Diabetes in Hindi : कारण, लक्षण, निदान और उपचार
मधुमेह के कारण
Diabetes in Hindi डॉयबिटीज़ एक ऐसी बीमारी है जो हर किसी न किसी को समय के साथ होना एक स्वाभाविक बात है ये बीमारी अक्सर उम्र बढ़ने के साथ बढ़ता जाता है।
मधुमेह एक ऐसी बीमारी जो आपके अग्नाशय ठीक न होने की वजह से आपको मधुमेह की समस्या हो जाता है और ये बीमारी ज्यादा मात्रा में चीनी और मीठा भोजन खाने से होता है।
यदि किसी भी पुरुष या महिला को लगे की मुझे मधुमेह की बीमारी है तो आप तुरंत किसी डॉक्टर के पास आप अपना मधुमेह की जांच करा ले।
यदि आपका मधुमेह लगभग 60 MG/DL से 100 MG/DL के बिच है तो आपको मधुमेह की बीमारी नहीं है , यदि आप खाना खाने के बाद अपना शुगर लेवल की जांच कराते है तो आपका 120 MG/DL से लेकर 140 MG/DL के बिच होना चाहिए यदि इन दोनों के बिच आपका शुगर लेवल है तो आपको मधुमेह की बीमारी नहीं है।
Diabetes in Hindi मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र में हो सकती है यदि इससे बचना है तो आप खाने में मीठा काम खाइये।
मधुमेह के लक्षण
यदि किसी पुरुष या महिला को मधुमेह की समस्या है तो उनको थकान बहुत ही जल्दी हो जाता है जिससे की ये मधुमेह का पहला लक्षण है।
और किसी भी पुरुष या महिला को मधुमेह है तो उसके पेशाब में जलन और पेशाब में बृद्धि होने लगता है , मधुमेह वाले मरीजों को प्यास में बृद्धि और भूख भी भरपूर मात्रा में लगता है।
Diabetes in Hindi मधुमेह वाले मरीजों को घाव भरने में ज्यादा समय लगता है और उनके त्वचा पर काले धब्बे दिखाई देने लगते है और मधुमेह वाले मरीज को हाथ और पैर में अचानक से झुनझुनि से होने लगता है और साथ ही हल्का सा दर्द भी होने लगता है ये मधुमेह के कारण है।
मधुमेह का निदान और घरेलु उपाय
यदि आपको सुगर है तो आप निम्न भोज्य पदार्थ का सेवन कर सकते है –
- चावल
- गेहू का दलिया और वो भी दूध के साथ
- सूजी
- दाल
- संतरा
- नाशपाती
- सेब
- साबुत अनाज
- अलसी के बीज
- मेथी के दाना
Diabetes in Hindi इन चीजों का सेवन करने से आपके मधुमेह जैसी बीमारी में थोड़ा सा आराम मिलता है और यदि इसका सेवन आप प्रतिदिन नियमित रूप से करते है तो आपको मधुमेह जैसी बीमारी से आजीवन राहत मिल सकता है।
वैसे देखा जाये तो मधुमेह का कोई सटीक इलाज नही है बस मधुमेह पर आप कण्ट्रोल कर सकते है और वो भी ऊपर दिए गए भोज्य पदार्थ को अपने खाने में शामिल करके और इसका सेवन से आपको मधुमेह में काफी मात्रा में आराम मिलता है
यदि किसी पुरुष या महिला को मधुमेह जैसी बीमारी है तो उन लोगो को प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए जिससे की उनके कसरत करने से उनके शरीर के गंदे वैक्टीरिआ शरीर से पसीना के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाये।
Diabetes in Hindi यदि किसी को मधुमेह जैसी बीमारी है तो उसे प्रतिदिन नीम के पत्ती को साफ पानी से धोकर खाने से आपको मधुमेह में बहुत ही ज्यादा मात्रा में आराम मिलता है।
यदि आप करेले का जूस और करेले का सब्जी का सेवन करते है तो आपको महुमेह से आपको छुटकारा मिल सकता है , परन्तु इसका सेवन करीब आपको 2 या 3 महीनो तक करना चाहिए और वो भी प्रतिदिन।
About FAQs : Diabetes in Hindi
Q 1 – डॉयबिटीज़ को कैसे रोके ?
यदि आप नियमित व्यायाम करते है तो आपके मधुमेह जैसी बीमारी से जल्द से छुटकारा मिल सकता है।
Q 2 – डॉयबिटीज़ में कौन सा अंग ख़राब होता है ?
डॉयबिटीज़ में आपके शरीर के दिल , किडनी , आँख , और दिमाग ख़राब होता है।
Q 3 – डॉयबिटीज़ कितनी उम्र में होता है ?
डॉयबिटीज़ किसी भी उम्र में हो सकता है।
Q 4 – डॉयबिटीज़ का दूसरा नाम क्या है ?
डॉयबिटीज़ का दूसरा नाम मधुमेह है।
Q 5 – 250 शुगर होने पर क्या करे ?
यदि आपका शुगर लेवल 250 से ऊपर है तो आप तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले और इसका इलाज करवाए।