Kathua terror attack : जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा

Kathua terror attack : जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा

Kathua terror attack जम्मूकश्मीर के कठुआ जिले के माचेड़ी इलाके में सोमवार को एक सेना के ट्रक पर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया और इस हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी ( JCO ) समेत पांच जवान वीर गति को शहीद हो गए।

Seema Chauhan
Pic Credit – Seema Chauhan on Twitter Account

अधिकारियो ने न्यूज़ के माध्यम से यह जानकारी दिया की इस आतंकवादी को गांव के कुछ लोग पनाह दिए थे और आतंकवादियों को रुकने और भोजन का इंतजाम भी किया था और साथ ही साथ जरुरत के सामान भी दिए थे।

Kathua terror attack
Kathua terror attack

और सेना के अधिकारी ने कहा की ये आतंकवादी कई दिनों से इसी गांव में छुपे थे और इंतजार में थे की कब सेना की गाड़ी आये और उस गाड़ी पर हमला करे इस हमले के जो लोग भी जिम्मेदार है उसको छोड़ा नहीं जायेगा और इस हमले में आतंकवादी की मदत जिसने भी की है उसको भी छोड़ा नहीं जायेगा।

Kathua terror attack भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की इस घटना की मै कड़ी नींदा करता हु और इस घटना में जो भी सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए है देश उनको कभी नहीं भूल सकता और साथ में यह भी कहा की इस घटना के पीछे जो भी लोग है उसको छोड़ा नहीं जायेगा और जिन लोगो ने मदत किया है उन आतंकवादियों को उसे भी छोड़ा नहीं जायेगा।

और साथ ही भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष ने अपने सैनिको को पूरा आदेश दे दिया है जहा पर आतंकवादी दिखे उनको गोली मार दो और जिसने भी उनको पनाह दिया हो उसको भी छोड़ना मत।

Kathua terror attack अधिकारियो ने बताया की भारतीय सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया और उसके बाद गोलीबारी की।

और साथ ही सेनाध्यक्ष ने यह भी बताया की यह घटना करीब 3:30 बजे के करीब हुई थी जब कठुआ से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनौता गांव के पास मोचड़ी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का गाड़ी चेकिंग पर गस्त लगा रहा था तभी यह हमला किया गया।

Kathua terror attack अधिकारियो ने यह भी बताया की कठुआ जिले के एक महीने के अंदर यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है , सोमवार को हमले से पहले 12 और 13 जून को इसी तरह हमले में दो आतंकवादी भारतीय सेना के सैनिक ने मार दिए थे और उस समय CRPF के एक जवान की जान चली गई थी।

और इस हमले में आतंकवादी हमला करने के बाद जंगल में भाग गए , भारतीय सेना की ओर से अभी भी इन आतंकवादी की खोजबीन जारी है पर अभी तक इन आतंकवादियों का कोई भी सुराग नहीं मिला है परन्तु भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष की ओर से इस आतंकवादियों को मारने का आदेश दे दिया गया है।

सूत्रों से पता चला है की ये आतंकवादी 3 लोग है और ये लोग हथियारों से लेस है और और अभी हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करके आये है और वहा के स्थानीय निवासी ने उस आतंकवादी की मदत की है।

Kathua terror attack पुलिस महानिदेशक RR Swan उधमपुर जिले के बसंतगढ़ से लगे जंगल में ड्रोन से निगरानी कर रहे है क्योकि 28 अप्रैल को एक मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मोहमद शरीफ की मौत हो गई थी तो ऐसा लगता है की आतंकवादी इसी जंगल में छिपे हो सकते है।

और साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा की सीमा पार करने के लिए आतंकवादी इसी भीतरी रास्ते का इस्तेमाल किये थे।

केंद्रीय विज्ञानं एंव प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉक्टर जीतेन्द्र सिंह ने कठुआ में शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने उनके परिवार से कहा की इनके शहीद को बेकार नहीं जाने देंगे इस हमले से जुड़े सभी आतंकवादी को मार दिया जायेगा।

कठुआ के आतंकी हमले में शहीद होने वाले सभी जवान उत्तराखण्ड के रहले वाले थे।

Kathua terror attack उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा की कठुआ हमले में शहीद हुए जवानो की उत्तराखंड कभी नहीं भूलेगा और मै इस कायरता से हुए हमले की कड़ी नींदा करता हु और मै ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने और घायलों की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हु।

कठुआ में हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानो में से दो जवान उत्तराखंड के पौड़ी के रहने वाले थे , और दो जवान टिहरी के और एक जवान रुद्रप्रयाग के निवासी थे , जिनके पार्थिव शरीर आज देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और जहा से सभी पार्थिव शरीर को उनके घरवालों को सौप दिया जायेगा।

Kathua terror attack जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और वहा के विधायक , और वहा के संसद और वह के वर्तमान जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे।

कठुआ हमले में शहीद हुए जवानो के नाम

Manish Prasad
Pic Credit – Manish Prasad on Twitter Account
  • नायब सूबेदार आनंद सिंह ( रुद्रप्रयाग कंडाखाल )
  • हवलदार कमल सिंह ( पौढ़ी गढ़वाल, पिपरी )
  • नायक विनोद सिंह ( टिहरी गढ़वाल , जाखड़ीधार )
  • राइफलमैन अनुज सिंह ( पौढ़ी गढ़वाल , रिखडीखाल )
  • राइफलमैन आदर्श सिंह नेगी ( टिहरी गढ़वाल , पट्टी डागर )

Kathua terror attack कठुआ हमले में शहीद होने वाले जवानो के नाम निम् है।

कठुआ हमले के आतंकवादी को पकड़ने के लिए एक NIA की टीम कठुआ आ गई है और इस टीम को आतंकवादी को मारने का आदेश भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष ने दिया है।

Leave a Comment