Rajesh Rawani Jharkhand Truck Driver Income : Lifestyle

Rajesh Rawani Jharkhand Truck Driver Income : Lifestyle

Rajesh Rawani Jharkhand Truck Driver झारखण्ड के एक ट्रक ड्राइवर ने इंटरनेट पर वीडियो बनाकर आज महीने के 5 से 10 लाख महीने के कमाते है।

राजेश रवानी 20 साल से ट्रक चला रहे है और आज तक इतना पैसा नहीं कमा पाए की अपना घर बना सके और ट्रक की ड्राइवरी की वजह से जो उनको सैलरी मिलता था उसी से राजेश रवानी अपने घर का पालन पोषण किया करते थे

Rajesh Rawani Jharkhand Truck Driver फिर राजेश रवानी ने अपनी निजी जिंदगी को कैमरे में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगे और लोगो को उनका वीडियो अच्छा लगने लगा जिससे की राजेश रवानी का सोशल मीडिया अकाउंट मोनेटाइज हो गया

और आज के समय में राजेश रवानी फेसबुक पेज , इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब की मदत से आज महीने के 5 से 10 लाख रुपये कमाते है और इसी दौरान सोशल मीडिया पर प्रमोशन करके भी अच्छा पैसा कमा रहे है।

राजेश रवानी को खाना बनाना पसंद था और ट्रक ड्राइविंग करते समय जब भी उनको टाइम मिलता था तो अपना खाना बनाते समय अपना वीडियो बना लेते थे

उस वीडियो में राजेश रवानी बताते थे की आज मेरा यहाँ की ट्रिप है और अभी मैँ यहाँ पे रुका हु और आज खाने में ये बन रहा है और ये कैसे बनांते है चलिए इस वीडियो में बताते है आपको .

पिता की राह पर चलते हुए मैंने भी ट्रक ड्राइवर का पेशा चुना

Rajesh Rawani Jharkhand Truck Driver एक इंटरव्यू के दौरान राजेश रवानी ने बताया की मेरे पिता जी भी ट्रक चलाते थे और उसी से अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे इसीलिए मैंने भी ट्रक ड्राइवर को चुना

राजेश रवानी ने बताया की बचपन में मेरा आर्थिक स्थिति ठीक नहीं था जिससे की मेरे पिता ने ट्रक ड्राइवर की नौकरी को चुना और मै आज अपने पिता की नौकरी को चुन लिया।

राजेश रवानी ने पहली बार वीडियो कब बनाया था

Rajesh Rawani Jharkhand Truck Driver राजेश रवानी ने बताया की लम्बे सफर के दौरान मै खुद ही खाना बनाया करता था और इसी वजह से मुझे सफलता मिली।

एक बार जब मै खाना बना रहा था तो मेरे बेटे ने खाना बनाते समय पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिया और उस वीडियो को बहुत सारा प्यार मिला और उस पोस्ट के कमेंट किया गया था की

Rajesh Rawani Jharkhand Truck Driver अब आप अगली बार खाना बनाये थे कृपया अपना चेहरे दिखाए ताकि आपके बारे में पता चल सके , इस कमेंट को पढ़ने के बाद राजेश रवानी ने अपना एक फिर से वीडियो बनाया और उस वीडियो में अपना चेहरे दिखाया

और वह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ उस वीडियो को एक ही दिन में 4.5 लाख से ज्याद व्यूज मिल गए थे फिर उसके बाद राजेश रवानी ने लगातार अपना खाने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे

और उनके यूट्यूब चैनल का नाम आर राजेश व्लॉगस है जिस पर 1.87 मिलियन से जयादा सब्सक्राइबर है जिससे की राजेश रवानी आज महीने के 5 से 10 लाख महीने के कमाते है।

Leave a Comment