Doctor Moumita Debnath Murder Case Full Update Live

Doctor Moumita Debnath Murder Case Full Update Live

Doctor Moumita Debnath Murder Case कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर मौमिता देबनाथ की जिस प्रकार से निर्मम हत्या हुई है उससे कोलकाता और सभी महिला डॉक्टरों को रात में ड्यूटी करने पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है

डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या से सीबीआई और कोर्ट भी हैरान है की क्या कोई इस तरह से किसी महिला डॉक्टर के साथ हरकत कैसे कर सकता है Doctor Moumita Debnath Murder Case

Doctor Moumita Debnath Murder Case सीबीआई जैसे-जैसे डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे इस केस में और भी कई नए चेहरे और नया-नया सबूत मिल रहा है।

कौन है वे 49 लोग जिनके पीछे सीबीआई जांच कर रही है

1 – Doctor Moumita Debnath Murder Case सबसे पहला सख्स संजय रॉय है और संजय रॉय ने कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया है और फ़िलहाल संजय रॉय को अभी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

संजय रॉय ने अभी तक ये नहीं बताया की डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या किसके कहने पर की इसीलिए सीबीआई को शक है की कही संजय रॉय अपने कौन से साथियो को बचा रहा है।

2 – आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर सीबीआई की कड़ी नजर बनी हुई है , और अभी हाल ही में संदीप घोष को पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट ने भी अनुमति दे दी है जिससे की सच्चाई का पता चल सके।

3 – आर जी कर मेडिकल कॉलेज में घटना के बाद सबसे पहले डॉक्टर मौमिता देबनाथ की डेड बॉडी को किसने देखा उस व्यक्ति पर सीबीआई की कड़ी नजर बनी हुई है

क्योकि यही सख्स बता सकता है हत्या के बाद मौमिता देबनाथ कितने समय तक सांस चल रहा था और भी कॉलेज के कई डॉक्टर से भी पूछताछ जारी है।

4 – Doctor Moumita Debnath Murder Case सीबीआई डॉक्टर मौमिता देबनाथ के घरवालों से पूछताछ कर रही है की क्या पहले या घटना के बाद में आप लोगो को किसी भी प्रकार से कोई भी धमकी मिली है की नहीं।

5 – आर जी कर मेडिकल कॉलेज का वो व्यक्ति जिनसे सबसे पहले डॉक्टर मौमिता देबनाथ के घर पर फ़ोन करके बताया की डॉक्टर मौमिता देबनाथ ने आत्महत्या कर ली है

उस वव्यक्ति को कैसे पता की डॉक्टर मौमिता देबनाथ ने आत्महत्या की है और किसके कहने पर आपने डॉक्टर मौमिता देबनाथ के घर पर फ़ोन किया था।

6 – Doctor Moumita Debnath Murder Case घटना वाले दिन डॉक्टर मौमिता देबनाथ ने किसके साथ खाना खाया था ये सभी लोग सीबीआई की रडार पर है क्योकि ये लोग इस केस की कड़ी को सुलझाने में मदत कर सकते है।

7 – घटना वाले रात को डॉक्टर मौमिता देबनाथ को खाना लाने वाला डिलीवरी बॉय भी सीबीआई की रडार पर है की उसने खाने में कुछ मिलाया तो नहीं था।

8 – संजय रॉय का वह दोस्त जो घटना वाली रात को संजय रॉय जिसके साथ बैठकर शराब पी थी , सीबीआई की रडार पर संजय रॉय का वह दोस्त भी है क्योकि वही ये बता सकता है की शराब पीते समय संजय रॉय किस तरह की बाते करता था

यही वो इंसान है जो बता सकता है की संजय रॉय इस हमले की पहले से प्लान बनाया था क्या।

9 – डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में जिन डॉक्टरो ने पोस्टमॉर्टेम किया उन सभी डॉक्टर पर सीबीआई की नजर है क्योकि वही डॉक्टर बता सकते है की मौमिता के शरीर पर चोट कहा-कहा लगी थी और हमला किस तरह से किया गया था ये सभी बाते वही डॉक्टर बता सकते है।

10 – आर जी कर हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर बुलबुल बंदोपध्याय को एक्स सुपरिटेंडेंट के स्थान पर जिम्मेदारी सौपी गयी और जब इस केस में शुरू में S I T बनायी गयी थी तब डॉक्टर बुलबुल को ही चेयरपर्सन बनाया गया था इसीलिए डॉक्टर बुलबुल को इसकी शुरू से सभी जानकारी होगी।

11 – आर जी कर हॉस्पिटल में कार्य कर रहे ग्राउंड फ्लोर पर 49 स्टाफ पर सभी पर सीबीआई की नजर है और इनमे कई लोग ऐसे भी है जो डॉक्टर मौमिता देबनाथ और ट्रेनिंग करने वाले डॉक्टर के साथ रहा करते थे

Doctor Moumita Debnath Murder Case और वो ड्राइवर भी शक की गिरफ्त में है जो हमेश ट्रेनिंग करने वाली डॉक्टर को हमेशा घर से लाने और वापस घर पर छोड़ने का काम करता था और इसके अलावा घटना वाले स्थान पर घटना के तुरंत बाद उस हाल में काम करने वाले मजदुर थे उन सभी पर सीबीआई की नजर बनी हुई है।

घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद कोलकाता के लोगो ने कोलकाता के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सड़क पर रैली निकला और लोगो ने पुतला भी जलाया।

आखिर क्यों 45000 से अधिक पुलिस बल तैनात है

Doctor Moumita Debnath Murder Case घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या में शामिल हुए लोगो को अभी तक सजा नहीं मिल पायी है

इसी घटना को लेकर पुरे कोलकाता और सभी डॉक्टरों में आक्रोश है इसीलिए कोलकाता सरकार की ओर से आर जी कर मेडिकल कॉलेज और इस घटना में पाए जाने वाले दोषियों के घर पर कोलकाता पुलिस बन तैनात है

Doctor Moumita Debnath Murder Case जिससे की बंगाल में किसी भी तरह का कोई भी आगजनी न हो और किसी भी प्रकार का कोई भी हिंसा न हो और इसके साथ ही सभी लोगो पर ड्रोन की मदत से नजर रखी जा रही है जिससे की कोई भी दंगा करे तो उस व्यक्ति पर क़ानूनी कार्यवाही की जाये।

Leave a Comment