Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update बिहार से बहुत ही बड़ी खबर आ रही है की विकासशील इंसान पार्टी ( VIP ) के अध्यक्ष मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी अपने निजी घर में जो दरभंगा के बिरोल में घनश्यामपुर थाना के स्थित उनका घर था।

News India
Pic Credit – News India on Twitter Account

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update जीतन साहनी के दो बेटे और एक बेटियां है , और बिहार की पिछली गठबंधन सरकार में मंत्री रहे मुकेश साहनी खुद अपने व्यापार की वजह से मुंबई में रहते है और मुकेश साहनी के भाई भी अपने गांव बिरोल में कभी कभी ही आते है और मुकेश साहनी की बहन की शादी हो गई है और वो अपने पति के साथ मुम्बई ही रहती है।

ऐसे में जीतन साहनी अपने गांव बिरोल में अकेले रहते थे और जीतन साहनी सोमवार की रात को भी अकेले अपने घर में सोये थे तभी उनके घर में किसी अज्ञात सख्स के द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी जाती है।

NDTV India
Pic Credit – NDTV India on Twitter Account

पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता के इस हत्या से पूरा बिहार के लोग हैरान है और खासतर पर मल्लाह जो की मुकेश साहनी के पिता ने अपने समुदाय के लोगो के लिए जो काम किया है उसे कोई भी भूल नहीं सकता।

Brajesh Yadav
Pic Credit – Brajesh Yadav on Twitter Account

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update मुकेश साहनी का कहना है की मेरे पिता का इस तरह से निर्मम हत्या करना मुझे विस्वास ही नहीं हो रहा है क्योकि मेरे पिता जी ने कभी किसी का बुरा नहीं किया है , मेरे पिता जी हमेशा गांव की मदत करने में सबसे पहले आते थे और हमारे पिता जी की इस तरह से निर्मम हत्या करना बहुत कष्टदायक है।

मुकेश साहनी ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा की मेरे पिता जी को जिसने भी मारा है मै सरकार से विनती करता हु की मेरे पिता जी की हत्यारो को जल्द से जल्द ढूंढा जाये , और वे हत्यारो से पूछे की ये हत्या किसके कहने पर की है , मै इसके पीछे हत्यारो को नहीं छोडूंगा।

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update मुकेश साहनी के पिता की निर्मम हत्या इस तरह से हुई है की अपराधी जीतन साहनी के पेट के अंदर के अंगो को बाहर निकाल दिया था , और जब मंगलवार को सुबह उनकी लाश बिस्तर पर पड़ी मिली तो वहा के स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचना दिया।

वारदात के बाद जब ये समाचार पुरे गांव में फ़ैल गई तो सब गांव वाले जीतन साहनी के घर के बाहर आ गए और वहा के राजनैतिक पार्टी के लोग भी आने लगे और अभी फ़िलहाल मुकेश साहनी मुंबई में है जो बहुत ही जल्द अपने गांव में उपस्थित होंगे।

SDPO मनीष चंद्र चौधरी ने बताया की यह हत्या का मामला है , जीतन साहनी अपने घर में सो रहे थे और चोरी के नियत से घर में घुसे अपराधी को माना करने पर और हल्ला करने पर अपराधी धारदार हथियार से उनपर हमला कर देते है जिससे की उसी समय जीतन साहनी की हत्या हो जाती है।

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update मुकेश साहनी जब 19 साल के थे तो मुकेश साहनी ने अपना घर छोड़ दिया और मुंबई चले गए जब मुकेश साहनी अपने घर से निकले थे तो उस समय मुकेश साहनी के पास कुछ नहीं था और मुकेश साहनी मुंबई पहुंचकर अपने दम पर मेहनत किया और आज इस मुकाम पर पहुंच गए है।

मुकेश साहनी बिहार की राजनीती में सक्रिय हुए और अपने आप सन ऑफ़ मल्लाह के नाम से सम्बोधन करने लगे और और फ़िलहाल अभी मुकेश साहनी की पार्टी महागठबंधन सरकार के साथ है , इस लोकसभा चुनाव में उनके तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वो तीनो उम्मीदवार जीत नहीं पाए।

