SSC MTS 2024 : 8326 भर्ती के लिए आवेदन यहाँ से करे

SSC MTS 2024 : 8326 भर्ती के लिए आवेदन यहाँ से करे

SSC MTS 2024 उत्तर प्रदेश के कर्मचारी चयन आयोग के लिए गुरुवार को सभी खाली पदों पर 8326 पदों पर बम्पर भर्ती निकली है।

sarkariresult.info
Pic Credit – sarkariresult.info on Instagram Account

इसमें एटीएस का टोटल 4887 पद और हवलदार के लिए 3439 निकली हुई है इस के लिए आपको ssc.gov.in पर जाकर आप अपना आवेदन कर सकते है।

SSC MTS 2024 के लिए आपको ssc.gov.in वेबसाइट पर 31 जुलाई तक आवेदन किये जायेंगे और इसकी फीस की आखरी तारीख 01 अगस्त 2024 तक है और यदि आप फॉर्म भरते समय किसी प्रकार से गलती हुई है तो आप इसके लिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है उसके लिए आपको 16 अगस्त और 17 अगस्त 2024 को आप अपना करेक्शन करा सकते है।

sarkariresult.info
Pic Credit – sarkariresult.info on Instagram Account

यदि आप फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार से कोई गलती हुई है और आप उसे सही करना चाहते है तो उसके लिए आपको अलग से फीस देना होगा तभी आपका करेक्शन हो पायेगा अन्यथा आपका फॉर्म एप्लीकेशन सही नहीं होगा।

साथ ही साथ आपको बता दे ये की ये परीक्षा आपको CBT ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ) यानि की आपको इसकी कंप्यूटर पे ऑनलाइन देना होगा इसके लिए आप अपने परीक्षा स्थल पर समय पर पहुंच जाये अन्यथा आप परीक्षा से वंचित हो जायेंगे।

SSC MTS 2024 परीक्षा के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जायेगा उसके बाद आपका कंप्यूटर सिस्टम अपने आप लॉक हो जायेगा उसके आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

SSC MTS 2024
SSC MTS 2024

इस बार SSC MTS 2024 भर्ती के लिए सुनहरा अवसर ये है की इस बार छात्र को एक ही दिन परीक्षा केंद्र पर जाना होगा और एक ही दिन दोनों पाली की परीक्षा हो जाएगी , और एक पाली के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जाएगा।

SSC MTS 2024 Notification

SSC MTS 2024 परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी भासाए में होंगी इसके लिए आपको जनरल नॉलेज और मैथ रीजनिंग और IQ क्वेश्चन की तैयारी करना होगा।

इस बार की परीक्षा में आपके प्रश्न पत्र में रीजनिंग में आपको कुल 20 प्रश्न पूछे जायेंगे और मैथ्स में आपको 20 प्रश्न पूछे जायेगे , कुल मिलाकर आपके प्रश्न पत्र में इस बार 40 प्रश्न पत्र पूछे जायेंगे।

शैक्षिक योग्यता – SSC MTS 2024 भर्ती के लिए आपके हाई स्कूल का मार्कशीट आपके होना चाइये तभी आप इस फॉर्म को भर सकते है अन्यथा नहीं।

आयु सीमा – इस बार SSC MTS 2024 भर्ती के लिए आपकी आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।

  • ATS के लिए 18 – 25 आपकी उम्र होनी चाहिए।
  • हवलदार के लिए 18 – 27 आपकी उम्र होनी चाहिए।
  • OBC के लिए तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • SC और ST के लिए आपको 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

SSC MTS 2024 के लिए आपकी शारीरिक प्रक्रिया

SSC MTS 2024 के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पास करना होगा उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट पास करना होगा और उसके बाद आपको फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट पास करना होगा तभी आपका SSC MTS 2024 के लिए आपका चयन हो पायेगा।

  • हवलदार पद के लिए पुरुष की अधिकतम उचाई 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • हवलदार पद के लिए महिला की अधिकतम उचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • इस पद के लिए महिला का वजन कम से कम 48 किलो का होना चाहिए।
  • इस पद के लिए पुरुष का सीना 81 सेंटीमीटर होना चाहिए और फूलने के बाद 5 सेंटीमीटर फुलाव अलग से होना चाहिए।

इस बार की भर्ती परीक्षा में पुरुष को 15 मिनट में 1600 मीटर की रेस को पार करना होगा और महिला को 20 मिनट में 1 किलोमीटर की रेस को पार करना होगा।

SSC MTS 2024 Fees

इस फॉर्म को भरने के लिए जनरल , ओबीसी और EWS के लोगो को केवल 100 रूपए देने होंगे वही SC , ST और महिला के लिए फॉर्म भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

Leave a Comment