Jasmin Bhasin Eye Injury : अचानक आँखों से दिखना बंद कैसे हो गया

Jasmin Bhasin Eye Injury : अचानक आँखों से दिखना बंद कैसे हो गया

Jasmin Bhasin Eye Injury जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 को कोटा ( राजस्थान ) में हुआ था , जैस्मिन भसीन अपने क्यूट और अच्छी अदाओ के लिए जानी जाती है , जैस्मिन भसीन अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को हमेशा अपडेट देते रहती है।

jasminbhasin2806
jasminbhasin2806

जैस्मिन भसीन के इंस्टाग्राम पर कुछ 8.5 मिलियन फॉलोवर्स है और जैस्मिन भसीन अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है।

Debleena Ghosh
Pic Credit – Debleena Ghosh on Twitter Account

Jasmin Bhasin Eye Injury सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन और अली गोली की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते है और जैस्मिन भसीन पब्लिक प्लेस में भी कई बार स्पॉट की जाती है लेकिन अभी हाल ही में जैस्मिन भसीन को देख कर लोग हैरान हो गए और जैसे हो सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन की फोटो आयी लोग उनसे सवाल पूछने लगे की आख़िरकार आपके आखो में क्या हो गया , उनकी ये हालत देख कर जैस्मिन भसीन के फैंस चिंतित है।

https://www.instagram.com/p/C9rDnPHiM4p/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Jasmin Bhasin Eye Injury जैस्मिन भसीन एक इवेंट में अपने आँखों में लेंस पहन रखा था उस लेंस की वजह से जैस्मिन भसीन की आँखों में काफी ज्यादा परेशानी हो रही थी और उस इवेंट कार्यक्रम के दौरान ही जैस्मिन भसीन को उस इवेंट को छोड़ कर जाना पड़ा।

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

Jasmin Bhasin Eye Injury जैस्मिन भसीन को जब दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो जैस्मिन भसीन तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच गई और अपनी आँखों का चेक कराया और चेक करने के बाद डॉक्टर ने जैस्मिन भसीन के आँखों पर पट्टी बांध दी और जैस्मिन भसीन को बताया की लेंस की वजह से आपके आँखों की कार्निया ख़राब हो गई है और इसे ठीक होने में कम से कम 5 से 6 दिन लगेंगे और अभी मै आपके आँखों में दवा लगाकर पट्टी कर दे रहा हु।

Close Up Eye Scanning
Close Up Eye Scanning ( Source : Freepik )

Jasmin Bhasin Eye Injury जैस्मिन भसीन ने बताया की मै 17 जुलाई को इवेंट करने के लिए दिल्ली गई थी और जब मै इस इवेंट में जाने के लिए तैयार होने लगी तो मैंने अपनी आँखों में लेंस लगा लिया मुझे नहीं पता था की मेरे लेंस में समस्या है और जैसे ही मैंने लेंस लगाया मेरी आँखे जलने लगी और जब मेरे दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो मै डॉक्टर के पास चली गई।

सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन की आँखों के लिए जल्द से जल्द ठीक होने के लिए उनके सोशल मीडिया के माध्यम से जैस्मिन भसीन के फैंस उनके लिए दुआ कर रहे है की आप जल्द से जल्द हो जाये।

जैस्मिन भसीन ने अपने सोशल मीडिया के एक फोटो शेयर किया है जिस फोटो में जैस्मिन भसीन ब्लैक चश्मा पहन कर अपने फैंस को धन्यवाद कहा है और उस फोटो के कैप्शन में लिखा है की –

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

Jasmin Bhasin Eye Injury सोशल मीडिया और कॉल के माध्यम से आप लोगो की आशीर्वाद का दें है की मै ठीक हो गई परन्तु अभी मै पूरी तरह से ठीक नहीं होई हु अभी मुझे पूरी तरह से ठीक होने में 5 से 6 दिन का समय लग सकता है और साथ में यह भी लिखा है की मै जल्द से जल्द ठीक होकर पहले की तरह टीवी सीरियल में वापस आ जाउंगी आप सभी को मेरी तरफ से दिल से धन्यवाद जो आप लोगो ने मुझे सपोर्ट किया।

Jasmin Bhasin Eye Injury अब मै कभी भी अपने आँखों में लेंस का उयपोग नहीं करुँगी और मै आप लोगो को भी कहना चाहूंगी की आप लोग भी अपने आँखों में लेंस का उयपोग न करे क्योकि बाजार में जो लेंस दिया जा रहा है वो आपके आँखों को ख़राब कर सकता है।

फ़िलहाल अभी मेरी आँखों पर जो डॉक्टर ने पट्टी लगाया था वो अब निकल चूका है लेकिन डॉक्टर ने मुझे काला चश्मा पहनने के लिए कहा है क्योकि अभी मेरी आँख पूरी तरह से ठीक नहीं है अभी मुझे लगभग 6 दिन काला चश्मा अपने आँखों में लगाना है।

