Kargil Vijay Diwas Live Updates : Date & Time
Kargil Vijay Diwas Live Updates कारगिल विजय दिवस हर साल भारत में 26 जुलाई को मनाया जाता है और उस दिन शहीद हुए भारत के वीर जवानो को याद करके उनको श्रद्धांजलि दी जाती है।
कारगिल विजय दिवस का युद्ध 26 जुलाई 1999 को हुआ था जिसमे भारतीय सेना के सैनिक पाकिस्तान को बहुत बुरी तरह से हराकर अपना तिरंगा झंडा पाकिस्तान की जमीन पर फहराया था उस वक़्त हर भारतीय के लिए दिलो में ख़ुशी थी।
जब भारतीय सेना के वीर सैनिक ने टाइगर हिल पहाड़ी पर पाकिस्तानी सैनिको को मार गिराया था और पॉइंट 4875, प्वाइंट 5140 पर भारतीय सेना के सैनिक ने पाकिस्तानी सेना को मार कर भारत का तिरंगा झंडा फहराया था और इस दोनों चोटी को पाकिस्तानी कब्जे से मुक्त कराकर भारत के हिस्से में ले लिया था।
कारगिल युद्ध पुरे 60 दिनों तक चला जिसमे की भारत के सैनिक की शहीद हुए थे उस समय मौसम का तापमान 50 डिग्री के पार था ये युद्ध इतना भयानक था की पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार गोली बारी हो रही थी और भारत की ओर से भी लगातार गोली बारी हो रही थी।
इस युद्ध के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब पाकिस्तानी सेना का कमांडर मुशरफ की फ़ौज का सामना करने के लिए भारतीय सेना के कमांडर खुद युद्ध में आ गए थे और युद्ध की स्थिति को देखते हुए भारतीय सेना के कमांडर ने एक फैसला किया की अब युद्ध में वायु सेना को भी उतार दिया जाये।
Kargil Vijay Diwas Live Updates जब कारगिल का युद्ध हुआ तब वायु सेना के कमांडर वेद प्रकाश थे और वेद प्रकाश ये चाहते थे की कारगिल युद्ध में वायु सेना को उतारा जाये।
सेना अध्यक्ष वीपी मलिक ने युद्ध के दौरान एक हाई मीटिंग रखी और इस मीटिंग में ये फैसला लिया गया की अब कारगिल युद्ध में वायु सेना को उतारना जरुरी है नहीं तो ये युद्ध और लम्बा चलेगा , उस युद्ध के समय विदेश मंत्री जसवंत सिंह जी थे जो की इस युद्ध में वायु सेना को मैदान में नहीं लाना चाहते थे जसवंत सिंह इस फैसला के खिलाफ थे लेकिन बाद में वायु सेना को युद्ध में उतारने की अनुमति मिल गयी।
Kargil Vijay Diwas Live Updates पाकिस्तानी सेना के कमांडर को यह अहसास था की यदि भारतीय सेना की ओर से यदि वायु सेना को उतारा जाये हम ये युद्ध हार जायेंगे इसी कारण से पाकिस्तानी सेना के कमांडर मुशरफ ने भारतीय सेना के कमांडर को ये नसीहत दी की यदि वायु सेना को इस युद्ध में उतारा जाता है तो हम भी इस युद्ध में मिसाइल का उयपोग करेंगे।
परन्तु भारतीय सेना के कमांडर ने पाकिस्तानी सेना के कमांडर मुशरफ की इस बातो को अनसुना कर दिया और कारगिल युद्ध में वायु सेना को उतार ही दिया।
Kargil Vijay Diwas Live Updates जब कारगिल युद्ध में वायु सेना की एंट्री हुई तो पाकिस्तानी सैनिक युद्ध से भागने लगे और कुछ ही समय में वायु सेना के सैनिक पाकिस्तानी टैंक और हथियारों को पल भर में ही नष्ट कर दिया और पाकिस्तानी सैनिको को मार गिराया और ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक कारगिल युद्ध को छोड़कर भाग गए।
और भारतीय सेना का उस पहाड़ी पर कब्ज़ा हो गया और विक्रम बत्रा ने भारतीय तिरंगा को फहराया था , बिक्रम बत्रा ने ही युद्ध की असली हीरो थे , उस युद्ध के दौरान विक्रम बत्रा ने एक स्लोगन दिया था ” ये दिल मांगे मोरे ” जो आज भी हर भारतीय सैनिको और भारतीयो के दिलो में आज भी याद है।
Kargil Vijay Diwas Live Updatesकारगिल युद्ध के दौरान बिक्रम बत्रा के पास हथियार और सैनिक बहुत कम थे और बिक्रम बत्रा के पास टैंक भी ज्यादा मात्रा में नहीं थे बिक्रम बत्रा ने अपने सैनिको को कहा था की मेरे पास हथियार और टैंक बहुत कम है और दुश्मन से पास सैनिक , हथियार और टैंक ज्यादा मात्रा में है यदि आप में से कोई भी इस युद्ध को छोड़ कर जाना चाहते है तो अभी जा सकते है
Kargil Vijay Diwas Live Updates यदि युद्ध के दौरान कोई भी इस युद्ध को छोड़ कर जाता है तो मै उस सैनिक को गोली मार दूंगा और यदि मै बिक्रम बत्रा इस युद्ध को छोड़ कर जाता हु तो आप लोग मुझे गोली मार देना। Kargil Vijay Diwas Live Updates
बिक्रम बत्रा की इस बात को सुनकर कोई भी सैनिक इस युद्ध को छोड़ कर नहीं गया और उस युद्ध में हर भारतीय सेना के सैनिक ने अपनी हिम्मत दिखाई थी और पाकिस्तानी सैनिको को मार गिराया था।
कारगिल विजय दिवस पर बनी ये फिल्म
1 शेरशाह मूवी
कारगिल विजय दिवस पर बनी शेरशाह मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा निभाए गए किरदार को रियल लाइफ हीरो बिक्रम बत्रा पर आधारित है , वही इस मूवी में बिक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बिक्रम बत्रा को याद करके अपनी पूरी जिंदगी बिताया इस मूवी में किआरा आडवाणी ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया है यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद आ रही है।
2 टैंगो चार्ली मूवी
टैंगो चार्ली मूवी में कई बेहतरीन कलाकार है जिनमे अजय देवगन ने हवलदार मोहम्मद अली का किरदार और वही दूसरी तरफ संजय दत्त और सुनील शेटी ने वायु विमान पायलट का किरदार निभाए थे , टैंगो चार्ली में बॉबी देओल ने तरुण चौहान किरदार निभाए थे तरुण चौहान एक सीमा सुरक्षा बल में ( BSF ) के जवान है इस फिल्म में तरुण चौहान की जीवन यात्रा कैसे शुरू होती है और तरुण चौहान कैसे भारतीय सेना के सैनिक बनते है और तरुण चौहान को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ये सब चीजे टैंगो चार्ली मूवी में आप लोगो को देखने को मिलेगा।
3 LOC कारगिल मूवी
LOC कारगिल मूवी में कारगिल युद्ध के हर एक बिंदु को दर्शाता है और इस युद्ध में हर एक वीर सैनिक की जीवन गाथा का उल्लेख किया गया है। Kargil Vijay Diwas Live Updates
4 लक्ष्य मूवी
लक्ष्य मूवी ऋतिक रोशन और प्रिटी जिंटा की मूवी कारगिल युद्ध पर आधारित है और ये मूवी 2004 में रिलीज़ हुई थी। Kargil Vijay Diwas Live Updates