Redmi Note 13 5G | Price & Specifications

Redmi Note 13 5G | Price & Specifications

Redmi Note 13 5G अभी हाल ही में रेडमी ने एक नया फ़ोन लांच किया है जिसका फीचर्स बहुत ही शानदार है जो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

Xiaomi Malaysia
Pic Credit – Xiaomi Malaysia on Twitter Account

Redmi Note 13 5G Features

Redmi Note 13 5G का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 है और इसमें दो सिम लगाने का स्थान दिया गया है और इसके कलर की बात करे तो आप Redmi Note 13 5G में ब्लैक , डायमंड , ब्लू ,और सिल्वर कलर के मोबाइल मिल जायेंगे।

Redmi Note 13 5G Camera

Redmi Note 13 5G के यदि प्राइमरी कैमरा का बात करे तो यह 108 ( f/1.75 ) +2 मेगापिक्सेल विथ फ़्लैश लाइट के साथ दिया गया है और इसके फ्रंट कैमरा 13 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। Redmi Note 13 5G

Felix
Pic Credit – Felix on Twitter Account

Redmi Note 13 5G के वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो 1080P@30fps / 720P@30fps का है जो की इसमें डिसलार क्वालिटी दिया गया है जो आपके वीडियो रिकॉर्डिंग को बहुत ही अच्छा क्वालिटी देता है।

Redmi Note 13 5G Storage

यदि Redmi Note 13 5G की स्टोरेज की बात करे तो इसका स्टोरेज आपको 128GB तक मिलता है और साथ में इसका रैम 6GB तक मिलता है यदि आप चाहे तो इस मोबाइल में अलग से एक मेमोरी कार्ड लगा सकते है , यदि आप चाहे तो इसका स्टोरेज 1TB तक बढ़ा सकते है।

Xiaomi UAE
Pic Credit – Xiaomi UAE on Twitter Account

Redmi Note 13 5G Release Date

Redmi Note 13 5G का रिलीज़ डेट 9 जुलाई 2024 है।

Redmi Note 13 5G Dimensions

Redmi Note 13 5G यदि इस मोबाइल की डाइमेंशन्स की बात करे तो यह 168.6*76.28*8.18 mm होने वाला है और इसका भार की बात करे तो यह 193 ग्राम का होने वाला है।

Redmi Note 13 5G Display

  • स्क्रीन साइज – 6.79 इंच
  • टेक्नोलॉजी – IPS LCD
  • स्क्रीन क्वालिटी – 1080*2460 Pixels FHD
  • रिफ्रेश रेट – 120 HZ
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन – कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास

Redmi Note 13 5G Connectivity

Redmi Note 13 5G में आपको जीपीएस ट्रैकर दिया गया है और इसमें ब्लूटूथ , और चार्जिंग के लिए टाइप सी चार्जर दिया गया है जो आपके मोबाइल को बहुत ही कम समय में फुल चार्ज कर देगा।

Redmi Note 13 5G Price

यदि इसके कीमत की बात करे तो आपको दो अलग अलग वैरिएंट में मिलेंगे जिसके कीमत निचे दिए गए है –

  • यदि आप 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी वाला फ़ोन लेते है तो आपको 13,999 रुपये देने होंगे।
  • यदि आप 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल मेमोरी वाला फ़ोन लेते है तो इसके लिए आपको 15,499 रुपये देने होंगे।

Redmi Note 13 5G Battery

Redmi Note 13 5G यदि इस मोबाइल की बैटरी की बात करे तो इसकी बैटरी लम्बी चलने वाली है क्योकि इस मोबाइल की बैटरी आपको 5030mah की मिलने वाली है और साथ ही इसके साथ आपको जो चार्जर दिया जायेगा तो 30W का होने वाला है जो बहुत ही कम समय में आपके मोबाइल की बैटरी को चार्ज कर देगा।

Redmi Note 13 5G में आप लोगो को Snapdragon का 4 जनरेशन मिलने वाला है और साथ ही साथ इसमें आप लोगो को ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा जो आपके मोबाइल चलाने की स्पीड को बढ़ा देगा।

यदि आप मोबाइल में गेम खेलने के शौक़ीन है तो आप लोगो के लिए ये मोबाइल बेस्ट है क्योकि इस मोबाइल में गेम खेलने से आपका मोबाइल हैंग नहीं होगा और न ही किसी तरह से आपको परेशानी होगी।

इस मोबाइल में आपको GPU जो मिलने वाला है उसका नाम है Adreno 613 जो आपके मोबाइल के स्पीड को बेहतर बना देता है जिससे की आपके मोबाइल में किसी भी तरह से कोई भी परेशानी नहीं होगी।

Leave a Comment