Doctor Moumita Debnath Murder & Rape Case Full Update Live
Doctor Moumita Debnath Murder कोलकाता के आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल में काम करने वाली डॉक्टर मौमिता देबनाथ का रेप करके उसके शरीर को मार दिया गया है
डॉक्टर मौमिता देबनाथ आर जी कर मेडिकल कॉलेज में अभी डॉक्टरी की पढाई कर रही थी और पढाई करने के साथ-साथ आर जी कर मेडिकल कॉलेज में अपनी डॉक्टरी की प्रैक्टिस भी कर रही थी
आर जी कर मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले डॉक्टर की शिफ्ट चेंज होती रहती है और आर जी कर मेडिकल कॉलेज में जिस दिन डॉक्टर मौमिता देबनाथ का ड्यूटी था
उस दिन 8 अगस्त 2024 को डॉक्टर मौमिता देबनाथ की ड्यूटी रात में लगी थी , प्रतिदिन की तरह डॉक्टर मौमिता देबनाथ अपने घर से आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल में अपनी काम पर चली गयी थी
8 अगस्त 2024 को डॉक्टर मौमिता देबनाथ रात में अपने केबिन में अपने कुछ सहयोगियों के साथ खाना खाया और खाना खाने के बाद सब लोग अपने काम पर लौट गए ( जिस फ्लोर पर सबकी ड्यूटी लगी थी )
8 अगस्त 2024 को रात के 12 बजे के बाद डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ वहा के कुछ लोगो ने डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ रेप किया और रेप करने के बाद डॉक्टर मौमिता देबनाथ के शरीर को धारदार हथियार से मार दिया।
Doctor Moumita Debnath Murder फिर उसके अगले दिन 9 अगस्त 2024 को जब डॉक्टर मौमिता देबनाथ के मृत होने की खबर फैली तब डॉक्टर मौमिता देबनाथ के घरवालों ने आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल में अपनी बेटी को देखने चले गए
लेकिन आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर मौमिता देबनाथ के शरीर को घरवालों को देने से मना कर दिया फिर देखते ही देखते उस हॉस्पिटल के चारो तरफ भरी संख्या में भीड़ जमा हो गयी
Doctor Moumita Debnath Murder तब कोलकाता पुलिस प्रशाशन की ओर से डॉक्टर मौमिता देबनाथ की शरीर को उसके घरवालों को दे दिया गया जब डॉक्टर मौमिता देबनाथ का मृत शरीर घरवाले देखे तो उस हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी
Doctor Moumita Debnath Murder उस भीड़ को काबू कर पाना पुलिस के कण्ट्रोल में नहीं था वह भीड़ आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल के अंदर घुस कर वहा के सभी चीजों को तोड़ने लगी और कुछ ही समय में आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल को बर्बाद कर दिया
डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट
Doctor Moumita Debnath Murder 9 अगस्त 2024 को जब कोलकाता पुलिस की ओर से डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस का कोई हल नहीं हो पाया तब डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में सीबीआई को आना पड़ा
जब डॉक्टर मौमिता देबनाथ का पोस्टमॉर्टेम किया गया तब पोस्टमॉर्टेम का रिपोर्ट
1 – जब डॉक्टर मौमिता देबनाथ का पोस्टमॉर्टेम किया गया तब जांच में पाया गया की डॉक्टर मौमिता देबनाथ के प्राइवेट पार्ट में पुरुष का वीर्य लगभग 150 ग्राम पाया गया है।
2 – डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ जब ये घटना हुआ तब उस दौरान डॉक्टर मौमिता देबनाथ के चेहरे पर कई प्रकार के चोट के निशान पाए गए है इससे यह पता चलता है की उस दौरान डॉक्टर मौमिता देबनाथ ने अपने आप को छुड़ाने की भरपूर मात्रा में कोशिस की होगी।
3 – डॉक्टर मौमिता देबनाथ घटना के समय अपने आप को बचाने की बहुत कोशिस की थी लेकिन लोगो ने डॉक्टर मौमिता देबनाथ के गले को जोर से दबाकर कर रखा था और डॉक्टर मौमिता देबनाथ के गले पर निशान साफ़ दिखाई दे रहे है।
4 – डॉक्टर मौमिता देबनाथ के नाख़ून में अपराधियों के चेहरे का मांस का टुकड़ा मिला है जिससे साफ़ पता चलता है डॉक्टर मौमिता देबनाथ घटना के समय अपने आप को छुड़ाने की कोसिस की थी।
