NEET Exams Results 2024 | परीक्षा में कथित गड़बड़ी का मामला सुप्रीम कोर्ट पंहुचा , रद्द करने की मांग
NEET Exams Results 2024 इस बार NEET 2024 की परीक्षा में काफी गड़बड़ी हुई है और ये मामला ख़त्म होने का नाम ही नहीं हो रहा है आप को बता के ये मामला इस बार सुप्रीम कोर्ट जा पंहुचा है।
NEET Exams Results 2024 की परीक्षा हुए 3 दिन बीत गया है लेकिन छात्रों में भ्रम आज भी भरा हुआ है बच्चो के ये समझ नहीं आ रहा है की NTA ने जो परीक्षा के रिजल्ट बताये है वो गलत है की सही।
बच्चो को ये समझ नहीं आ रहा है की NTA द्वारा बातये गए रिजल्ट को सही माने की फिर से परीक्षा की तैयारी में जुड़ जाये।
NEET Exams Results 2024 में 67 छात्रों ने टॉप किया है इनमे से कुछ छात्र ऐसे है जो की 720 में से 720 अंक मिले है इससे पहले कभी भी इतनी संख्या में एक भी छात्र टॉप नहीं किया था।
2021 में टोटल पास किये गए छात्रों की संख्या 3 थी ज्यादातर देखा गया है की एक या दो छात्र ही टॉप कर पाते है परन्तु इस बार 2024 में टोटल पास हुए छात्रों की संख्या 67 है। NEET Exams Results 2024
एक ही सवाल के दो सही सही जवाब
आपको बता दे की इस बार 2024 में हुए परीक्षा में फिजिक्स के एक पेपर में इतनी बड़ी गलती हुई है की एक ही सवाल के दो दो सह जवाब दे दिए गए है और तो और NTA ने इस बार 2024 में दोनों ही जवाबो को सही माना है।
NCERT की नई किताब से चैप्टर के हिसाब से उसी जवाब को सही कहा गया है , इस एग्जाम में मल्टीप्ल चॉइस आंसर होते है तो क्या इसी कारण से इतने बच्चे टॉप कर पाए।
एक ही परीक्षा केंद्र से आठ-आठ टॉपर
NTA के आंसर पर एक सवाल खड़ा हो गया है हरियाणा के झज्जर नमक गांव में हुए परीक्षा में आठ -आठ टॉपर कैसे पास हो गए है , यह खबर आते ही हरियाणा के जींद में एडिशनल कमिसनर के पास कुछ बच्चो के पिता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है ,
और जांच की अपील की है , इस मामले में डा० कृष्णा शर्मा का कहना है की NTA को अधिकार ही नहीं है ग्रेस मार्क देने का , कुछ बच्चो का कहना है की मेरे इतने कम नंबर कैसे आ सकते है फिर से मेरी कॉपी जांच की जाये।
कांग्रेस ने की जांच कराने की मांग
कांग्रेस की नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में टवीट करके कहा है की NEET 2024 की परीक्षा पुन किया जाये।
NEET 2024 का शुरू से ही विरोध कर रहे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने सभी राज्य सरकारों से इसी बहाने अपील भी कर दी है उनक कहना है की NEET 2024 के परीक्षा के खिलाफ लोग आवाज उठाये और फिर से परीक्षा करने की मांग करे।
NEET Exams Results 2024 इस परीक्षा के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है , कानपूर में छात्रों ने विरोध किया और कानपूर के काकादेव कोचिंग मंडी में भी छात्रों ने विरोध किया।
बिहार झारखण्ड में पकडे गए पेपर के मास्टरमाइंड
पटना पुलिस को 5 मई को हुई NEET परीक्षा में गड़बड़ी मिली थी , पुलिस की झारखण्ड नंबर की डस्टर कार में मौजद लोगो की जानकारी मिली थी और ये लोग परीक्षा केंद्र के आसपास मंडरा रहे थे।
तभी पुलिस ने डस्टर कार को पकड़ा और और डस्टर कार में से पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया , पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सिकंदर यादवेन्दु , अखिलेश कुमार और बिट्टू कुमार बताया , और पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कार में चार लोगो की एडमिट कार्ड है और इन चार कैंडिडेट ने हमसे बात करके NEET की परीक्षा में पास कराने को कहा था।
सिकंदर ने संजीव सिंह रॉकी , नितीश , अमित और आनंद का नाम लिया था और सिकंदर ने बताया की ये लोग भी हमारे गैंग के सदस्य है , आपको बता दे की नितीश पहले भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ था लेकिन नितीश को कोर्ट ने मार्च में चार दिन में ही जमानत मिल गई थी
महाराष्ट्र में दो शिक्षक गिरफ्तार
बिहार और झारखण्ड के बाद महाराष्ट्र का कनेक्शन भी सामने आया है , ATS ने महाराष्ट्र के लातूर से दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है ,ATS को संदेह है की दोनों शिक्षक NEET पेपर मामले के शामिल है।
