Royal Enfield Guerrilla 450 : Price & Features
Royal Enfield Guerrilla 450 रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में 17 जुलाई 2024 को एक नयी Royal Enfield Guerrilla 450 लांच की है , और रॉयल एनफील्ड ने अपने टवीटर के माध्यम से अपने आने वाले इस नए Royal Enfield Guerrilla 450 को बताया है।
Royal Enfield Guerrilla 450 की यदि कीमत की बात करे तो यह भारत में लगभग 2.39 लाख रुपये से शुरू होने वाली है और इसके अलग-अलग वैरिएंट के अलग-अलग कीमत होने वाली है।
Royal Enfield Guerrilla 450 ने अपनी टवीटर के माध्यम से इसकी प्राइस बता दी है जो की आप लोगो को 2.39 से लेकर 2.54 लाख की होने वाली है वही इस Royal Enfield Guerrilla 450 की खास बात ये है की ये आपको लम्बे टूर पर मजेदार राइड का मजा देगी।
इसका दमदार इंजन 40 हार्सपावर के साथ बाजार में आने वाला है जो की बाइक राइडर्स को चलाने में काफी मजा आने वाला है और ये बाइक खास तौर पर बाइक राइडर्स को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।
इस बाइक की यदि सीट की बात करे तो इसकी लम्बी आरामदायक सीट और सस्पेंशन इसे ख़राब सड़को पर भी आपको आरामदायक राइड का अनुभव देगा।
Royal Enfield Guerrilla 450 Price
इसके अलग-अलग वैरिएंट है और इसके कीमत भी अलग-अलग है –
1 Analogue – यदि इसके Analogue वैरिएंट की बात करे तो यह आपको 2.39 लाख रुपये में मिल जाएगी।
2 Dash – यदि इसके Dash वैरिएंट की बात करे तो यह आपको बाजार में 2.49 लाख रुपये में मिल जाएगी।
3 Flash – यदि इसके Flash वैरिएंट की बात करे तो यह आपको बाजार में 2.54 लाख रुपये में मिल जाएगी।
Royal Enfield Guerrilla 450 की यदि बाजार में बिक्री की बात करे तो यह आपको अपने नजदीकी रॉयल एनफील्ड शोरूम में 1 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी और इसमें आप लोगो को 5 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे की स्मोक सिल्वर , प्लाया ब्लैक , येलो रिबन , गोल्ड डीप और ब्रावा ब्लू शामिल होने वाली है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Features
इस नयी गुरिल्ला बाइक में आपको रोडस्टर स्टाइल देखने को मिलेगा जो की इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की बाइक राइडर्स को काफी पसंद आने वाला है जो बाइक राइडर्स को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
और इस रॉयल एनफील्ड गुरीला 450 की वजन की बात करे तो इसका वजन 185 किलोग्राम होने वाला है और कंपनी की हिमालयन बाइक से 11 किलोग्राम हल्की है।
400cc इंजन में अब तक यह कंपनी की दूसरी बाइक होने वाली है और इस बाइक में आपको 17 इंच के टायर लगे है जो लम्बे टूर में आपको आरामदायक देगी और ऑन रोड के साथ-साथ ऑफ़ रोड पर भी यह अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है।
बाइक की गोल हेडलाइट इसके डिज़ाइन को और भी ज्यादा डैशिंग लुक देती है और इस बाइक में आपको गोल TFT डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जिससे की आपको स्पीड और तेल की सटीक जानकारी मिलती रहेगी और इसमें और भी नए फीचर्स दिए गए है जो इस बाइक को और भी ज्यादा आकर्षित करता है।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में आपको नेविगेशन की भी सुविधा मिलेगी जिससे की आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैश है और इसमें आपको गियर शिफ्ट इंडिकेटर की सुविधा भी मिलेगी और यदि इसके पेट्रोल की टंकी की बात करे तो इस रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 11 लीटर का पेट्रोल टंकी मिलने वाला है।
इंजन और पावर
इस नए रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की इंजन की बात करे तो इसमें आपको 452cc , के साथ सिंगल सिलिंडर मिलने वाला है , और इसके पावर की बात करे तो इस रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में आप लोगो को 40PS मिलेगा और इसमें टॉर्क आप लोगो को 40NM मिलने वाला है और यदि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की गियरबॉक्स की बात करे तो आप लोगो को इसमें 6 स्पीड मिलने वाला है।
सेफ्टी फीचर्स
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में ड्यूल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है जो की आपको उच्चतम ब्रेकिंग सुविधा प्रदान करने में सक्षम है और इसके फ्रंट टायर में 310mm हयड्रोलिक डिसब्रेक और रियर में आप को 270mm वैंटीलेटेड डिस्क ब्रेक मिलने वाला है और यदि आप इस बाइक को चला रहे है और अचानक से ब्रेक लगाते है तो यह बाइक न तो फिसलेगी और न ही गिरेगी और इस कंपनी का दावा है की यह बाइक आपको निराश नहीं होने देगी चाहे राश्ता कैसा भी हो।