5 – डॉक्टर मौमिता देबनाथ के सर के पीछे भी चोट लगा था और चोट की वजह से डॉक्टर मौमिता देबनाथ के सर से खून भारी मात्रा में जमीन पर गिरा था और डॉक्टर मौमिता देबनाथ के शरीर के और भी कई हिस्सों से खून निकल रहा था।
डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस को लेकर डॉक्टर का बयान
Doctor Moumita Debnath Murder डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस को लेकर देश भर के डॉक्टरों हड़ताल पर बैठे हुए है और उनका एक ही डिमांड है डॉक्टर मौमिता देबनाथ के हत्यारो को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले जिससे की डॉक्टर मौमिता देबनाथ की आत्मा को शांति मिल सके।
दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर हड़ताल पर है और देशभर के डॉक्टर और युवा सड़क पर कैंडल मार्च निकल रहे है ताकि डॉक्टर मौमिता देबनाथ के हत्यारो को जल्द से जल्द सजा मिले।
देशभर के डॉक्टर का यही कहना है की जो कोलकाता में ट्रेनिंग करने वाली डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ हुआ यदि डॉक्टर मौमिता देबनाथ को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिलता है तो देश भर के डॉक्टर घरने पर बैठ जायेंगे और कोई भी डॉक्टर अपने क्लिनिक और अपने हॉस्पिटल में नहीं जाएगा। Doctor Moumita Debnath Murder
संदीप घोष को क्यों है जान का खतरा
Doctor Moumita Debnath Murder आर जी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संजय रॉय है , संदीप घोष के घर 15 अगस्त 2024 की रात में कुछ छात्रों ने पत्थर बाजी की थी जिसकी वजह से संजय रॉय कोलकाता के हाई कोर्ट में अपनी सुरक्षा के लिए गए थे।
सीबीआई द्वारा संदीप घोष से पूछे गए सवाल
1 – आपने ( संदीप घोष ) बिना किसी से पूछे हॉस्पिटल में रेनोवेशन का काम कैसे शुरू किया और किसके कहने पर शुरू किया।
2 – अभी आप कुछ दिन पहले हाई कोर्ट गए थे आपको किससे खतरा है और क्यों खतरा है।
3 – आप डॉक्टर मौमिता देबनाथ को कब से जानते है और कैसे जानते है।
4 – जब डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ यह घटना हुआ तब आपको सबसे पहले यह जानकारी किसने दी और कैसे दी।
5 – जब यह घटना हुआ तब उस समय आप कहा पर थे और कब हॉस्पिटल में आये थे।
6 – जो लोग डॉक्टरी की पढाई कर रहे है और डॉक्टरी की ट्रेनिंग करने के लिए इस हॉस्पिटल में आता है उस छात्र या छात्रा को कौन और कैसे सेलेक्ट करता है।
7 – जो छात्र और छात्रा डॉक्टरी की ट्रेनिंग करने आते है उन ट्रेनिंग करने के लिए उनकी शिफ्ट कौन तय करता है।
8 – जहा पर डॉक्टर मौमिता देबनाथ के यह घटना हुआ उस हाल का चाभी किसके पास रहता है।
9 – उस हाल का साफ सफाई कौन-कौन करता है और उनकी शिफ्ट कौन तय करता है और उस दिन हाल की सफाई करने की लिए कौन से लोगो की ड्यूटी थी।
10 – संजय रॉय को आप कब से जानते है और कैसे जानते है।
11 – इस घटना के बाद आपने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया और किसके कहने पर दिया।
12 – इस घटना के बाद आपको इस हॉस्पिटल से किसने हटाया और आपको तुरंत चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल किसने बनाया।
13 – संजय रॉय इस हॉस्पिटल में क्यों आता है और इस हॉस्पिटल में संजय रॉय क्या काम करता है।
14 – क्या इस हॉस्पिटल में कोई गैरकानूनी काम होता है। Doctor Moumita Debnath Murder
सीबीआई की तेज-तर्रार अफसर सीमा आहूजा कौन है
Doctor Moumita Debnath Murder कोलकाता में हुए डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में अब सीबीआई की तेज-तरार अफसर सीमा आहूजा की एंट्री हो गयी है अब तक सीमा आहूजा ने बड़े से बड़े केस को हल कर दिया है बहुत ही कम समय में।
सीमा आहूजा पहली बार सुर्खियों में तब आयी थी जब सीमा आहूजा ने हाथरस गैंग रेप मामले को सुलझा दिया था।
सीमा आहूजा को 2007 से 2018 के बिच बेहतरीन काम के लिए सीमा आहूजा को दो बार गोल्ड मैडल भी मिल चूका है।
