Actress Payel Mukherjee Attack on Car : Full Update in this Video

Actress Payel Mukherjee Attack on Car : Full Update in this Video

Actress Payel Mukherjee Attack on Car अभी हाल ही में कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के बाद अब बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर कुछ बाइक सवार लोगो ने हमला कर दिया

पायल मुखर्जी 23 अगस्त की रात को कही जा रही थी तो भीड़ ज्यादा होने की वजह से पायल मुखर्जी का कार एक बाइक के साथ एक्सीडेंट हो गया जिसकी वजह से बाइक सवार ने पायल मुखर्जी की कार से बाहर निकलने को कहा

लेकिन पायल मुखर्जी ने अपनी कार से बाहर नहीं निकला फिर उसके बाद बाइक सवार ने पायल मुखर्जी की कार का शीशा तोड़ दिया और बाइक सवार लोगो ने पायल मुखर्जी के साथ बतमीजी करने की कोसिस की और पायल मुखर्जी को भला बुरा बोला

और इसके बाद बाइक सवार वहा से चले गए फिर उसी समय पायल मुखर्जी अपने सोशल मीडिया पर ( इंस्टाग्राम ) लाइव आकर अपनी साथ हुए घटना को बताया।

इस वीडियो में पायल मुखर्जी ने बताया की कुछ बाइक सवार लोगो ने मेरे साथ बतमीजी करने की कोसिस की और मेरी कार का शीशा तोड़ दिया और मुझे बहुत गन्दी गाली दी

और इसके साथ ही पायल मुखर्जी ने बताया की गलती बाइक सवार की थी मेरी कार सही रूट पर थी।

पायल मुखर्जी ने महिला सुरक्षा पर उठाये सवाल

Actress Payel Mukherjee Attack on Car पायल मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया की यदि कोई भी महिला शाम को किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाती है और उसके साथ कोई बदसुलूकी करता है और उस महिला को परेशान किया जाता है

Actress Payel Mukherjee Attack on Car
Actress Payel Mukherjee Attack on Car

तो इस कोलकाता सरकार को कोई एक्शन क्यों नहीं लेना चाहिए और इसीलिए महिलाये सुरक्षित नहीं है इसीलिए महिला सुरक्षा के लिए शहर में रैलिया निकाली जाती है।

पायल मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर उस बाइक का फोटो दिखाया और बाइक सवार से पूछा की इस बाइक का कौन सा सामान टुटा है जिसकी वजह से तुमने मेरे कार का शीशा तोड़ दिया।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मुक़दमा

Actress Payel Mukherjee Attack on Car जिस जगह पर पायल मुखर्जी के साथ यह घटना हुआ वो ट्रॉलीगंज पुलिस स्टेशन में आता है और उस पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है

कोलकाता पुलिस के DCP प्रियब्रतो रॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की शाम को बंगाली एक्ट्रेस को कुछ बाइक सवार लोगो ने उनके साथ बदसुलूकी की और पायल मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर लाइव आकर उस घटना का पूरा बात बताया

उस वीडियो में दिखाए गए बाइक पर सवार लोगो के खिलाफ BNS के 126(1)74/79/324(2)351(1) तहत केस दर्ज कर लिया गया है

Actress Payel Mukherjee Attack on Car
Actress Payel Mukherjee Attack on Car

इस घटना के पीछे जो मुख्य आरोपी है उसका नाम ऍम आई अरासन ( 39 ) है और यह कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में एक जूनियर कमीशन अधिकारी है और इसी ने पायल मुखर्जी के कार का शीसा तोडा और उन्हें धमकाया और गन्दी-गन्दी गालिया भी दी।

और इसके साथ ही DCP प्रियब्रतो रॉय ने यह भी बताया की ” शाम को बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी को सोशल मीडिया पर लाइव आकर उस घटना के जैसे ही बताया घटना के तुरंत बाद ट्रॉलीगंज पुलिस स्टेशन की ऑन ड्यूटी ने उस घटना स्थल पर हस्तक्षेप किया और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Comment