Kolkata Doctor Rape & Murder Case Full Update Live

Table of Contents

Kolkata Doctor Rape & Murder Case Full Update Live

Kolkata Doctor Rape Case कोलकाता में अभी हाल ही में 8 अगस्त 2024 की रात को एक लेडी डॉक्टर के साथ रेप की घटना सामने आयी है इस घटना से पूरा कोलकाता के लोग नींदा कर रहे है

Punishment Of Rape
Kolkata Doctor Rape Case

8 अगस्त की रात को मौमिता देबनाथ प्रतिदिन की तरह अपनी ड्यूटी कर रही थी , उसी रात को कुछ दरिंदो ने मौमिता देबनाथ के साथ जबरदस्ती रेप करके उसको जान से मार दिया

मौमिता देबनाथ अभी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन विभाग में MD 2nd year की छात्र थी , मौमिता देबनाथ अपनी पढाई के साथ-साथ कोलकाता में स्थित R G Kar Hospital में काम भी करती थी Kolkata Doctor Rape Case

मौमिता देबनाथ ने 8 अगस्त 2024 की रात 12 बजे के बाद अपने दोस्तों के साथ लंच किया और उसके बाद मौमिता देबनाथ प्रतिदिन की तरह अपनी काम में लग गयी

Kolkata Doctor Rape Case
Kolkata Doctor Rape Case

और 9 अगस्त 2024 को मौमिता देबनाथ का मृत शरीर मिलता है और फिर अस्पताल में भगदड़ मच जाती है Kolkata Doctor Rape Case

जब मौमिता देबनाथ के घरवालों को मौमिता देबनाथ की मृत होने की सुचना मिलती है तो मौमिता देबनाथ का पूरा परिवार सदमे में आ जाता है और उस हॉस्पिटल में जाता है जहा पर मौमिता देबनाथ काम करती थी

लेकिन वहा के डॉक्टर द्वारा मौमिता देबनाथ के मृत शरीर को मौमिता के परिवार को देने के इंकार कर देते है इस बात से नाराज होकर मौमिता देबनाथ के घरवाले उस हॉस्पिटल के बाहर पूरा भीड़ इक्क्ठा कर देते है

Moumita Debnath
Moumita Debnath

और देखते ही देखते पूरा भीड़ उस हॉस्पिटल को घेर लेता है और उस हॉस्पिटल में तोड़ फोड़ करने लगता है और जब तोड़ फोड़ करने के पश्चात जब मौमिता देबनाथ का मृत शरीर मिलता है

तो मौमिता देबनाथ का परिवार मौमिता देबनाथ के मृत शरीर को पोस्टमार्टम करने के लिए चला जाता है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दौरान मौमिता देबनाथ के घरवालों को पता चलता है की

मौमिता देबनाथ के साथ गैंग रेप हुआ है और उसके बाद मौमिता देबनाथ की हत्या हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी पता चलता है की मौमिता देबनाथ के गुप्तांग में मानव शरीर का 150 ग्राम वीर्य मिलता है

जब ये मामला कोलकाता पुलिस नहीं सुलझा पायी तो अंत में इस केस में सीबीआई को आना पड़ा और इस केस में सीबीआई ने अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति संजय रॉय को ही गिरफ्तार कर पाया है

और अभी इस मामले में कई लोगो के शामिल होने की सम्भावना है इस बात को कोई भी नकार नहीं सकता है। Kolkata Doctor Rape Case

मौमिता देबनाथ की मौत पर पूरा कोलकाता के डॉक्टर पर सवाल खड़ा कर दिया है और जो छात्र मेडिकल की तैयारी कर रहे थे वे सभी लोग अब सड़क पर उतर आये है

यदि जल्द से जल्द मौमिता देबनाथ के साथ जो हुआ उसका न्याय नहीं मिला तो कोलकाता को जाम कर दिया जायेगा।