कार्निया के लक्षण

  • आँखों में लालपन
  • आँखों में जलन होना
  • बार-बार आँखों से पानी गिरना

डॉक्टर्स का कहना है की यदि आप अपनी आँखों में लेंस का उयपोग करती है तो आपके आँखों में कई प्रकार की समस्या हो सकती है , कार्निया का बीमारी बहुत ही ख़राब है यदि किसी को कार्निया की समस्या है तो आप अपने नजदीकी किसी डॉक्टर्स से सलाह से और इसका सही समय पर और उचित इलाज करवाए अन्यथा आपकी आँखों की रौशनी जा सकती है।

यदि आपकी कार्निया की वजह से आपके आँखों की रौशनी एक बार चली गई तो आपको अपने आँखों का कार्निया का ट्रांसप्लांट करवाना होगा तभी आपकी आँखे फिर से देख पाएंगे। Jasmin Bhasin Eye Injury

Jasmin Bhasin Life Story

Jasmin Bhasin Eye Injury जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 को कोटा , राजस्थान में हुआ था , जैस्मिन भसीन का जन्म एक माध्यम सिख परिवार में हुआ था और जैस्मिन भसीन ने अपनी पढाई वही से की।

जैस्मिन भसीन ने अपने करियर की शुरुवात 2011 में की और जैस्मिन भसीन ने पहली बार तमिल फिल्म के काम किया था और उस तमिल फिल्म का नाम ” वानम ” था और उस साल की हिट फिल्मो से एक फिल्म थी और उसके बाद जैस्मिन भसीन ने मलयालम और तेलगु फिल्मो में भी काम किया है। Jasmin Bhasin Eye Injury

जैस्मिन भसीन के द्वारा की गई फिल्मो के नाम निम्न है –

  • वीटा
  • करोड़पति
  • बीवेयर ऑफ़ डॉग्स

इस फिल्मो में जैस्मिन भसीन ने अलग-अलग किरदार में अपने आप को पेश किया है।

इसके बाद जैस्मिन भसीन ने टीवी सीरियल में भी काम किया है और वही से जैस्मिन भसीन को लोकप्रियता मिली और आज लोग जैस्मिन भसीन को जानने लगे है।

जैस्मिन भसीन ने साल 2022 में पंजाबी फिल्म में भी काम किया है और उस पंजाबी फिल्म का नाम ” हनीमून ” है और इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल भी है जो की 2022 की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।

यदि जैस्मिन भसीन की पर्सनल लाइफ की बात करे तो जैस्मिन भसीन और अली गोनी एक साथ रिलेशनशिप में रहते है और एक इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने अपनी लाइफ के बारे बताया की मै और अली गोनी बहुत जल्द शादी करने वाले है।

जैस्मिन भसीन और अली गोनी एक रियलिटी शो ” खतरों के खिलाडी ” और ” बिग बॉस 14 ” में एक साथ दिखाई दिए थे और वही अली गोनी की बिग बॉस 14 में एंट्री वाइल्ड कार्ड से हुई थी।

https://www.instagram.com/reel/C9uibbziJU0/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Jasmin Bhasin Eye Injury अभी हाल ही में जैस्मिन भसीन ने एक इवेंट शो के दौरान रैंप कर रही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

जैस्मिन भसीन ने इस रैंप वाक के दौरान नियॉन कलर की शिमरी ड्रेस पहन रखी थी और जैस्मिन भसीन एक ब्रांड को प्रमोट करने दिवा दिल्ली गई थी और इतनी बड़ी हेल्थ समस्या होने के बावजूद भी जैस्मिन भसीन ने अपना काम पूरा किया और इस जैस्मिन भसीन ने अपने आँखों पर चश्मा लगाकर अपना काम पूरा किया।

Jasmin Bhasin Eye Injury इस रैंप वाक के दौरान जैस्मिन भसीन को उनके एक साथी ने जैस्मिन भसीन का हाथ पकड़कर स्टेज तक पहुंचाया और जैस्मिन भसीन पुरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज़ दिया और रैंप करते वक़्त जैस्मिन भसीन के चेहरे पर स्माइल था।

सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन का रैंप करते वक़्त वीडियो देखकर जैस्मिन भसीन के फैंस जैस्मिन भसीन के हिम्मत को दाद दे रहे है लोगो ने कहा की इतने दर्द में भी जैस्मिन भसीन अपना काम पूरा कर रही है।

https://www.instagram.com/reel/C9ymtFJIHnd/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

अभी हाल ही में एक इवेंट के दौरान जैस्मिन भसीन ने मीडिया के सामने अपने आँखों से चश्मा हटाकर दिखाया और कहा की अब मै ठीक हो चुकी है।

Leave a Comment