Border 2 Release Date : बॉर्डर 2 के साथ लौट रहे सनी देओल

Border 2 Release Date : बॉर्डर 2 के साथ लौट रहे सनी देओल

Border 2 Release Date हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का नाम चर्चा में है. 1997 में रिलीज़ हुई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म “बॉर्डर” उस समय सिनेमाघरों में बहुत लोकप्रिय थी।

अभी हाल ही में बॉर्डर के एक्टर सनी देओल और इस फिल्म के निर्माता ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो में कह रहे है की वर्ष 1997 में रिलीज़ हुई बॉर्डर सुपर हिट साबित हुई थी अब उसका अगला पार्ट बॉर्डर 2 बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी।

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ग़दर 2 के बाद अब उनकी अगली आने वाली मूवी बॉर्डर 2 को लेकर अभी से चर्चा का विषय बना हुआ है।

Border 2 Release Date अभी हाल ही में गुरुवार को फिल्म मेकर्स एक वीडियो शेयर किया था उस वीडियो में फिल्म के मेकर्स ने टेक्स्ट भी लिखा है और वीडियो में बैकग्राउंड में सनी देओल की आवाज भी सुनाई देती है।

इस वीडियो में सनी देओल कहते हैं कि 27 साल पहले एक सैनिक ने वादा किया था कि वह वापस आएगा, बस हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने।

1997 में रिलीज़ हुई बॉर्डर मूवी में सुनील शेट्टी , जैकी श्रॉफ , अक्षय खन्ना , सुदेश बेरी , और पुनीत इस्सर , जैसे कलाकारों ने काम किया था , इनके अलावा कुलभूषण खरबंदा , तब्बू , राखी , पूजा भट्ट , और सरबानी मुख्रजी जैसे कलाकार भी अपना किरदार बखूबी निभाया था।

साल 1997 में रिलीज़ हुई बॉर्डर में लोंगेवाला की लड़ाई को काल्पनिक तरीके से दिखाया गया था।

बॉर्डर फिल्म में अनु मलिक ने म्यूजिक दिया था और जावेद अख्तर ने गाने लिखे थे उस समय वर्ष 1997 में वॉर फिल्मो में सबसे सुपर हिट साबित होने पहली फिल्म बन गई थी।

Border 2 Release Date खबर ये है की 1997 में बॉर्डर मूवी को डायरेक्ट करने वाले जे पी दत्ता बॉर्डर 2 को प्रोडूस करेंगे वही उनकी बेटी निधि दत्ता और भूसण कुमार और कृष्ण कुमार को-प्रोडूसर होंगे।

taran adarsh
Pic Credit @taran_adarsh on Twitter Account

बॉर्डर 2 मूवी का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे , इस फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चंदपूरी के किरदार में नजर आएंगे वही दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना भी लीड रोले में नजर आ सकते है हलाकि अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है।

Border 2 Release Date

आपको बता दे Border 2 Release Date का अभी तक कोई भी डेट फिक्स नहीं हुआ है लेकिन Border 2 Release Date का समय लगभग 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने की सम्भावना है।

आपको बता दे की Border 2 Release होते ही सिनेमा घरो में हाउस फुल होने वाला है और यह 2026 का सबसे रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाला मूवी बनने वाला है।

Vayam Bharat
Pic Credit – Vayam Bharat on Twitter Account

इस मूवी में सभी किरदार वही है जो बॉर्डर फिल्म के पहले भाग में थे और तो और सबका रोल भी वही है लेकिन इस बार बॉर्डर 2 में आपको एक नया रोल में आयुष्मान खुराना को देखने को मिल सकता है जो बेहद ही दमदार रोल निभा रहे है।

जब बॉर्डर मूवी 1997 में रिलीज़ हुई थी तब 1997 में सिनेमा घरो में हाउसफुल होने वाली सबसे पहली फिल्म बनी थी।

Border 2 Release Date वही जब सनी देओल की बॉर्डर 2 जब 2026 में रिलीज़ होगी तब सनी देओल के एक्शन से भरपूर उनकी 2026 में जबरदस्त हिट होने वाली होगी इस मूवी में सबका किरदार पहले से काफी नया और नई चीजे देखने को मिल सकता है।

सनी देओल के फैन अभी से बॉर्डर 2 की रिलीज़ डेट को काफी उत्साहित हो रहे है , और अभी से सोशल मीडिया पर सनी देओल के फैन बॉर्डर 2 के हर पोस्ट को शेयर कर बधाई दे रहे है।

Border 2 Release Date बॉर्डर मूवी की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित लोनेवाला में हुई इंडिया और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था उसी पर आधारित बनी है और अभी एक इंटरव्यू में सनी देओल ने खुलासा किया की बहुत जल्द बॉर्डर 2 आने वाला है और इसका शूटिंग चालू है।

और सनी देओल ने यह भी बताया की बॉर्डर 2 मूवी पहले वाले मूवी से और भी ज्यादा खास होने वाला है जो दर्शको को काफी ज्यादा मजा आने वाला है अभी इसका रिलीज़ डेट कोई फिक्स नहीं हुआ है जैसे ही बॉर्डर 2 मूवी की रिलीज़ डेट फिक्स होती है तो सबसे पहले मै आप लोगो मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बता दूंगा।

ये सीन क्यों डिलीट हुआ था बॉर्डर फिल्म से ?

Border 2 Release Date अभी हाल ही में सनी देओल ने एक इंटरव्यू ने कहा की मेरा एक सीन डिलीट कर दिया गया , सनी देओल ने बताया की मै इस सीन में एक मंदिर में जाता हु जहा पर एक बल्ब की लाइट जली हुई होती है और मै जब वह पर जाता हु तो सारे सोल्जर्स बैठे होते है जो रियल में मर चुके है।

मै उन्हें बताता हु की तुम चिंता मत करो तेरे घर की छत ठीक करा दी है और तुम चिंता मत करो जो तुम चाहते थे वो सब ठीक हो गया है और तुम जिस दुनिया में हो वो जन्नत है वहा पर लड़ाई झगड़ा है नहीं होती , उस सीन को मै ( सनी देओल ) जब भी पढता हु तो मुझे रोना आ जाता है वो सीन बहुत ही प्यारा सीन था।

सनी देओल की के इस नए पार्ट में उनके फैंस और सनी देओल ने एक सीन की डिमांड कर रहे है की ये सीन बॉर्डर 2 मूवी में आये ताकि लोगो को असली सच्चाई पता चल सके।

बॉर्डर 2 में वरुण धवन की हुई एंट्री

Border 2 Release Date बॉर्डर 2 के मूवी में वरुण धवन नजर आएंगे , वरन धवन ने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को बताया और कहा की इस मूवी में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है

क्योकि जब बॉर्डर मूवी रिलीज़ हुई थी तब उस समय मै छोटा था और मै अपने दोस्तो के साथ बॉर्डर मूवी को सिनेमा घर में देखा।

और इसके साथ ही वरुण धवन ने बताया की बॉर्डर 2 मूवी उन सभी सैनिको को सम्मानित करती है जो उस उस युद्ध में शहीद हुए थे और ये देशभक्ति फिल्म है। Border 2 Release Date

Leave a Comment