मौमिता देबनाथ के पिता का बयान

कोलकाता सरकार द्वारा मौमिता देबनाथ के पिता से मुलाकात की और कहा की मौमिता देबनाथ के साथ जो हुआ उससे पूरा कोलकाता दुखी है और मौमिता देबनाथ के साथ जो कुछ भी हुआ उसमे पाए जाने वाले दोषियो को बक्शा नहीं जायेगा

कोलकाता सरकार द्वारा मौमिता देबनाथ के पिता को मुआवजा देने गयी थी लेकिन मौमिता देबनाथ के पिता ने कहा की यदि आपके दिए हुए पैसे मै रख ले रहा हु तो मेरी बेटी कभी भी मुझे माफ़ नहीं करेगी

मौमिता देबनाथ के पिता ने कोलकाता सरकार से कहा की मुझे ये पैसे नहीं चाहिए बल्कि मुझे मेरी बेटी के साथ जो हुआ उसमे जो भी लोग हो उसको जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए

तभी मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी , बस आपसे इतना ही चाहता हु। Kolkata Doctor Rape Case

मौमिता देबनाथ के पिता ने मीडिया को इंटरव्यू में कहा की कोलकाता सरकार द्वारा जो मुझे पैसे मिल रहे थे वो पैसे मैंने ठुकरा दिए है आप सभी मीडिया लोग से अनुरोध है की मेरी बेटी को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की कृपा करे।

मौमिता देबनाथ केस सीबीआई का बयान

Kolkata Doctor Rape Case कोलकाता पुलिस इस केस को सुलझाने में असफल रही तभी इस केस में सीबीआई को आना पड़ा

सीबीआई ने मौमिता देबनाथ केस में संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया है और अभी बाकि लोगो की गिरफ़्तारी होना बाकि है।

मीडिया के सामने सीबीआई की टीम ने कहा की मै जल्द से जल्द मौमिता देबनाथ की हत्या में शामिल हुए लोगो को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाकर उसके साथ न्याय करने के बाद ही हमारी पूरी सीबीआई की टीम कोलकाता से बाहर जाएगी

डॉक्टर की तैयारी कर रहे छात्रों का बयान

Kolkata Doctor Rape Case सोशल मीडिया पर #justiceformoumitadebnath का छात्र ट्रेंड चला रहे ताकि जल्द से जल्द मौमिता देबनाथ की हुई मौत में शामिल होने वाले लोगो को जल्द से जल्द सजा मिली

कोलकाता के लोगो का कहना है की मौमिता देबनाथ की हत्या में शामिल होने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि कोई भी ऐसी गलती करने का सोचे भी नहीं।

कोलकाता के युवा हर जगह सड़क पर कैंडल मार्च निकाल रहे है और उन लोगो का कहना है की जल्द से जल्द मौमिता देबनाथ को न्याय मिले तभी ये आंदोलन ख़त्म होगा।

Kolkata Doctor Rape Case कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के रेप और उसके बाद उस महिला डॉक्टर की क्रूर हत्या से छात्रों में गुस्सा कम होने का नाम नहीं हो रहा है

और अभी हाल ही में कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अब इंडियन मेडिकल एसोशिएशन का साथ भी मिल गया है और इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए देश भर में डॉक्टर इस घटना का विरोध कर रहे है

इस निर्मम हत्या को लेकर देश भर के डॉक्टरी की तैयारी कर रहे छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और सबका यही कहना है की दोषियों को जल्द से जल्द सजा देकर डॉक्टर मौमिता देबनाथ को न्याय दिया जाये

और जब तक डॉक्टर मौमिता देबनाथ को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कोई भी डॉक्टर अपने क्लिनिक या हॉस्पिटल ने नहीं जायेगा और ये मुहीम तब तक जारी रहेगी जब तक डॉक्टर मौमिता देबनाथ को न्याय नहीं मिल जाता। Kolkata Doctor Rape Case

मौमिता देबनाथ मामले में ममता बनर्जी का बयान

Kolkata Doctor Rape Case कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है की मौमिता देबनाथ मामले में जो भी दोषी होगा उसको छोड़ा नहीं जायेगा और मौमिता देबनाथ को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा

