Kolkata Nabanna Protest news live : Full Update in this video

Kolkata Nabanna Protest news live : Full Update in this video

Kolkata Nabanna Protest news live कोलकाता में हुए आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल में डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या पुरे भारत देश को हिला कर रख दिया है।

एक बार फिर से कोलकाता ने युवाओ ने डॉक्टर मौमिता देबनाथ के हत्यारो को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए सड़क पर उतर आये है और कोलकाता के सड़क पर एक बार फिर से आंदोलन किया जा रहा है।

इस बिच कोलकाता की सड़को पर दंगे कभी भी हो सकते है इसीलिए ममता बनर्जी ने अपनी सुरक्षा में कड़ी पुलिस फाॅर्स की की मदत से अपने आप को प्रोर्टेस्ट करके रखा है

इसके अलावा ममता बनर्जी की सुरक्षा में लड़ाकू बल , हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड , रैपिड एक्शन फाॅर्स , और भी बहुत भारी मात्रा में वाटर कैनन टैंक के साथ ममता बनर्जी के घर के बाहर तैनात किये गए है

अभी बंगाल की स्थिति ठीक नहीं है हर जगह पर युवाओ में आक्रोश दिखने को मिल रहा है , और सबका यही कहना है की जल्द से जल्द अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।

45, 000 से अधिक पुलिस फाॅर्स कहा-कहा तैनात है

1 – सबसे ज्यादा पुलिस फाॅर्स आर जी कर मेडिकल कॉलेज के आस पास मौजूद है क्योकि इसी हॉस्पिटल में डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या की गयी थी।

2 – इस घटना में दोषी पाए जाने वाले आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस फाॅर्स तैनात है क्योकि संदीप घोष पर पहले भी इस घटना को लेकर उन पर हमला हो चूका है।

3 – डॉक्टर मौमिता देबनाथ के निर्मम हत्या करने वाला संजय रॉय के घर के बाहर पुलिस तैनात है और संजय रॉय ने पुलिस और कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

4 – कोलकाता के हावड़ा ब्रिज और संवेदनशील इलाके में पुलिस फाॅर्स मौजूद है क्योकि कोलकाता में किसी भी प्रकार से कोई भी हिंसा न हो।

5 – कोलकाता के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर और ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है जिससे की ममता बनर्जी को किसी भी प्रकार से कोई भी हमला न कर सके।

6 – कोलकाता की पुलिस कमिशनर और कई बड़े अधिकारियो ने कोलकाता ब्रिज और हुगली ब्रिज की जिम्मेदारी सम्भाली है जिससे की इस ब्रिज पर कोई भी हमला न हो सके।

कोलकाता के छात्रों की क्या है मांग

Kolkata Nabanna Protest news live कोलकाता में हुए डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या को इतने दिन हो गए लेकिन अभी तक दोषियों को कड़ी सजा क्यों नहीं दी गयी , इसी बात को लेकर युवाओ में आक्रोश है।

कोलकाता के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग उठ रही है क्योकि ममता बनर्जी की सरकार अभी तक दोषियों को कड़ी सजा दिलाने में नाकाम साबित हो रही है

Kolkata Nabanna Protest news live इसी मांग को लेकर छात्रो ने पश्चिम बंगाल सचिवालय नबन्ना तक विरोध मार्च की रैली निकालकर अपना आक्रोश जाहिर किया है , अब एक बार फिर से ममता बनर्जी की कुर्सी खतरे में दिखाई दे रही है।

कोलकाता के किन स्थानों पर दंगा हुआ

Kolkata Nabanna Protest news live कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर युवाओ ने रैली निकाला था लेकिन इस रैली का अनुमति पुलिस की ओर से नहीं दिया गया था जिसकी वजह से हावड़ा ब्रिज पर मौजूद लोगो को पुलिस ने लाठी चार्ज करके उनको पकड़ लिया गया है

ये भीड़ इतनी ज्यादा संख्या में थी की पुलिस फाॅर्स को वाटर टैंक यूज़ करना पड़ा और उसके बाद उपद्रविओ पर आसु गैस के गोले भी दागे गए उसके बाद इस भीड़ पर नियंत्रण किया गया। Kolkata Nabanna Protest news live

UGC नेट परीक्षा के कारण कोलकाता की स्थिति

Kolkata Nabanna Protest news live आज कोलकाता में दिन 27 अगस्त 2024 को यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया गया रहा है जहा पर इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कई शहर से छात्र आये हुए है और ये छात्रों की संख्या हजारो में है

कोलकाता पुलिस प्रशाशन की ओर से परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है क्योकि इन छात्रों का परीक्षा सही से हो जाये और परीक्षा ख़त्म होने के बाद ये छात्र सही सलामत अपने घर वापस पहुंच जाये पुलिस का दावा है की इन छात्रों को परीक्षा देने और घर वापस जाते समय किसी भी प्रकार से कोई भी परेशानी नहीं होगी।

इतनी बड़ी संख्या में कोलकाता में यूजीसी नेट परीक्षा में आये हुए छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है। Kolkata Nabanna Protest news live

लेकिन छात्रों की परीक्षा के दौरान कोई भी समस्या नहीं हुई और छात्र अपना परीक्षा अच्छे से देकर अपने घर सकुशल लौट गए और इंडिया टीवी के माध्यम से छात्रों से पूछा गया की पेपर कैसा गया तो छात्रों ने बताया की परीक्षा अच्छा हुआ है और किसी भी तरह से कोलकाता में परेशानी नहीं हुई है। Kolkata Nabanna Protest news live

Leave a Comment