Ramgiri Maharaj Statement Full Update live 2024
Ramgiri Maharaj Statement अभी हाल ही में रामगिरि महाराज ने ऐसा क्या कहा की महाराष्ट्र में एक बार फिर से भूचाल आ गया है।
सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज ने अभी हाल ही कुछ दिन पहले अपने प्रवचन में बांग्लादेश में हो रहे हिंसा को लेकर एक बयान दे दिया था उस बयान को कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग मुस्लिम विरोधी बता रहे है
महाराष्ट्र के नाशिक और संभाजी नगर जिले में अभी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और अभी वहा पर धारा 144 लगा दी गयी है जिससे की महाराष्ट्र के नासिक और संभाजी जिले में किसी भी प्रकार का कोई भी हिंसा न हो।
कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग महाराष्ट्र थाने के बाहर घरना पर बैठे है जिससे की सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज के ऊपर मुक़दमा हो सके
और देखते ही देखते उस थाने के बाहर मुस्लिम की इतनी भीड़ जमा हो गयी की थानेदार को सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज के ऊपर मुकदमा करना पड़ा
सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज के ऊपर जब से मुक़दमा हुआ है तब से हिन्दू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है , हिन्दू संगठनों ने कहा की जो बाते सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज ने कहा है वो सही है
हिन्दू संगठनों ने कहा की यदि सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज की कही बात हो कोई भी मुस्लिम गलत साबित कर दे।
रामगिरि महाराज का बयान
Ramgiri Maharaj Statement सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज 16 अगस्त 2024 को एक प्रवचन के दौरान बांग्लादेश में हो रहे हिंसा के ऊपर एक बयान दिया था , सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज ने कहा की मेरे इस बयान में कही गयी बाते गलत नहीं है।
सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज ने कहा की यदि मेरी कही गयी बाते कोई भी मुस्लिम गलत साबित कर दे तो मै अपनी वाणी को वापस ले लूंगा।
मुस्लिम समुदायों ने सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज को गिरफ्तारी की मांग तेज हो रही है और अभी महाराष्ट्र में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है
वही हिन्दू संगठनों ने दावा किया है की यदि सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज को कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा और यदि सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज को पुलिस थाने भी जाना पड़ा तो महाराष्ट्र के लिए ठीक नहीं होगा।
सरला द्वीप के मथाधीश रामगिरि महाराज ने कहा की सबसे पहले मुस्लिम लोग मेरे 16 अगस्त 2024 का पूरा वीडियो देखे यदि उस दौरान मैंने कोई गलत शब्द बोला हो तो मेरे उस गलत वाक्य को सही साबित करे।
Ramgiri Maharaj Statement हिन्दू संगठनों ने रामगिरि महाराज के साथ है यदि रामगिरि महाराज को कुछ हुआ तो इस बार महाराष्ट्र में बवाल होना निश्चित है पूरा हिन्दू समाज रामगिरि महाराज के साथ है .
AIMIM के इम्तियाज जलील का बयान
Ramgiri Maharaj Statement इम्तियाज जलील अपने पुरे टीम के साथ मुंबई रवाना हो गए है और अपने पुरे टीम के साथ मुंबई हाईवे पर घरना दे रहे है और इम्तियाज जलील का कहना है की जल्द से जल्द रामगिरि महाराज को गिरफ्तार किया जाये नहीं तो ये हमारी पुरे टीम के लोग यहाँ से हटने वाले नहीं है।
अभी इम्तियाज जलील के जितने भी लोग है सब लोग सड़क पर घरने पर बैठे हुए है और इम्तियाज जलील के समर्थन में बैठे है
इसके साथ ही इम्तियाज जलील ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से अनुरोध कर रहे है की यही रामगिरि महाराज को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो अभी और भी लोग इस रैली में शामिल होंगे
रामगिरि महाराज के चाहने वालो का बयान
Ramgiri Maharaj Statement रामगिरि महाराज के चाहने वालो की कमी नहीं है रामगिरि महाराज के चाहने वालो का कहना है की यदि रामगिरि महाराज को गिरफ्तार किया जाता है तो मुंबई में स्थिति बहुत ही भयानक होगी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती
क्योकि रामगिरि महाराज ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं बोला है जिससे की रामगिरि महाराज को गिरफ्तार किया जाये यदि कोई भी रामगिरि महाराज के दिए गए बयान को गलत साबित कर दे तो रामगिरि महाराज खुद ही पुलिस स्टेशन में जायेंगे
लेकिन रामगिरि महाराज को लेकर मुंबई में या रामगिरि महाराज के आवास पर किसी भी प्रकार से कोई भी आगजनी या हमला किया जाता है तो उस हमले के बाद जो होगा उसकी कल्पना इम्तियाज जलील भी नहीं कर सकता है।
मुंबई पुलिस के कड़े इंतजाम मुंबई हाइवे पर
इम्तियाज जलील के पार्टी के सभी लोग और रैली में आये सभी लोग मुंबई हाईवे पर मौजूद है इस हाईवे पर पुलिस प्रशाशन के लोग मौजूद है और पुलिस प्रशाशन के पास भारी मात्रा में पानी की टंकी , आश्रु गैस और हथियार मौजूद है Ramgiri Maharaj Statement
मुंबई पुलिस का कहना है की यदि कोई भी मुंबई हाईवे पर मौजूद पुलिस बैरिकेड को तोड़ता है तो पुलिस की ओर से उचित कार्यवाही करने का आदेश मिल चूका है और इन उपद्रवियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी यदि कोई भी यहाँ पर कानून व्यवस्था ख़राब करने की कोसिस करता है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई हाइवे पर पुलिस बल के साथ-साथ वहा पर भारी मात्रा में सेना के जवान को भी तैनात कर दिया है यदि कोई भी मुंबई हाईवे पर किसी भी तरह से पथराव करता है या उपद्रव करने की कोसिस भी करता है
तो सेना के जवान तुरंत ही उचित इलाज कर देंगे क्योकि सेना के जवान को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तरफ से आदेश मिल चूका है की आप लोगो को जो भी उचित लगे वो कार्य करे लेकिन मुंबई हाईवे पर किसी भी प्रकार से किसी भी तरह का पथराव या हमला नहीं होना चाहिए। Ramgiri Maharaj Statement