Badlapur News Full Update Live : बच्चियों से बदसुलूकी पर लोगो का फूटा गुस्सा

Badlapur News Full Update Live : बच्चियों से बदसुलूकी पर लोगो का फूटा गुस्सा

Badlapur News Full Update Live महाराष्ट्र के बदलापुर में स्थित एक शहर में चल रहे स्कूल में दो छोटी बच्चियों से बदसुलूकी का मामला किया गया है।

जिन बच्चियों के साथ बदसुलूकी किया गया है उन छोटी से बच्चियों का उम्र 3 साल और 4 साल बताया जा रहा है और ये बच्चिया अपने घर के लोगो से पहले भी शिकायत कर चुकी है।

Badlapur News Full Update Live
Badlapur News Full Update Live

Badlapur News Full Update Live महाराष्ट्र के बदलापुर जिले के कुलगाव में स्थित एक स्कूल है और उस स्कूल का नाम ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था , कुलगाव ” है , इसी स्कूल में 17 अगस्त 2024 को पुलिस ने बच्चियों के घरवालों के शिकायत करने पर पुलिस प्रशाशन ने स्कूल के कुछ लोगो को गिरफ्तार किया था

बच्चियों ने अपने घर पर कहा था की मेरे स्कूल में कुछ लोगो ने मुझे बाथरूम में ले जाकर मेरे साथ गलत करने की कोशिस की , अपनी बच्चियों की बात सुनकर बच्चियों के घरवालों ने तुरंत आरोपी के खिलाफ शिकायत कराई

और पुलिस प्रशाशन के तहत उस दोषियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

जब इस घटना का सूचना स्कूल के प्रबंधक को मिली तो प्रबंधक ने तुरंत 17 अगस्त दिन सोमवार को एक नोटिस जारी किया और उस नोटिस में स्कूल के प्रबंधक ने ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था , कुलगाव ” इस स्कूल में कार्यरत प्रिंसिपल और एक क्लास टीचर और एक महिला अटेंडेंट को भी निलंबित कर दिया है।

और इस ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था , कुलगाव ” स्कूल के प्रबंधक ने मीडिया के माध्यम से लोगो से माफ़ी भी मांगी है।

20 अगस्त को बदलापुर रेलवे स्टेशन का हाल

Badlapur News Full Update Live दिन 20 अगस्त 2024 को महाराष्ट्र के बदलापुर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से रोक दिया गया है , बदलापुर रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रैन न तो आ सकती है और न ही बदलापुर स्टेशन से कोई भी ट्रैन जा सकती है

20 अगस्त 2024 को सुबह के 8 बजे से बदलापुर से जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है और अभी भीड़ भरी संख्या में बढ़ती जा रही है

बदलापुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगो ने ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था , कुलगाव ” स्कूल में हुए दो छोटे-छोटे बच्चियों से बदसुलूकी को लेकर कठोर सजा की मांग कर रहे है

बदलापुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगो का कहना है की 17 अगस्त को ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन आरोपियों को अभी तक कोर्ट में ले जाकर सजा क्यों नहीं दिला रही है

फ़िलहाल अभी महाराष्ट्र के बदलापुर रेलवे स्टेशन पर अभी भीड़ बढ़ती जा रही है और वहा पर मौजूद लोगो का कहना है की आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले तभी ये भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन से जाएगी।

बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से कई ट्रेनों का आवागमन बंद हो जाने से रेलवे को बहुत घाटा हो रहा है और ऊपर से ट्रैन में सफर ना कर पाने की वजह से कई कंपनियों और व्यापार को घाटा हो रहा है

बदलापुर रेलवे स्टेशन पर स्थित लोगो का कहना है की जल्द से जल्द ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था , कुलगाव ” इस स्कूल में हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती तब तक कोई भी लोग बदलापुर रेलवे स्टेशन को छोड़ कर नहीं जायेगा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फंडवीस का बयान

Badlapur News Full Update Live महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने इस मामले में वरिष्ठ आईपीएस IG आरती सिंह के तत्वाधान में एक SIT टीम का गठन किया

मीडिया पर आरती सिंह ने कहा की इस मामले में पाए गए आपराधियो को कोर्ट में ले जाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करुँगी।

इस मामले में ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था , कुलगाव “स्कूल के सफाईकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है और अभी ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था , कुलगाव ” को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। Badlapur News Full Update Live

आरोपी अक्षय शिंदे कौन है

अक्षय शिंदे ” आदर्श विद्या प्रसारक संस्था , कुलगाव “स्कूल में सफाईकर्मी का काम करता था और जिस स्कूल में यह घटना हुआ था यह स्कूल एक प्रतिष्ठित स्कूल है इस स्कूल में बच्चो को मराठी और अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जाती है

अपराधी अक्षय शिंदे ने इस स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली दो छात्राएं जिनमे से एक छात्रा की उम्र तीन साल आठ महीने की है और दूसरी छात्रा की उम्र छः साल की है

इन दोनों बच्चियों ने इस व्यक्ति पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और बच्चियों के शिकायत करने पर बच्चियों के घरवालों ने पुलिस थाने में जाकर अक्षय शिंदे के ऊपर पॉस्को एक्ट का केस दर्ज कर लिया है

अक्षय शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अक्षय शिंदे की उम्र 24 साल है और पुलिस पूछताछ में अक्षय शिंदे ने बताया की इस स्कूल में मुझे एक सफाई कंपनी ने काम पर रखा था।

Badlapur News Full Update Live पूछताछ के दौरान अक्षय शिंदे ने बताया की मेरा काम इस स्कूल में छोटी बच्चियों को बाथरूम तक ले जाने की जिम्मेदारी दी गयी थी।

14 अगस्त 2024 को एक छोटी से बच्ची से अपने भाई से बताया की मुझे प्राइवेट पार्ट में दिक्कत हो रही है और इस बच्ची से यह भी बताया की मेरी एक सहेली भी है और उसके साथ भी ऐसी समस्या हो रही है।

Badlapur News Full Update Live फिर इस लड़की के घरवालों ने दूसरी लड़की के घर पर गए और उस दूसरी लड़की के घरवालों से पूछताछ की तब पता चला की मेरी बच्चियों के साथ यौन शोषण का शिकार किया जा रहा था

तब जाकर 14 अगस्त 2024 को ही दोनों बच्चियों के घरवालों ने पुलिस थाने में जाकर स्कूल के खिलाफ अपना केस दर्ज कराया।

आरोपी अक्षय शिंदे कर्नाटक का रहने वाला है और उसका जन्म बदलापुर के मुखाई गांव में हुआ था अक्षय शिंदे ने अभी तक तीन शादी की है और तीनो पत्नी से अक्षय शिंदे का तलाक भी हो चूका है

अक्षय शिंदे के परिवार में माता-पिता , भाई और भाई की पत्नी है और ये सभी लोग गांव में नहीं रहते है सभी लोग गांव से दूर कही शहर में रहते है। Badlapur News Full Update Live

आरोपी अक्षय शिंदे को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट द्वारा आरोपी अक्षय शिंदे को 26 अगस्त 2024 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Badlapur News Full Update Live आरोपी अक्षय शिंदे को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाने की मांग बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है और इसी बिच महाराष्ट्र बंद करने का आहवान भी किया गया है इस पर महाराष्ट्र पुलिस ने शांति बनाये रखने की अपील की है।

23 सितम्बर को अक्षय शिंदे के साथ क्या हुआ

Badlapur News Full Update Live 23 सितम्बर 2024 को अक्षय शिंदे को पुलिस मुठभेड़ में मार दिया गया है।

Leave a Comment