ममता बनर्जी सीबीआई से जल्द से जल्द इंसाफ करने के लिए मोलाली इलाके से धर्मतल्ला तक पैदल मार्च करेंगी और ममता बनर्जी ने सीबीआई से कहा की जल्द से जल्द मौमिता देबनाथ को न्याय मिले।

क्या लगेगा बंगाल में राष्टपति शासन

Kolkata Doctor Rape Case कोलकाता में हुए डॉक्टर मौमिता देबनाथ हत्या मामले में बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के ऊपर भी आरोप लग रहा है

NDTV के एक दिए इंटरव्यू में पश्चिम बंगाल के राजयपाल सीवी आनन्द ने ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल खड़े किये है सीवी आनन्द का कहना है की यदि ममता बनर्जी की सरकार डॉक्टर मौमिता देबनाथ की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द सजा नहीं दिला पा रही है

ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए , डॉक्टर मौमिता देबनाथ की हत्या को लेकर बंगाल की राजनीती में सियासी भूचाल आ गया है।

डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में हाई कोर्ट का रिपोर्ट

Kolkata Doctor Rape Case कोलकाता के R G Kar Hospital में हुए डॉक्टर मौमिता देबनाथ हत्या मामले में कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को घेरे में लिया है

कोलकाता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को 20 अगस्त तक हलफनामा दाखिल करने को कहा है और कोलकाता हाई कोर्ट में डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस की मामले की सुनवाई 21 अगस्त को करेगा।

कोलकाता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा की यह घटना नींदा पूर्ण है यदि इस घटना का कोलकाता पुलिस और सीबीआई इस मामले में लिप्त हुए दोषी को नहीं पकड़ पा रहे है तो

कोई भी महिला डॉक्टर अब किसी भी हॉस्पिटल में अपनी कार्य को नहीं करेगी इससे देश पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा।

कौन है डॉक्टर संदीप घोष ?

Kolkata Doctor Rape Case कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल है।Kolkata Doctor Rape Case

डॉक्टर संदीप घोष को उनके सहयोगियों ने बहुत भ्रष्ट व्यक्ति के नाम से सम्बोधित किया है और संदीप घोष डॉक्टर मौमिता देबनाथ हत्या मामले में गहन जांच के दायरे में आ गए है

संदीप घोष ने कोलकाता हाई कोर्ट से अपनी लिए सुरक्षा की मांग की है। Kolkata Doctor Rape Case

संदीप घोष ने अपने वकील से बताया की 14 और 15 अगस्त की रात को बहुत सारे लोगो ने मेरे घर को घेर लिया और मेरे घर को आग लगाने की कोशिस की।

लेकिन बाद में संदीप घोष को आर जी कर मेडिकल कॉलेज से हटाकर चितरंजन नेशनल मेडिकल का प्रिंसिपल बना दिया गया था जिससे की कोलकाता के छात्रों में गुस्सा था

Kolkata Doctor Rape Case कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हाई कोर्ट के जस्टिस राजश्री भारद्वाज ने शुक्रवार को संदीप घोष की याचिका पर कोई भी आदेश नहीं दिया है।

