Shikhar Dhawan Retirement : शिखर धवन ने लिया क्रिकेट से सन्यास
Shikhar Dhawan Retirement भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार और दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया है और शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वीडियो के माध्यम से साँझा किया है
शिखर धवन का उम्र अभी मात्र 38 साल है और शिखर धवन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और उस वीडियो में शिखर धवन कहते है की –
मै अपने क्रिकेट के सफर को समाप्त कर रहा हु और मै अपने साथ भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मेंबर्स की यादे ले जा रहा हु और अभी तक क्रिकेट जगत से मुझे जितना भी प्यार मिला उसके लिए मै सभी का आभार व्यक्त करता हु धन्यवाद : जय हिन्द
शिखर धवन का यह वीडियो 1 मिनट 17 सेकंड का है इस वीडियो में शिखर धवन कहते है की आज मै ऐसे मोड़ पर हु जहा से यदि मै अपने पीछे की जिंदगी की तरफ देखता हु तो मुझे केवल यादे ही नजर आती है और यदि मै आगे देखता हु तो पूरी दुनिया नजर आती है
जब मै छोटा था तो यही सोचता रहता था की मै भी एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम में खेलूंगा और भारत का नाम रोशन करूँगा और मेरा ये सपना पूरा हुआ और इसके लिए मुझे जितने भी लोगो ने सपोर्ट किया है
Shikhar Dhawan Retirement उन सभी लोगो को मै कितना भी शुक्रिया कहु कम है सबसे पहले मै अपने परिवार का शुक्रिया करता हु जो की मुझे शुरू से ही कभी भी क्रिकेट खेलने से मुझे मना नहीं किया और मुझे क्रिकेट का सारा सामान मुझे लाकर दिया और मुझे सपोर्ट किया यदि मेरे घरवाले मुझे सपोर्ट नहीं करते तो आज मै क्रिकेट नहीं खेल पाता
और इसके बाद मै अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा , और मदन शर्मा जी का जिन्होंने मुझे क्रिकेट खेलना सिखाया और मुझे खूब सारा सपोर्ट किया मैंने क्रिकेट इन्ही दोनों लोगो की वजह से क्रिकेट सीखा।
शिखर धवन ने अपने इस वीडियो में बताया की टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना यह मेरे जिंदगी का सबसे अहम् हिस्सा था आज मुझे टीम इंडिया का देन है की आज मुझे भारत में इतना सारा प्यार मिल रहा है
शिखर धवन ने बताया की कभी-कभी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरुरी होता है और मै भी अपने जिंदगी का पन्ने पलटने जा रहा हु
यह बात बोलते हुए शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलु क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला सुना दिया।
मेरे लिए सकून है की मै इंडिया के लिए खेला
Shikhar Dhawan Retirement शिखर धवन ने बतया की मैंने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला यह मेरे लिए गर्व की बात है और इसके लिए कितना भी शुक्रिया कहु कम है
सबसे पहले BCCI ( बोर्ड ऑफ क्रिकेट कण्ट्रोल इन इंडिया ) का और DDCA ( दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ) इन्होने ही मुझे इंडिया क्रिकेट टीम में खेलने के लिए मौका दिया .
शिखर धवन का क्रिकेट मैच का रिकॉर्ड
Shikhar Dhawan Retirement भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से जानने वाले शिखर धवन ने अब तक क्रिकेट जगत में 34 टेस्ट मैच खेले है और शिखर धवन ने अब तक 2315 रन बनाये है जिनमे से 7 शतक और 5 अर्धशतक बनाये है और इन सभी मैचों में शिखर धवन का रन रेट 40.61 था।
शिखर धवन ने अब तक 167 वनडे मैच खेले है जिनमे से अब तक 6793 रन बनाये है और इनमे से 17 शतक और 39 अर्धशतक बनाये है और इन सभी मैचों में शिखर धवन का रन रेट 44.11 का रन एवरेज था।
और इसके साथ ही शिखर धवन ने 68 T20 मैच खेले है जिनमे से केवल 11 अर्धशतक बनाये है। Shikhar Dhawan Retirement