Jigra Movie Release Date : Full Update in this News
Jigra Movie Release Date जिगरा मूवी में मुख्य किरदार आलिया भट्ट और वेदांग रैना का है आलिया भट्ट ने बताया की अब तक की मेरी सबसे सुपरहिट फिल्म साबित होने वाली है।
जिगरा मूवी की पूरी कहानी
जिगरा मूवी में आलिया भट्ट और वेदांग रैना का मुख्य किरदार है इस मूवी में आलिया भट्ट का भाई का किरदार वेदांग रैना निभा रहे है
इस मूवी में आलिया भट्ट के भाई को विदेश की पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और आलिया भट्ट अपने भाई वेदांग रैना को छुड़ाने के विदेश में पत्रकार बनकर जाती है और अपने भाई को कैसे पुलिस से छुड़ाती है यह सब चीजे इस फिल्म में दिखाया गया है।
जिगरा मूवी में एक भाई और बहन के प्यार को दर्शाती है की कैसे जब भाई को मुसीबत आती है तो एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए क्या कर सकती है और किस हद तक जा सकती है।
जिगरा मूवी में आलिया भट्ट का अभिनय एक हीरो का है , आलिया भट्ट अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और इस मूवी में आलिया भट्ट ने एक बेहतरीन अभिनय किया है।
जिगरा मूवी कब रिलीज़ होगी
जिगरा मूवी 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी , इस रिलीज़ डेट को आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है।
जिगरा मूवी के प्रोडूसर
जिगरा मूवी करन जोहर के फिल्म प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन से रिलीज़ होगी और जिगरा मूवी के प्रोडूसर के नाम निम्न है –
- करन जोहर
- अपूर्व मेहता
- आलिया भट्ट
- साहीन भट्ट
- सोमेन मिश्रा
जिगरा मूवी के डायरेक्टर
जिगरा मूवी के डायरेक्टर बसन बाला है।
जिगरा मूवी में कौन सा सांग फेमस है
जिगरा मूवी में आलिया भट्ट के भाई वेदांग रैना ने एक गाना गाया है जिसका नाम है ” फूलो का तारो का सबका कहना है एक हजारो में मेरी बहना है ” इस गाने को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे है।