Hardik Pandya Biography : Age , Family , & Achievement

Hardik Pandya Biography : Age , Family , & Achievement

Hardik Pandya Biography आपको बता दे की हार्दिक पंड्या का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पंड्या है लेकिन क्रिकेट जगत में कदम रखते ही हार्दिक पंड्या ने अपने नाम को छोटा कर दिया और तब से लोग उन्हें हार्दिक पंड्या के नाम से जानने लगे।

hardikpandya93
Pic Credit – hardikpandya93 on Instagram Account

Hardik Pandya Biography का जन्म 11/10/1993 को सूरत में हुआ था , हार्दिक पंड्या को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत ही शौक था , एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पंड्या ने कहा की यदि मेरे घर वाले मुझे सपोर्ट नहीं करते तो आज मै क्रिकेट नहीं खेल रहा होता बल्कि किसी मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर रहा होता , मुझे पिताजी ने बहुत ही सपोर्ट किया है उनका मै जितना भी शुक्रिया करू कम है।

Hardik Pandya Biography
Hardik Pandya Biography

हार्दिक पंड्या सिर्फ 9 क्लास तक ही पढ़े है उसके बाद हार्दिक पंड्या अपने पिता के व्यापार में लग गए और अपने पिताजी के साथ काम करने लगे और हार्दिक पंड्या का बड़ा भाई भी अपने पिताजी के कारोबार में लगा गए और दोनों भाई अपने पिताजी में कारोबार को आगे बढ़ाने लगे।

क्योकि उस दौरान हार्दिक पंड्या के घर की स्थिति ठीक नहीं थी जिस कारण से हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 9 क्लास तक ही पढाई की।

Hardik Pandya Father Name

hardikpandya93
Pic Credit – hardikpandya93 on Instagram Account

Hardik Pandya के पिताजी का नाम हिमांशु पंड्या है उनके पिताजी एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है उनके पिताजी एक छोटी से कार फाइनेंस का व्यापार करते है जो सूरत में ही स्थित है , उनके इसी स्थिति में अपने बेटो और बेटियों का पालन पोषण किया और अपने बच्चो की हर इच्छा को पूरा किया कभी भी किसी भी चीज के लिए अपने बेटो को माना नहीं किया।

Hardik Pandya Mother Name

hardikpandya93
Pic Credit hardikpandya93 on Instagram Account

हार्दिक पंड्या के माताजी का नाम नलिनी पंड्या है जो बहुत ही मध्यम परिवार से आती है एक इंटरव्यू में हार्दिक पंड्या ने कहा था की मै आज जो भी इस मुकाम पर हु तो इसका सारा श्रेय मेरे माता और पिता को जाता है जिन्होंने मुझे बहुत ही सपोर्ट किया जिससे की मै आज टीम इंडिया के लिए खेल रहा हु। Hardik Pandya Biography

Hardik Pandya Brother Name

हार्दिक पंड्या का एक बड़ा भाई है जिसका नाम क्रुणाल पंड्या है आपको बता दे की क्रुणाल पंड्या भी एक बहुत ही अच्छा क्रिकेटर है जो की घरेलु क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते है और अभी हाल ही में क्रुणाल पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए भी क्रिकेट खेल चुके है।

hardikpandya93
Pic Credit – hardikpandya93 on Instagram Account

और उस खेल में क्रुणाल पंड्या ने एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था परन्तु किसी कारण वश क्रुणाल पंड्या टीम इंडिया के लिए सिलेक्शन नहीं हो पाया लेकिन आईपीएल में क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी जो दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आ रही थी। Hardik Pandya Biography

क्रुणाल पंड्या का शादी पंखुड़ी शर्मा के साथ हुआ है पंखुड़ी शर्मा , क्रुणाल पंड्या को काफी ज्यादा सपोर्ट करती है पंखुड़ी शर्मा , हार्दिक पंड्या की भाभी है जो अपने परिवार को काफी ज्यादा सपोर्ट करती है।

Hardik Pandya Wife Name

hardikpandya93
Pic Credit – hardikpandya93 on Instagram Account

Hardik Pandya Biography हार्दिक पंड्या का विवाह साल 2020 में नतासा स्टैनकोविक से हुआ जो की नतासा स्टैनकोविक एक सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल रह चुकी है और हार्दिक पंड्या और नतासा स्टैनकोविक का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है और अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। Hardik Pandya Biography

hardikpandya93
Pic Credit – hardikpandya93 on Instagram Account

Hardik Pandya Achievement

Hardik Pandya Biography हार्दिक पंड्या ने अपना सबसे पहला क्रिकेट मैच 2013 में बड़ौदा के लिए खेला और इस मैच में हार्दिक पंड्या ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और उस टाइम हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर छा गए।

और उसके बाद हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फील्ड में बैठे सभी क्रिकेट प्रेमियों को अपनी बैटिंग से सबको आकर्षित कर लिया।

उसके बाद हार्दिक पंड्या को 2015 में इंडियन प्रीमियम लीग ( IPL ) में खेलने के लिए आमत्रित किया गया और हार्दिक पंड्या उस क्रिकेट मैच में पहुंचे और इस क्रिकेट मैच में हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ( MI ) ने खरीद लिए और उस क्रिकेट मैच में हार्दिक पंड्या ने अपनी बैटिंग से शॉट लगाकर सबको मनमोहित कर दिया और सबका दिल जित लिया। Hardik Pandya Biography

उसके बाद हार्दिक पंड्या को जनवरी 2016 में T20 मैच खेलने के लिए आमत्रित किया और उस क्रिकेट मैच में हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना था और इस मैच में हार्दिक पंड्या का डेब्यू किया गया और इस मैच में हार्दिक पंड्या ने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीत लिया और इस मैच में बॉलिंग भी हार्दिक पंड्या का बहुत अच्छा था जो दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आया था।

Hardik Pandya Biography हार्दिक पंड्या के शरीर के पीठ के निचले हिस्से पर क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ चोट आयी थी और बाद में हार्दिक पंड्या को अपने पीठ के निचले हिस्से को सर्जरी करवानी पड़ी और फिर जाकर उनके पीठ का दर्द ख़त्म हुआ लेकिन इस दौरान हार्दिक पंड्या ने अपनी क्रिकेट के प्रैक्टिस नहीं छोड़ी।

About FAQs : Hardik Pandya : Age , Biography , Family , & Achievement

Q 1 – हार्दिक पंड्या का जन्म कब और कहा हुआ ?

हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सूरत में हुआ था।

Q 2 – हार्दिक पंड्या के पिताजी का क्या नाम है ?

हार्दिक पंड्या के पिताजी का नाम हिमांशु पंड्या है।

Q 3 – हार्दिक पंड्या के कितने बच्चे है ?

हार्दिक पंड्या के एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है और अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था।

Q 4 – हार्दिक पंड्या का सबसे लम्बा छका कितना है ?

अब तक हार्दिक पंड्या का सबसे लम्बा छका लाग-ऑन की दिशा में लगभग 96 मीटर मारा था।

Leave a Comment