभी देवराज ICU में भर्ती है। Udaipur News Live Update

अभी देवराज का इलाज वहा के M B Hospital में इलाज चल रहा है जैसे ही देवराज की घटना हिन्दू संगठनों को पता चला तो हिन्दू संगठनों की भीड़ उस हॉस्पिटल में बाहर इकठा होने लगी

देवराज की इस प्रकार के मामले में हिन्दू संगठनों में आक्रोश है और हिन्दू संगठनों ने कहा की इस प्रकार की घटना विद्या की मंदिर में होना एक प्रकार से हिंसा का विषय बना हुआ है

Udaipur News Live Update रविंद्र श्रीमाली जिलाध्यक्ष ( भारतीय जनता पार्टी ) है उन्होंने कहा की इसमें दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और आगे से कोई भी ऐसे गलती नहीं करेगा ऐसी सजा मिलेगी देवराज के हत्यारे को।

इस हिंसा मामले में सरकार का ऐक्शन

Udaipur News Live Update राजस्थान के उदयपुर में हुए घटना में लिप्त अयान सेख के घर को वहा के सरकार द्वारा तोड़ने का आदेश दे दिया गया है इससे पहले की अयान सेख का घर को तोडा जाये

उससे पहले अयान सेख के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है और अयान सेख के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है।

अयान सेख का घर वन विभाग की जमीन पर बना हुआ था और वन विभाग की ओर से उस घर को वहा से हटाने के लिए कई बार नोटिस दे दिया गया था

वन विभाग की टीम आरोपी छात्र के घर गयी और जहा पर अवैध रूप से जो घर तैयार किया गया था उस अवैध घर पर बुलडोज़र चलाकर उस घर को तोड़ दिया गया है

अभी फ़िलहाल वहा पर धारा 163 लागु कर दिया गया है और वहा पर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है।

और अभी फ़िलहाल 17 अगस्त 2024 से अगले आदेश तक वहा के स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है

राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा का बयान

Udaipur News Live Update राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने उदयपुर में धरा 163 ( 144 ) लागु कर दिया है और वहा के पुलिस प्रशाशन को सख्त आदेश दिया है की

यदि कोई भी राजस्थान में दंगा करता है तो उस व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा और उस व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी

फ़िलहाल भजन लाल शर्मा ने वहा की इंटरनेट सेवा को बंद करा दिया है ताकि की वहा पर शांति का माहौल बना रहे।

राजस्थान के कन्हैया लाल मर्डर पर भी सवाल खड़े हुए

Udaipur News Live Update राजस्थान में जिस प्रकार कन्हैया लाल की दिन दहाड़े हत्या हुई थी उस हत्या का मुख्य आरोपी गौस भी इसी सरकारी स्कूल का पढ़ा था और अब जिस प्रकार से देवराज के ऊपर चाकू से हत्या हुई है

देवराज के आरोपी अयान सेख भी इसी स्कूल का है तो सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए ताकि अब राजस्थान में कोई भी ऐसी अपराध करने के बारे में सोचे भी नहीं।

देवराज मोची की माँ का बयान

Udaipur News Live Update अयान सेख द्वारा चाकू से मारे गए देवराज मोची की बीते दिनों हॉस्पिटल में मौत हो गयी , इस खबर से देवराज मोची का पूरा परिवार सदमे में आ गया है

अभी देवराज मोची का बयान आया है और देवराज मोची की माँ ने कहा है की जब तक दोषी को फांसी नहीं हो जाती तब तक मै देवराज का अंतिम संस्कार नहीं कराने दूंगी।

फ़िलहाल अभी देवराज का पार्थिव शरीर हॉस्पिटल में है और अभी उदयपुर , राजस्थान में उस हॉस्पिटल में भीड़ भारी संख्या में जमा हो गयी है और उदयपुर में सभी दुकान और शहर बंद है।

हिन्दू संगठनों ने दावा किया है की जब तक दोषी को फांसी नहीं हो जाती तब तक देवराज का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे हम सभी हिन्दू संगठनों का देवराज की माँ दे वादा किया है की जल्द से जल्द देवराज मोची के साथ इंसाफ हो।

Leave a Comment