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update मुंबई में मुकेश साहनी की कंपनी है जो मुकेश फिल्म मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीवी के सेट बनाने का काम करती है मुकेश साहनी का जन्म 31 मार्च 1981 को हुआ था

मुकेश साहनी के पिता की हत्या का मुख्य आरोपी काजिम गिरफ्तार

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी के पिता का हत्या का पता आख़िरकार बिहार पुलिस ने इसका पता लगा लिया और अभी हाल ही में बिहार पुलिस ने इसका खुलासा भी कर दिया है।

बिहार पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी की हत्या दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना के अंतर्गत जीतन साहनी का मुख्य आरोपी काजिम अंसारी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Mukesh Sahni Father Murder Case डीजीपी आर एस भटी के निर्देश के अनुसार एक पुलिस की जांच टीम बनायीं गई थी और इस टीम ने पता लगाया की पूरा मामला पैसो के लेन-देन का है और काजिम अंसारी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

जीतन साहनी की हत्या का पूरा मामला

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update दरभंगा एसएसपी ने बताया की हत्या का मुख्य आरोपी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के अफजल टोला , सुपौल बाजार निवासी सफीक अंसारी का पुत्र काजिम अंसारी ( जिसका उम्र लगभग 40 ) है , उन्होंने इस पुरे मामला का खुलासा करते हुए बताया की काजिम अंसारी का एक कपडे का दुकान था लेकिन पैसो की कमी की वजह से वह दुकान बन्द करना पड़ा जिस वजह से काजिम अंसारी बेरोजगार हो गया था।

Mukesh Sahni Father Murder Case काजिम अंसारी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह काबुल करते हुए कहा की मैंने जीतन साहनी को 2022 में तीन किश्त में 1.50 लाख रुपये दिए थे और जीतन साहनी ने 4% मासिक ब्याज की दर से अपनी जमीन मुझे गिरवी रखी थी कर्ज लेने के बाद जीतन साहनी मेरा रुपये लौटने में असमर्थ था।

2023 में इसने जीतन साहनी को ब्याज का 50 हजार रूपया दिया , जीतन साहनी के द्वारा बाकि के पैसो को लौटाने के लिए काजिम अंसारी , जीतन साहनी पर दवाव बना रहा था। Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update

12 जुलाई को काजिम अंसारी और इसके एक साथी मो० सितारे उर्फ़ छेदी जीतन साहनी से ब्याज की रकम को कम करके उधार पैसो का हिसाब करने और जमीन वापस करने के लिए जीतन साहनी के घर पर गए थे , लेकिन बात चित के दौरान दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई और कोई बात नहीं बनी इस बात की पुष्टि मो० सितारे और जीतन साहनी के भतीजे प्रमोद साहनी ने की।

Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update इसी दौरान कोई रास्ता समझ में न आने पर काजिम अंसारी ने अपने कुछ मित्रो के साथ जीतन साहनी से अपने पैसे और जीतन साहनी के पास रखे लोन के कागज और जमीन के कागज को चुराने का प्लान बनाया।

घटना की रात काजिम अंसारी ने करीब जीतन साहनी के घर के बाहर से चकर काटने लगा जो की जीतन साहनी के घर के पास में लगे CCTV कैमरा में काजिम अंसारी का वीडियो आ गया।

उसी समय जीतन साहनी के घर से सभी लोग चले गए तो रात्रि के 11 बजे के बाद काजिम अंसारी और उसके मित्रो ने जीतन साहनी के घर के पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश किया और उस दरवाजा में अंदर का लॉक नहीं लगा है।

Mukesh Sahni Father Murder Case जब काजिम अंसारी और उसके दोस्त जब जीतन साहनी के घर में घुस गए तब उन लोगो ने जीतन साहनी को नींद से उठाकर अपने लोन के कागज और जमीन के कागज मांगने लगा लेकिन जीतन साहनी ने वो कागज नहीं दिया काजिम अंसारी ने जीतन साहनी को बहुत ही धमकाया और डराया परन्तु जीतन साहनी नहीं डरे और काजिम अंसारी को कागज देने से मना कर दिया।

इसी बात पर काजिम अंसारी ने जीतन साहनी पर चाकू से हमला कर दिया और काजिम अंसारी के लोगो ने जीतन साहनी के हाथ और पैर पकड़ रखे थे जिससे की जीतन साहनी हिल न सके और किसी को बुला ना सके।