सीबीआई द्वारा संदीप घोष से पूछे गए सवाल

  • इस घटना की जानकारी आपको कब मिली
  • आप कितने बजे हॉस्पिटल में गए
  • इस घटना की जानकारी आपको सबसे पहले किसने दी
  • आपने हॉस्पिटल प्रशाशन से इस मामले में शिकायत पुलिस में क्यों नहीं की
  • ट्रैनिंग करने वाली महिला डॉक्टर और पुरुष डॉक्टर की शिफ्ट कैसे लगती है
  • ट्रेनिंग करने वाली डॉक्टर की शिफ्ट कौन तय करता है
  • क्या पीड़िता ने आपको पहले कोई भी शिकायत की थी
  • सेमिनार हाल का दरवाजा हमेशा खुला रहता है
  • सेमिनार हाल का चाभी किसके पास होता है
  • इस हादसे के बाद सेमिनार हाल के पास कंसट्रक्शन का काम किसके कहने पर शुरू हुआ
  • पीड़ित परिवार को किसने बताया की पीड़िता ने आत्महत्या की है
  • संजय रॉय को आप कब से जानते है और कैसे जानते है
  • क्या इस हॉस्पिटल में संजय रॉय पुलिस की वर्दी में घूमता था
  • इस हॉस्पिटल में कोई भी सख्स बिना किसी मर्जी के किसी भी वार्ड में जा सकता है क्या
  • क्या संजय रॉय इस हॉस्पिटल में मरीजों की भर्ती करवाता था
  • आर जी कर मेडिकल कॉलेज के छात्र आपको लेकर इतने गुस्से में क्यों है
  • क्या इस हॉस्पिटल में महिला शिकायत को लेकर पहले भी किसी ने कोई भी सुचना दी थी
  • आपको किन लोगो से खतरा है की आप हाई कोर्ट गए थे
  • आर जी कर मेडिकल कॉलेज के छात्र आपके प्रति इतना गुस्सा क्यों है इस पर आप क्या कहेंगे
  • इस हॉस्पिटल में क्या कोई सिंडिकेट चल रहा था क्या
  • इस घटना के बाद आप अपने पद से इस्तीफा क्यों दिए Kolkata Doctor Rape Case
  • आपको इस्तीफे के बाद तुरंत आपको कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज का चीफ किसने बनाया

इन सभी सवालो का जवाब सीबीआई आर जी कर मेडिकल कॉलेज के चीफ और प्रिंसिपल द्वारा पूछे गए है। Kolkata Doctor Rape Case

Kolkata Doctor Rape Case सीबीआई द्वारा सबसे अहम सवाल ये है की इस हॉस्पिटल के हाल में रेनोवेशन का काम क्यों शुरू हुआ और इतना जल्दी किसके कहने पर किया गया

डॉ मौमिता देबनाथ केस में अब तक जितने भी लोग सीबीआई की गिरफ्त में आये है उस सभी लोगो का साइको एनालिसिस टेस्ट होगा।

डॉ मौमिता देबनाथ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

1 –डॉ मौमिता देबनाथ के साथ अबनॉर्मल सेक्सुअलिटी और जेनाइटल टॉर्चर किया गया था जिससे की डॉ मौमिता देबनाथ के प्राइवेट पार्ट पर गहरा घाव के निशान पाया गया है।

2 – डॉ मौमिता देबनाथ घटना के समय जब चिल्ला रही थी तब उस दौरान डॉ मौमिता देबनाथ के मुँह पर आरोपियों ने मौमिता देबनाथ के नाक , मुँह और गला को दबाकर रखा गया था जिसकी वजह से डॉ मौमिता देबनाथ के गले का थयरॉइड कार्टिलेज टूट गया था

3 – जब डॉ मौमिता देबनाथ घटना के समय वहा से भागने की कोसिस की थी तब उस समय डॉ मौमिता देबनाथ के सर को दिवार से चिपका दिया गया था जिससे की डॉ मौमिता देबनाथ हिल ना सके

उस दौरान डॉ मौमिता देबनाथ के पेट , होठ , हाथो की ऊँगली और बाए पैर पर चोटों के निशान पाए गए है। Kolkata Doctor Rape Case

4 – आरोपियों ने डॉ मौमिता देबनाथ के मुँह पर इतना जोर से मारा की डॉ मौमिता देबनाथ के चश्मे का शीशा टूटकर मौमिता देबनाथ के आँखों में धस गया इसकी वजस से मौमिता के आँखों से खून बहने लगा और इसके अलावा डॉ मौमिता देबनाथ के मुँह और प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बहने लगा था।

