POCO Pad 5G Price in India : Features , Launched Date & Discount

POCO Pad 5G Price in India : Features , Launched Date & Discount

POCO Pad 5G Price in India पोको पैड 5G Redmi Pad Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन है और ये हैंडसेट में आपको Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 मिलने वाला है

और इसके साथ ही आपको इस टेबलेट में 14 बेस्ड Hyper OS मिलता है और इस टेबलेट में आपको 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है।

POCO Pad 5G टेबलेट में आपको Cobalt Blue और Pistachio ग्रीन यही दो कलर में यह टेबलेट आने वाला है और इसके साथ ही POCO Pad 5G इस टेबलेट का डिज़ाइन स्टाइलिश है जो लोगो को काफी पसंद आएगा।

POCO Pad 5G के फीचर्स

1 – डिस्प्ले : POCO Pad 5G में 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और यह डिस्प्ले 2K रेज़लूशन को सपोर्ट करता है डिस्प्ले 120Hz के साथ गोरिल्ला गिलास के लेश है।

2 – प्रोसेसर और स्टोरेज – इस टेबलेट में Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है और इसमें आपको 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज दिया गया है और इसके अलावा इस टेबलेट की स्टोरेज को 1.5 TB तक बढ़ाया जा सकता है और यह टेबलेट एंड्राइड 14 पर आधारित Xiaomi Hyper OS सिस्टम पर काम करता है।

3 – कैमरा – POCO Pad 5G में आपको 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है और इसमें फ़्लैश लाइट की भी सुविधा दी गयी है।

4 – बैटरी और चार्जिंग – POCO Pad 5G टेबलेट में आपलोगो को 10,000mah की बैटरी दी गयी है और इसके साथ ही 33W का USB Type C सबसे फ़ास्ट चार्जिंग चार्जर दिया गया है और इस टेबलेट IP52 रेटिंग के साथ आता है इसकी वजह से यह टेबलेट को गन्दगी और पानी से बचाता है।

POCO Pad 5G Price in India

1 – POCO Pad 5G में यदि आप 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला लेते है तो इसके लिए आपको 19,999 रुपये देने होंगे।

2 – POCO Pad 5G में यदि आप 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला लेते है तो इसके लिए आपको 25,999 रुपये देने होंगे।

POCO Pad 5G Launched Date & Discount

POCO Pad 5G की पहली बार 27 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जायेगा और इसकी पहली ” 27 अगस्त 2024 ” सेल उसी दिन दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। POCO Pad 5G Price in India

POCO Pad 5G Price in India
POCO Pad 5G Price in India

POCO Pad 5G की पहली सेल पर आपको 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसमे से बैंक डिस्काउंट 3000 और स्टूडेंट डिस्काउंट 1000 है और यह डिस्काउंट पहली सेल पर मिलेगा।

Leave a Comment