जब काजिम अंसारी ने जीतन साहनी की हत्या कर दी तब काजिम अंसारी ने जीतन साहनी के घर में एक आलमारी देखी और उस आलमारी की चाभी काजिम अंसारी ने हर जगह खोजा परन्तु उस आलमारी का चाभी कही भी नहीं मिला तब काजिम अंसारी और उसके दोस्तों ने उस आलमारी को घर के पीछे एक पानी वाली गढ़े में फेक दिया जिससे की उस आलमारी के अंदर के जितने भी कागज हो पानी में मिलने की वजह से गल जाये।

Mukesh Sahni Father Murder Case काजिम अंसारी जब जीतन साहनी की हत्या करके घर पर आया तो अपने कपडे को धो दिया था जिससे की खून के निशान मिट जाये परन्तु फॉरेंसिक टीम ने ब्लड के सैंपल ले लिए और जीतन साहनी के ब्लड से मिलान करने लगे जिससे की काजिम अंसारी पर लगे ब्लड से यह साफ़ हो गया की यह ब्लड जीतन साहनी का है।

और फॉरेंसिक टीम ने काजिम अंसारी के नाख़ून से भी ब्लड सैंपल ले लिए और इसको भी मिलान करने लगे और इससे भी स्पष्ट हो गया की काजिम अंसारी के नाख़ून पर लगे ब्लड जीतन साहनी का है।

मुकेश साहनी ने बताया की पुलिस जांच पर भरोसा नहीं

Mukesh Sahni Father Murder Case विकाशील पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने बताया की मुझे पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है और मुकेश साहनी ने राष्ट्रीय महासचिव , और पूर्व आईपीएस अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति के नेतृत्व में बिहार के पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी से मुकेश साहनी मिले और उन्हें एक आवेदन पत्र दिया।

जीतन साहनी के भतीजे पवन साहनी द्वारा लिखे आवेदन पत्र में कहा गया है की इस हत्या मामले में पुलिस द्वारा मीडिया में दिए गए बयान से दिशा भटकाने की आशंका है आवेदन में कई बार सवाल उठाए गए है और इस आवेदन में कहा गया है की अनुसंधान अभी तक अत्यंत ही प्रारंभिक स्थिति में है।

मीडिया में 10 जुलाई की रात्रि का CCTV फुटेज को चलाया जा रहा है जिसमे बताया जा रहा है की करीब 10 से 15 लोग जीतन साहनी के घर के बाहर लाठी डंडे के साथ खड़े है।

Mukesh Sahni Father Murder Case इन लोगो की पहचान कर इनसे पूछताछ की गई है , आवेदन के जरिये यह सवाल उठाया गया है की मीडिया में कुछ कागजात दिखाए जा रहे है , क्या ये कागजात तालाब से बरामद आलमारी के अंदर से मिले है ? अगर हा तो यह किसने दिया और देने वाले का क्या मकसद था , इसका मकसद कही सही दिशा निर्देश को भटकाने की योजना तो नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए।

और मुकेश साहनी ने यह भी बताया की यदि ये कागजात उस आलमारी से मिले है तो फिर इन्हे कौन और किस कारण से मीडिया को दे रहा है ? इसकी जांच होनी चाहिए। Mukesh Sahni Father Murder Case

अभी तक पुलिस के अनुसार एक ही अपराधी पकड़ा गया है और अपराध में किये गए हथियारों का अभी तक पता नहीं चल पाया है इसकी भी जांच होनी चाहिए।

Mukesh Sahni Father Murder Case मुकेश साहनी ने बताया की मेरे पिता जीतन साहनी की हत्या का खुलासा इतना जल्दी नहीं हो सकता है इसके पीछे कौन लोग है और उनकी मंशा क्या है इसका सही से जांच होना चाहिए क्योकि पैसो की लेन-देन का मामला नहीं है मै बिहार पुलिस से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हु की इसकी सही से जांच कीजिये।

About FAQs : Mukesh Sahni Father Murder Case Full Update

Q 1 – जीतन साहनी कौन है?

जीतन साहनी निषाद समुदाय के प्रमुख नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री है।

Leave a Comment