5 – डॉ मौमिता देबनाथ से आरोपियों ने अपने आप को छुड़ाने के लिए आरोपियों पर उनके चेहरे पर अपने नाख़ून से हमला किया था जिससे की डॉ मौमिता देबनाथ के नाख़ून पर आरोपियों के चेहरे का त्वचा मौमिता के नाख़ून में आ गए।

क्या होता है साइको एनालिसिस टेस्ट पढ़े पूरी खबर

सीबीआई द्वारा संजय रॉय का अब साइको एनालिसिस टेस्ट किया जायेगा क्योकि अब तक संजय रॉय ने जो भी सवाल के जवाब सीबीआई को दिए है सीबीआई उससे सहमत नहीं है

साइको एनालिसिस टेस्ट के दौरान संजय रॉय को एक वॉइस एनालिसिस करेगी इसका मतलब संजय रॉय से सीबीआई द्वारा कुछ सवाल पूछे जायेंगे यदि संजय रॉय उस सवाल का गलत उतर देता है

तो संजय रॉय का झूठ पकड़ा जायेगा इस परिक्षण को साइक्लाजिकल ऑटोप्सी भी कहा जाता है।

डॉ मौमिता देबनाथ को लेकर देश भर में हड़ताल

Kolkata Doctor Rape Case डॉ मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या को लेकर देश भर के डॉक्टरो में नाराजगी है , यदि डॉ मौमिता देबनाथ के हत्यारो को जल्द से जल्द सजा नहीं दी गयी

तो आने वाले समय में किसी भी हॉस्पिटल में महिला नर्स काम पर नहीं जाएगी यदि ऐसा होता है तो भारत देश में कोई भी हॉस्पिटल नहीं चल पायेगा।

देश भर में अलग-अलग राज्य के डॉक्टर मौमिता देबनाथ की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे है ताकि डॉ मौमिता देबनाथ की आत्मा को शांति मिल सके।

दिल्ली के AIMS हॉस्पिटल में डॉक्टर न हड़ताल कर दिया है दिल्ली के डॉक्टरों का कहना है की जब तक डॉ मौमिता देबनाथ के हत्यारो को कड़ी सजा नहीं मिल जाती तब तक ये हड़ताल जारी रहेगा।

Kolkata Doctor Rape Case दिल्ली के डॉक्टर के अलावा और कई हॉस्पिटल के डॉक्टर भी हड़ताल पर बैठ गए है सबका एक ही अनुरोध है की जल्द से जल्द डॉ मौमिता देबनाथ के हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

आर जी कर हॉस्पिटल में चल रहा था अंगो की तस्करी

Kolkata Doctor Rape Case आर जी कर हॉस्पिटल में डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या को लेकर अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों में बाते हो रही है

अभी हाल ही में एक मीडिया में एक नेता ने बयान दिया की आर जी कर हॉस्पिटल में मानव के अंगो का व्यापार किया जाता है इसीलिए डॉक्टर मौमिता देबनाथ को यह बात पता चली तब डॉक्टर मौमिता देबनाथ ने इस बात को मीडिया के सामने रखना चाहा

लेकिन कुछ लोगो ने डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या कर दी , डॉक्टर मौमिता देबनाथ को यह बात पता था इसीलिए डॉक्टर मौमिता देबनाथ ने यह सब बात को एक ऑडियो में रिकॉर्ड कर लिया था।

Kolkata Doctor Rape Case कुछ राजनैतिक पार्टी के लोग आर जी कर हॉस्पिटल पर सवाल खड़े कर रहे है की इस हॉस्पिटल में मानव अंगो की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती थी

और ये बात डॉक्टर मौमिता देबनाथ को पता चल गयी और उसी हॉस्पिटल के कुछ लोगो ने डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या कर दी क्योकि यदि डॉक्टर मौमिता देबनाथ की हत्या नहीं करते तो हॉस्पिटल में मानव अंगो की तस्करी करने वालो के नाम सामने आ जाते है

