Hina Khan diagnosed with stage 3 breast cancer
Hina Khan हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को जम्मू-कश्मीर के एक छोटे से गांव में हुआ था , और बचपन से ही हिना खान को अभिनय का शौक था।
Hina Khanने अपने प्राम्भिक शिक्षा अपने गांव से की और उनसे बाद वो दिल्ली चली आई और अपनी आगे की पढाई उन्होंने गुड़गांव के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री हासिल की , और उसके बाद ही हिना खान ने अपना अभिनय टीवी सीरियल में आजमाया।
हिना खान ने केमोथेरोपी इलाज सफल होने के बाद अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो कोई अपनी नयी फोटो शेयर की है।
और हिना खान को पहला टीवी सीरियल में एक अहम् भूमिका का किरदार निभाने का मौका मिला , आपको बता दे की हिना खान का पहला टीवी सीरियल का नाम ” ये रिश्ता क्या कहलाता है ” है।
Hina Khan से इस टीवी सीरियल में बहुत ही अच्छा रोल निभाया उसके बाद हिना खान का किस्मत का पलट गया और एक के बाद टीवी सीरियल का लाइन लग गया और आगे चलकर हिना खान ने ” फियर फैक्टर ” , ” खतरों के खिलाडी ” , ” बिग बॉस सीजन 11 ” में अपना किरदार बखूबी निभाया और खूब सारा दर्शको का प्यार भी मिला।
उसके बाद Hina Khan का किस्मत ही पलट गया हिना खान ने सन 2020 में बॉलीवुड में एंट्री किया और उनकी पहली बॉलीवुड मूवी बनी जिसका नाम ” हैक्ड ” है जो उस समय सिनेमा घरो में सुपरहिट साबित हुई थी।
उसक बाद हिना खान ने वेब स्टोरी में रोल मिला जिसका नाम ‘डैमेज्ड 2’ और ‘अनलॉक’ है और ये वेब स्टोरी उस साल की सबसे ज्यादा सुपरहिट साबित हुई थी।
Hina Khan ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन को बताया की मुझे ब्रैस्ट कैंसर है और उन्होंने ये भी कहा की आप लोग मेरे लिए दुआ कीजिये की मैं जल्द से जल्द ठीक हो जाऊ और फिर से आप सब के बिच टीवी सीरियल में पहले जैसा किरदार निभा सकू।
Hina Khan ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से यह कहा है की मेरा इलाज चल रहा है और मैं जल्दी ही ठीक हो जाउंगी कृपा करके आप लोग सोशल मीडिया पर गलत अफवाह न फैलाये , और उन्होंने ये भी लिखा है की मैं अब पहले से काफी ज्यादा ठीक हु , आप लोग मेरे लिए दुआ कीजिये की मै जल्द से जल्द ठीक हो जाऊ। Hina Khan
सोशल मीडिया के माध्यम से हिना खान को अदा खान , गौहर खान , सृस्टि रोड़े और भी कई कलाकारों द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर कमेंट करके हिना खान को हौसला बढ़ाया है और उन्होंने कहा है की आप जल्दी ही ठीक हो जाएँगी हम सब आपके साथ है।
Brest Cancer
स्तन कैंसर का पहला संकेत स्तन में गाठ या स्तन का मोटा हो जाना महिलाओ में यह लक्षण ब्रैस्ट कैंसर का कारण है।
यदि महिलाये अपनी ब्रैस्ट कैंसर का सही समय पर इलाज नहीं कराती है तो यह उम्र के साथ-साथ बढ़ता जाता है जिससे की आपकी जान भी जा सकती है इसके लिए आप अपनी नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेकर आप अपना उचित इलाज करा लीजिये
महिलाओ के ब्रैस्ट में गाठ क्यों होता है
यदि किसी महिला को मासिक धर्म चक्र के दौरान उनमे हार्मोनल उतार चढाव होते है जिससे की उनके स्तन में गाठ , सूजन और हल्का सा दर्द हो सकता है यदि इसका इसी समय किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेकर सही और उचित इलाज करा लेने से महिलाओं को ये आगे चलकर इस बीमारी का सामना नहीं करना होगा।
स्तन कैंसर का खतरा उम्र के साथ बढ़ता जाता है ज्यादातर मामलो में 50 वर्ष से अधिक औरतो को ये बीमारी होना स्वाभाविक है ,यदि इसका सही समय पर इलाज नहीं कराया जाये तो यह आपके बच्चे पर भी इसका असर हो सकता है।
यदि महिला के एक स्तन में कैंसर हुआ है तो उस महिला के दूसरे स्तन में भी कैंसर हो सकता है अन्यथा उस महिला के किसी भी अन्य भाग में कैंसर हो सकता है और यह कैंसर उम्र के साथ बढ़ता है।
यदि कोई महिला अलकोहल ( शराब ) का सेवन करती है तो उस महिला को ब्रैस्ट कैंसर होने के अवसर बने रहते है , और यदि कोई लड़की गर्भ निरोधक गोलिया खाती है तो उस लड़की को आगे चलकर ब्रैस्ट कैंसर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।
Hina Khan साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री सामंथा ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से हिना खान को सान्त्वना देते हुए कहा की हम आपके साथ है आपको किसी भी चीज की चिंता करने की जरुरत नहीं है।
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने सोशल मीडिया पे हिना खान का स्टोरी शेयर करके हिना खान को सपोर्ट करते हुए अपनी चिंता जताई है और कहा है की आप जल्द से जल्द ठीक होकर पुन बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापस आना है।
अभी हाल ही में हिना खान ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालो को बताया की अब मै पूरी तरह से ठीक हु मेरा केमोथ्रेरोपी ऑपरेशन कामयाब रहा और मै अब जल्द से जल्द आप लोगो के बिच फिर से टीवी सीरियल और फिल्म में नजर आउंगी आप सभी लोगो के सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद।
Hina Khan अभी हाल ही में हिना खान पूरी तरह से ठीक हो चुकी है , और अपने हेल्थ फिटनेस पर ध्यान दे रही है , और हिना खान ने एक्सरसाइज शुरू कर दिया है और अभी हाल ही में हिना खान ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट भी किया है जिसमे हिना खान ने लिखा है की , Hina Khan
मुझे इस शक्ति देने के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया , जब जितने की इच्छा शक्ति हो तो जीत पक्की हो जाती है और खुद से किया वादा अब पूरा कर रही हु जैसा मैंने कहा था अच्छे दिन आते है और उसका फायदा उठाना चाहिए भले ही वो कम हो , इस सफर को मुझे इससे मिली ताकत के लिए यद् रखना चाहिए , न की इसके विपरीत।
Hina Khan अभी हिना खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को बताया की मुझे ब्रैस्ट कैंसर स्टेज 3 हुआ था और मैंने कीमोथेरोपी का सफलता पूर्वक इलाज करा लिया है और अब मै पूरी तरह से ठीक हु और मेरी कीमोथेरोपी की कोर्स पूरा समाप्त हो चूका है और मेरी सर्जरी भी पूरी हो चुकी है।
इस बिच बहुत सारे लोगो ने मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से और कॉल करके मुझे सहानभूति दिया उन लोगो को मै कभी भी नहीं भूल सकती जिन्होंने मुझे मेरे बुरे वक़्त में मेरा साथ दिया था।