सीमा आहूजा अभी गाजियाबाद की सीबीआई यूनिट में भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ACP ) में DSP पद पर तैनात है और सीमा आहूजा अपनी काम के प्रति ईमानदार है।
Doctor Moumita Debnath Murder आज तक सीमा आहूजा पर किसी भी प्रकार का कोई भी रिश्वत केस नहीं है और सीमा आहूजा किसी भी प्रकार से राजनैतिक दबाव में नहीं आती है।
TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती को मिला जान से मारने की धमकी
कोलकाता में हुए डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में मिमी चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था
Doctor Moumita Debnath Murder मिमी चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पोस्ट पर लिखा था की कोलकाता डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में आरोपित दोषियों को जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा दी जाये
जब से मिमी चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया है तब से TMC पार्टी द्वारा मिमी चक्रवर्ती को इस पोस्ट के लिए धमकी और अश्लील सन्देश भेजे जा रहे है।
14 अगस्त की रात को डॉक्टर मौमिता देबनाथ के न्याय के लिए मिमी चक्रवर्ती , रिद्धि सेन , अरिंदम सील और मधुमिता सरकार जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने भी उस रात को होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था।
मिमी चक्रवर्ती एक एक्ट्रेस और पूर्व में नेता भी रह चुकी है ऐसे में मिमी चक्रवर्ती को इस प्रकार से धमकिया मिल रही है इस पर TMC पार्टी पर भी सवाल खड़ा करता है।
मिमी चक्रवर्ती ने साल 2019 में कोलकाता के जादवपुर क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ी थी और मिमी चक्रवर्ती ने यह चुनाव जीता भी था , मिमी चक्रवर्ती 2019 से लेकर 2014 तक सांसद भी रह चुकी है।
मिमी चक्रवर्ती ने अपने निकट पुलिस थाना में इसकी शिकायत भी करा चुकी है लेकिन अभी तक कोलकाता प्रशाशन की ओर से मिमी चक्रवर्ती को कोई भी मदत नहीं मिली है।
Doctor Moumita Debnath Murder मिमी चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में कहा की क्या किसी के न्याय के लिए आवाज उठाना गलत है।
डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में वकील के नाम
- तुषार मेहता
- माधव सिन्हाल
- अर्कज कुमार
- स्वाति घिल्डियाल
- म के मरोरिआ
दूसरी साइड के वकील के नाम
- कपिल सिब्बल
- मेनका गुरुस्वामी
- संजय बासु
- आस्था शर्मा
- श्रीसत्या मोहंती
- निपुण सक्सेना
- अंजू थॉमस
- अपराजिता जम्वाल
- संजीव कौशिक
- मांटिका हरयाणी
- श्रेयस अवस्थी
- उत्कर्ष प्रताप
- प्रतिभा यादव
- लीहजू शिनय कोन्याक
- रिपुल स्वाति कुमारी
- लवकेश भम्भाणी
- अरुणिमा दास
- देवदीप्त दास
- अर्चित अदलखा
- आदित्य राज पांडेय
- मेहरीन गर्ग
डॉक्टर मौमिता देबनाथ केस में मौमिता की तरफ से केवल 5 वकील है जबकि दूसरी तरफ से 21 वकील है।
आखिर क्यों 45,000 पुलिस फाॅर्स की जरुरत पड़ी
Doctor Moumita Debnath Murder कोलकाता में हुए आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल में डॉक्टर मौमिता देबनाथ की निर्मम हत्या को लेकर अभी तक इस घटना में पाए जाने वाले दोषियों को सजा नहीं मिल पाया
इसीलिए कोलकाता के युवा अब सड़क पर उतर आये है और ममता बनर्जी की पुतला को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है
इसीलिए कोलकाता सरकार की ओर से आर जी कर मेडिकल कॉलेज और इस घटना में सभी दोषियों के घर पर पुलिस फाॅर्स तैनात है जिससे भी अब फिर से कोई भी दंगा न हो और बंगाल में कानून व्यस्था बनी रहे
और सभी जगह पर ड्रोन की मदत की निगरानी की जा रही है और कोलकाता सरकार का कहना है की यदि इस बंगाल में दंगा करते वक़्त कोई भी पकड़ा गया तो उस आदमी पर क़ानूनी प्रक्रिया के हिसाब से सजा दिलाने का काम किया जायेगा।