और इस मामले में कही न कही ममता बनर्जी की सरकार की शामिल है तभी तो इतने दिन हो गए अभी तक दोषी को सजा नहीं मिल पा रही है और दोषी अभी भी खुले आसमान में घूम रहा है

Kolkata Doctor Rape Case कुछ राजनैतिक पार्टी के नेता लोगो का कहना है की यदि ममता बनर्जी की सरकार मानव अंगो की व्यापार में शामिल नहीं है तो डॉक्टर मौमिता देबनाथ के केस को जल्द से जल्द समाधान करवाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे

जिससे की आगे से कोई भी इस प्रकार का अपराध करने की सोचे भी नहीं।

संदीप घोष के पड़ोसियों ने क्या कहा

Kolkata Doctor Rape Case संदीप घोष को लेकर उसके आस पास में रहने वाले कई लोगो ने कई खुलासे किये है , पड़ोसियों के अनुसार संदीप घोष का बर्ताव ठीक नहीं था।

संदीप घोष अपनी पत्नी के साथ मार पीट करता था , एक बार संदीप घोष ने अपनी पत्नी को इतना मारा की उसकी पत्नी बहुत बुरी तरह से घायल हो गयी थी

तब आस पास के लोगो ने संदीप घोष के पत्नी को हॉस्पिटल में ले जाकर उसका इलाज कराया गया और उसी दौरान दो हफ्ते पहले ही संदीप घोष की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था उस घटना के संदीप घोष की पति की हालत ज्यादा नाजुक हो गयी थी।

Kolkata Doctor Rape Case संदीप घोष के पड़ोसियों ने कहा की उस घटना को कोई भी नहीं भूल सकता है क्योकि उस समय संदीप घोष ने अपनी पत्नी को इतना मारा था की उसकी पत्नी की ऑपरेशन के दौरान को टाके लगे थे

वो सभी ताके टूट गए थे और संदीप घोष की पत्नी की हालत इतनी ख़राब हो गयी थी की उसकी पत्नी के शरीर पर खून ही खून लगा हुआ था।

डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में वकील के नाम

  • तुषार मेहता
  • माधव सिनहाल
  • अर्कज कुमार
  • स्वाति घिल्डियाल
  • M K मरोरिआ

अपराधियों को बचाने वाले वकील के नाम

  • कपिल सिब्बल
  • मेनका गुरुस्वामी
  • संजय बासु
  • आस्था शर्मा
  • श्रीसत्या मोहंती
  • निपुण सक्सेना
  • अंजू थॉमस
  • अपराजिता मरयाणी
  • संजीव कौशिक
  • मांटिका हरयाणी
  • श्रेयस अवस्थी
  • उत्कर्ष प्रताप
  • प्रतिभा यादव
  • लीहजू शिनय कोन्याक
  • रिपुल स्वाति कुमारी
  • लवकेश भम्भाणी
  • अरुणिमा दास
  • देवदीप्त दास
  • अर्चित अदलखा
  • आदित्य राज पांडेय
  • मेहरीन गर्ग
Kolkata Doctor Rape Case
Kolkata Doctor Rape Case

डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में मौमिता देबनाथ के तरफ से केवल पांच वकील है और दूसरी तरफ से 21 वकील है।

बंगाल में तैनात है 45,000 से अधिक पुलिस फाॅर्स

Kolkata Doctor Rape Case आर जी कर हॉस्पिटल में हुए डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या को अभी तक इंसाफ नहीं मिला इसीलिए कोलकाता के छात्रों में आक्रोश भरा हुआ है

और इसी आक्रोश को देखते हुए एक बार फिर से कोलकाता सरकार की ओर से आर जी कर मेडिकल कॉलेज और इस घटना में पाए जाने वाले दोषियों के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस फाॅर्स तैनात है

और इसके साथ ही सभी जगह पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है जिससे की अब कोई भी दंगा करे या किसी भी प्रकार से हिंसा करने की कोसिस करे तो उस व्यक्ति पर कानून के तहत सजा दिलाने का काम ममता बनर्जी की सरकार करेगी।

Leave a Comment