Maharashtra band Full Update Live in this Video

Maharashtra band Full Update Live in this Video

Maharashtra band Full Update महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए दो छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बदसुलूकी मामले में 24 अगस्त को महाराष्ट्र को बंद करने का ऐलान किया गया है।

महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए इस शर्मनाक हरकत से पूरा महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरा देश शर्मशार है लोगो में काफी ज्यादा आक्रोश है की अब तक महाराष्ट्र के बदलापुर जिले के कुलगाव में स्थित ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था ” नामक स्कूल में दोषियों को अभी तक सजा क्यों नहीं दी गयी

इन दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए आज 24 अगस्त को पूरा महाराष्ट्र बंद करने का ऐलान किया गया है ताकि बदलापुर में हुए इस शर्मशार हरकत करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे की आगे से कोई भी ऐसी गलती करने का सोचे भी नहीं।

Maharashtra band Full Update महाराष्ट्र के बदलापुर जिले में स्थित ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था “ में दोषी पाए जाने वाले अक्षय शिंदे को अब तक कोर्ट में पेश कर सजा क्यों नहीं दी गयी

महाराष्ट्र के लोगो में इसी बात का आक्रोश है की जल्द से जल्द अक्षय शिंदे को जल्द से जल्द सजा मिले और दो छोटी-छोटी बच्चियों के साथ न्याय हो सके।

जाने पूरा मामला

Maharashtra band Full Update महाराष्ट्र के बादलपुर जिले में स्थित एक स्कूल ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था ” है जिसमे अक्षय शिंदे सफाईकर्मी का काम करता था

Maharashtra band Full Update
Maharashtra band Full Update

अभी हाल ही में अक्षय शिंदे उस स्कूल में पढ़ने वाली दो छोटी-छोटी बच्चिये जिसमे की एक की उम्र 3 साल और दूसरी की उम 4 साल की है

एक दिन अक्षय शिंदे इन दोनों बच्चियों को उस स्कूल के बाथरूम में जाकर उन दोनों छोटी-छोटी बच्चियों के प्राइवेट पार्ट के साथ गलत हरकत करता है

Maharashtra band Full Update फिर जब ये दोनों बच्चिया अपने घर जाती है तो उसमे से एक बच्ची ने अपने भाई से बोलै की मुझे पेशाब करने में दिक्कत हो रही है और मेरी एक फ्रेंड है जो मेरे साथ उसी स्कूल में पढ़ती है उसे भी ये समस्या हो रहा है

ये बात सुनकर उस बच्ची का भाई उस लड़की के घर पर जाता है और उस लड़की के घर वालो बात बताता है तो उस लड़की के घर वाले भी अपनी बच्ची से पूछे है तो वह बच्ची भी बताती है की हां मुझे भी पेशाब करते समय दिक्कत हो रहा है

अब दोनों बच्चियों के घरवाले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाते है और उस स्कूल पर केस करते है और पुलिस जांच में पाया जाता है की इस घटना के पीछे मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे है

और जब वे दोनों छोटी बच्चियों से पूछा गया की क्या अक्षय शिंदे ही आरोपी है तो उन छोटी बच्चियों ने अक्षय शिंदे का नाम बताया उसके बाद अक्षय शिंदे पर पॉस्को एक्ट के तहत मुक़दमा किया गया

लेकिन अभी तक उन छोटी बच्ची को न्याय नहीं मिल सका बस इसी बात को लेकर महाराष्ट्रः के लोगो में आक्रोश है की जल्द से जल्द उस छोटी बच्ची को न्याय मिल सके

Maharashtra band Full Update अभी कुछ दिन पहले ही इस छोटी सी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए महाराष्ट्र के बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ इकठा करके पूरा बदलापुर रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया

और इसी बिच महाराष्ट्र पुलिस की ओर से इस भीड़ को हटाने के लिए इस भीड़ पर पुलिस से पेट्रोलिंग किया गया और ये भीड़ पुलिस पर ईट और पत्थर से हमला कर दिया गया

महाराष्ट्र बंद के दौरान क्या-क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा

Maharashtra band Full Update महाराष्ट्र बंद के दौरान सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान किया गया है और महाराष्ट्र में कोचिंग संस्था भी बंद रहेगी।

महाराष्ट्र के बदलापुर रेलवे स्टेशन को भी बंद करने का ऐलान किया गया है और महाराष्ट्र के आस पास बस अड्डे और आवगमन के साधन को भी बंद करने का ऐलान किया गया है।

24 अगस्त को महाराष्ट्र में सभी दुकानों को बंद करने का ऐलान किया गया है और इसके साथ ही सभी बड़े मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स को भी बंद करने का ऐलान किया गया है।

महाराष्ट्र बंद के दौरान सभी दवा की दुकान खुली रहेंगी और सभी छोटे और बड़े हॉस्पिटल खुली रहेंगी और एम्बुलेंस सेवा भी बंद नहीं रहेगी और सभी डॉक्टर अपने काम पर नियमित समय पर अपने काम पर जायेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का बयान

Maharashtra band Full Update महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है की बदलापुर में हुए इस शर्मशार कांड में पाए जाने वाले दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाकर उस छोटी सी बच्ची को न्याय दिलाने का काम किया जायेगा

महाराष्ट्र के लोगो से अनुरोध है की आप लोग किसी भी प्रकार का महाराष्ट्र के सड़को पर आक्रमण न करे कृपा करके महाराष्ट्र को साफ़ बनाने का काम करे।

Leave a Comment