IAS Tina Dabi Biography : Family , Husband , Success Story & More

IAS Tina Dabi Biography : Family , Husband , Success Story & More

IAS Tina Dabi Biography टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 में भोपाल में हुआ था टीना डाबी ने अपनी शिक्षा भोपाल से की और टीना डाबी ने अपनी आगे की पढाई के लिए दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीति विज्ञान से अपनी B A की डिग्री प्राप्त की।

टीना डाबी का परिवार में कौन कौन है

पिता – टीना डाबी के पिता का नाम जसवंत डाबी है और टीना डाबी के पिता एक इंजीनियर है और जसवंत डाबी टेलीकॉम विभाग में एक उच्च पद पर कार्यरत है।

माता – टीना डाबी के माता का नाम हिमानी डाबी है और हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (Indian Engineering Services – IES) की अधिकारी रह चुकी हैं।

बहन – टीना डाबी की एक छोटी बहन है जिसका नाम रिया डाबी है रिया डाबी साल 2020 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और अभी रिया डाबी भी एक IAS अधिकारी है और रिया डाबी भी टीना डाबी की तरह अपनी कार्य को पूरी ईमानदारी से करती है।

टीना डाबी का वैवाहिक जीवन

आमिर अतहर – टीना डाबी जब UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी तब उसी समय टीना डाबी के क्लासमेट रहे आमिर अतहर से टीना डाबी से शादी कर ली आमिर अतहर ने 2015 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया था ,

IAS Tina Dabi Biography
IAS Tina Dabi Biography

लेकिन उस दौरान टीना डाबी की शादी को लेकर टीना डाबी के घरवाले कुछ नाराज थे क्योकि टीना डाबी एक हिन्दू थी और आमिर अतहर एक मुस्लिम था इसीलिए टीना डाबी के पिता ने और घरवालों के सहमति से टीना डाबी साल 2020 में आमिर अतहर से तलाक ले लिया।

डॉ. प्रदीप गवांडे – टीना डाबी ने साल 2022 में डॉ. प्रदीप गवांडे से शादी की, डॉ. प्रदीप गवांडे एक IAS अधिकारी हैं , डॉ. प्रदीप गवांडे , टीना से उम्र में बड़े हैं और मेडिकल डॉक्टर रह चुके हैं। डॉ. प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं , और डॉ. प्रदीप गवांडे ने साल 2013 में आईएएस की परीक्षा पास कर चुके थे।

निखिल – टीना डाबी के बेटे का नाम निखिल है और निखिल टीना डाबी और डॉ. प्रदीप गवांडे का पुत्र है।

टीना डाबी की सफलता के मंत्र , चुनौतियाँ और कामयाबी

IAS Tina Dabi Biography टीना डाबी अपनी लक्ष्य को पाने के लिए आठ घंटे पढ़ती थी और टीना डाबी ने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं माना अपने सोशल मीडिया के माध्यम से टीना डाबी ने बताया की यदि आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कीजिये सफलता आपको जरूर मिलेगी ,

IAS Tina Dabi Biography
IAS Tina Dabi Biography

और इसके साथ ही टीना डाबी ने बताया की समाज में हर लड़की को अपनी लक्ष्य के बारे में फोकस करे जैसे मै लड़की होकर एक आईएएस अधिकारी बनी हु वैसे ही हर लड़की यदि चाहे और मेहनत करे तो हर लड़की एक अधिकारी बन सकती है।

टीना डाबी अपने सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है और अपने कार्यो को हमेशा पोस्ट करती है जिससे की और भी लोग इस कार्य को देखकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करे और समाज सेवा करे , टीना डाबी को भारतीय समाज और न्यूज़ मीडिया द्वारा महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना गया है।

IAS Tina Dabi Biography टीना डाबी ने बताया की मेरी इस सफलता का श्रेय मेरे घरवालों को जाता है मेरे घरवालो ने मुझे सपोर्ट किया जिससे की मै आज इस मुकाम पर पहुंची हु।

टीना डाबी का उनके प्रशासनिक कार्य और समाज में योगदान

IAS Tina Dabi Biography टीना डाबी अपने कार्य को लेकर हमेशा एक्टिव रहती है , टीना डाबी की पहली पोस्टिंग राजस्थान कैडर में हुई थी और टीना डाबी ने राजस्थान के कई पदों पर प्रशासनिक कार्य किया है ,

उस दौरान टीना डाबी राजस्थान में उपखण्ड अधिकारी ( SDM ) के पद पर कार्य किया है और उसके बाद टीना डाबी को राजस्थान में जिला कलेक्टर के पद पर भी कार्य किया है

IAS Tina Dabi Biography
IAS Tina Dabi Biography

साल 2018 में टीना डाबी राजस्थान के भीलवाड़ा में उपखण्ड अधिकारी एंव उपखण्ड मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थी और इसके साथ ही साल 2018 में टीना डाबी को जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था।

टीना डाबी राजस्थान के कलेक्टर पद पर रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त पद पर कार्यरत हैं और इस योजना के तहत वहा के लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है .

टीना डाबी ने अपने क्षेत्र की जनता से कहा की आप लोग कूड़ा सही जगह पे फेके जिससे की बाड़मेर जिला सफाई के मामले में राजस्थान में सबसे पहले नंबर पर हो और टीना डाबी ने बाड़मेर के सफाई कर्मचारी को आदेश दिया की बाड़मेर में कही पर भी गन्दगी नहीं होना चाहिए यदि बाड़मेर जिले में कही पर भी गन्दगी मिलती है तो इसकी जिम्मेदारी सफाई कर्मचारी की होगी। IAS Tina Dabi Biography

टीना डाबी की वर्तमान स्थिति

IAS Tina Dabi Biography अभी टीना डाबी को राजस्थान के बाड़मेर जिले के कलेक्टर बनाया गया है और टीना डाबी ने न्यूज़ के माध्यम से बताया की अभी बाड़मेर में सड़क , पानी और बिजली की काफी समस्या है और इसको जल्द से जल्द ठीक करने का काम किया जायेगा

टीना डाबी ने बताया की बाड़मेर में महिला सुरक्षा और यहाँ की पढाई व्यस्था को लेकर कार्य किया जायेगा और यहाँ की स्थिति को सही किया जायेगा , जिससे की यहाँ के हर बच्चे या बच्चिया पढ़े और अपने सपने को पूरा कर सके और इसके लिए जरुरी है सही शिक्षा व्यस्था।

Leave a Comment