NEET Exams Results 2024 सिर्फ संदेह के आधार पर ATS ने इन दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार किया है दोनों शिक्षकों को शनिवार की रात को हिरासत में लिया गया है , और उनसे पूछताछ जारी है।
ATS द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला है की ये दोनों शिक्षक लातूर में अपना निजी कोचिंग संस्था चलाते है , वही ATS ने यह भी बताया की आरोपी शिक्षकों में से एक शिक्षक लातूर और दूसरा शिक्षक सोलापुर में कार्यरत बताया जा रहा है और शिक्षकों के नाम संजय तुकाराम जाधव और जलील उमरखान पठान है और ये दोनों शिक्षक जिला परिषद स्कूल में शिक्षक है।
उत्तरप्रदेश में रवि अली गिरोह गिरफ्तार
NEET Exams Results 2024 पेपर लीक मामले में उत्तरप्रदेश स्पेशल टास्क फाॅर्स ने रवि अली गिरोह को गिरफ्तार किया है , रवि अली ग्रेटर नॉएडा के निमका गांव का रहने वाला है। NEET Exams Results 2024
पुलिस की कड़ी पूछताछ से पता चला है की ये गिरोह अलग अलग राज्यों में पेपर लीक कराकर अच्छा पैसा कमा रहे थे ,उसकी कार्यप्रणाली में कथित तौर पर ” सॉल्वर गैंग ” नामक नेटवर्क के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हल किये गए प्रश्न अपलोड करना शामिल है।
अली को 2012 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया था , बिहार पुलिस ने राज्य के बाहर भी अपनी जांच का बिस्तार करते हुए एक स्टूडेंट और एक सहयोगिओ सहित पेपर लीक मामले से जुड़े कई लोगो को गिरफ्तार किया था। NEET Exams Results 2024
उनसे पूछताछ के दौरान अली के साथ इनके सम्बन्ध सामने आये है , जिसके बाद आखिरकार यूपी पुलिस ने इसे पकड़ लिया।
वर्ष 2007 में अली के परिवार ने उसे मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए उसे कोटा भेजा था , 2012 में उसने परीक्षा पास कर ली और PGI रोहतक में दाखिला ले लिया लेकिन चौथे साल में अली की परीक्षा पास नहीं हुआ।
अधिकारियो ने कहा की तब तक वह एग्जाम माफिया के संपर्क में आ चूका है और वह अन्य उम्मीदवारों के स्थान पर परीक्षा में बैठता था , उसने लीक पेपरों को छात्रों के बिच प्रसारित करने में भी अहम् भूमिका निभानी शुरू कर दी थी।
अली और सिकंदर का सम्बन्ध
NEET Exams Results 2024 अली गिरोह के सदस्यों ने बिहार में सिकंदर और संजीव को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये थे , अली गिरोह के रवि अली का नाम पहले भी कई परीक्षा के पेपर लीक कराने में नाम सामने आ चूका है।
वो फ़िलहाल ऐसे ही एक मामले में मेरठ की जेल में अपनी सजा काट रहा है , उस पर आरोप है की उसने उत्तरप्रदेश कुछ समय पहले हुए कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक करवाया था , और परीक्षा से एक दिन पहले इस प्रश्न पत्र को सॉल्वर गैंग तक पहुंचाया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपिओ ने झारखण्ड के राश्ते बिहार तक ये प्रश्न पत्र पहुचाये थे। NEET Exams Results 2024
पेपर लीक मामले में कैसे मिलेगा सजा
NEET Exams Results 2024 शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और नौकरियों में भर्ती के लिए होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक कराने के मामले में देश में शुक्रवार को पेपर लीक कानून लागु कर दिया गया है।
पेपर लीक कानून इसी साल फरवरी में पारित हुआ था , सरकार ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है , इसे लोक परीक्षा कानून 2024 ( Public Examination ACT 2024 ) नाम दिया है। NEET Exams Results 2024
इसके लागु होने के बाद सार्वजानिक परीक्षा में अनुचित साधनो का उपयोग करके पेपर लीक कराने के समबन्ध में कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे तीन या पांच साल की सजा और 10 लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है।
आपको बता दे की इस तरह का अपराध करने पर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान है , इस कानून से पहले परीक्षाओ से पहले ऐसे कोई भी क़ानूनी प्रक्रिया नहीं थी।