IC 814 The Kandahar Hijack Review Full Update in Hindi
IC 814 The Kandahar Hijack Review यह मूवी एक सच्ची घटनाओ पर आधारित है और जब यह घटना भारत में हुआ था तब उस समय पुरे विश्व में ब्रेकिंग न्यूज़ बनी हुई थी।
साल 1999 में IC 814 नामक एक विमान होता है जो की नेपाल से दिल्ली जा रही थी और उस विमान में 176 यात्री सफर कर रहे थे और उसी विमान में पांच आतंकवादी घुस गए थे
और इस विमान को हाईजैक कर लिया था और फिर इस विमान को अमृतसर , लाहौर दुबई होते हुए आखिर में अफगानिस्तान के कंधार नामक एयरपोर्ट पर लैंड करवाए थे
IC 814 The Kandahar Hijack Review अफगानिस्तान के कंधार नामक एयरपोर्ट पर इन पांच आतंकवादियों का पूरा गिरोह था और जैसे ही यह विमान कंधार की एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और भी उस आतंकवादियों के गिरोह के लोग इस विमान में आकर सभी यात्रियों को बंदी बना लेते है
और पुरे 176 यात्रियों को बंदी बनाने के बाद भारत सरकार से अपनी मांग रखते है और भारत सरकार से कहते है की यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गयी तो इस विमान में कोई भी यात्री जिन्दा नहीं बचेगा
इस मूवी में दिखाया गया है की कैसे वो आतंकवादी उस विमान में घुसे थे और किन लोगो ने उन आतंकवादियों की मदत की थी
और इसके बाद इस विमान में मौजूद लोगो के साथ क्या हुआ और भारत की सेना ने क्या एक्शन लिया और किन लोगो को छुड़ाने के लिए ये विमान हाईजैक किया गया था ये सब बाते आपको यह मूवी देखने के बाद पता चलेगा।
इस मूवी में आपको ड्रामा , रोमांस और सस्पेंस से भरपूर आनंद आने वाला है
इस मूवी के कलाकारों के नाम
इस फिल्म में जिन कलाकारों ने अभिनय किया है उन कलाकारों के नाम है –
Ellie Flory Fawcett ( एक न्यूज़ रिपोर्टर है ) , उज्जवल गौरहा ( मेजर मालिक ) , करण देसाई ( सुनील सचदेवा का किरदार निभा रहे है जो इस मूवी में को पायलट है ) , सुनील चोपड़ा ( भोला ) , रेणुका पुरोहित , निखिल अंगरीश , नीरज कश्यप ,
नस्सरूद्दीन शाह , पत्रलेखा पॉल , विजय वर्मा , अनुपम त्रिपाठी , पूजा गौर , अमृता पूरी , पंकज कपूर , दिया मिर्ज़ा , अरविन्द स्वामी ( साउथ एक्टर ) , ख़ुशी भरद्वाज और कुमुद मिश्रा है।
इस मूवी के प्रोडूसर और लेखक
IC 814 The Kandahar Hijack Review अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है , अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दर्शको के दिलो में एक छाप छोड़ कर जायेगा
इस फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा और त्रिशांत श्रीवास्तव ने प्रमोशन के दौरान बताया की इस फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने अभिनय का प्रदर्शन बहुत अच्छा किया है
इस मूवी के प्रोडूसर और लेखक का कहना है की यह मूवी एक सुच घटना पर आधारित है इसीलिए इस मूवी को किसी बड़े स्टारकास्ट की जरुरत नहीं है और इस मूवी को बनाया है अनुभव सिन्हा और त्रिशांत श्रीवास्तव ने।
IC 814 The Kandahar Hijack Release Date
IC 814 The Kandahar Hijack यह मूवी नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त 2024 को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में दिखाए गए सभी सीन अफगानिस्तान के कंधार में शूट किये गए है और इस मूवी के कई सीन विदेशो में भी शूट किये गए है जो इस फिल्म को और भी आकर्षक बना देगा। IC 814 The Kandahar Hijack Review