Kalki 2898 Box Office 1 Day Collection
Kalki 2898 Box Office 1 Day Collection ये साल 2024 बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर चारो Kalki 2898 का ही चर्चा है।
पहले दिन इस मूवी ने कमाए करीब 100 करोड़
अब तक किसी भी फिल्ल्म ने अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस इतनी ज्यादा कमाई किसी भी फिल्म ने नहीं की है , वही कई अन्य राज्य में जैसे की तेलंगाना , तमिलनाडु , कर्नाटक , इत्यादि इस फिल्म की टिकट बुकिंग की साइट ही क्रैश हो गई , वही इस फिल्म के निर्माता ने लगभग इस मूवी Kalki 2898 को पुरे 20 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बेच दिए है।
पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 ने पहले ही दिन 95.3 करोड के साथ अपना बम्पर ओपनिंग की है , वही कल्कि 2898 ने हिंदी में रिलीज़ हुई कल्कि 2898 से 22.3 करोड , तेलगु में रिलीज़ हुई कल्कि 2898 से 65.8 करोड , तमिल में रिलीज़ हुई कल्कि 2898 4.5 करोड और मलयालम में रिलीज़ हुई कल्कि 2898 2.2 करोड की कमाई कर चुकी है।
दूसरे दिन इस मूवी ने कमाए करीब इतने करोड
इस मूवी ने दूसरे दिन भी लगभग 35.76 करोड कमाए और इसके साथ ही साथ इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 131.06 करोड़ का व्यापार कर लिया है।
अभी और दिन का कलेक्शन आना बाकि है उसके बाद ही बॉक्स ऑफिस का सही हिसाब आ सकता है।
वही इस फिल्म के निर्माता का कहना है ये ये मूवी पुरे 600 करोड के लागत में बनी साइंस फिक्शन पर आधारित है ,
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रभास अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये चार्ज करते है परन्तु इस बार प्रभास ने अपनी आने वाली मूवी Kalki 2898 के लिए अपनी फीस कम की है , इस मूवी में प्रभास ने भैरव का किरदार निभाया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है।
वही इस मूवी की अभिनेत्री ने ( दीपिका पादुकोण ) ने सुमति का किरदार निभाया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण ने Kalki 2898 ने अपना किरदार निभाने के लिए लगभग 20 करोड रुपये चार्ज किये है।
वही इस मूवी में काम करने वाले अमिताभ बच्चन और कमल हसन ने भी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 20 करोड रुपये चार्ज किये है , इस मूवी में अमिताभ बच्चन का किरदार आपको अस्वथामा के रूप में देखने को मिलेगा और अमिताभ बच्चन का किरदार लोगो को काफी पसंद आ रहा है।
वही Kalki 2898 मूवी में कमल हसन एक विलन का किरदार निभा रहे है , कमल हसन का ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी को काफी उत्साहित कर रहा है इस फिल्म के कमल हसन का किरदार सुमति के बच्चे को मरने निकला है जो काफी ज्यादा लोगो को पसंद आ रहा है।
Kalki 2898 को नाग आश्विन ने निर्देशित किया है और उनक कहना है की ये मूवी हिन्दू धार्मिक ग्रंथो को प्रभावित करती है
Kalki 2898 के कलाकारों के नाम
- प्रभास
- अमिताभ बच्चन
- दीपिका पादुकोण
- कमल हसन
- दिशा पाटनी
- ब्रम्हानंदन
- शास्वत चटर्जी
- मालविका नंदन
kalki 2898 को लेकर ” बाहुबली ” और ” RRR ” के डायरेक्टर राजामौली ने भी इस फिल्म का रिव्यु किया और फिल्म के सभी किरदारों को बधाई भी दिया