IAS Pooja Khedkar : पूजा खेड़कर कौन है और कैसे पास किया UPSC की परीक्षा
IAS Pooja Khedkar आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर इस दिनों काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है , पूजा खेड़कर के ऊपर ओबीसी कोटे का गलत उयपोग कर आईएएस की नौकरी हासिल की है और भी कई तरह से विवाद पूजा खेड़कर पर आरोप लग रहे है।
IAS Pooja Khedkar जब पूजा खेड़कर ने UPSC की परीक्षा भी थी तब फॉर्म पर पूजा खेड़कर का नाम पूजा मनोरमा दिलीप खेड़कर था और पूजा खेड़कर ने अपने केटेगरी को OBC का नाम दिया था और साथ ही पूजा खेड़कर ने अपने आप को विकलांग भी बताया था जिसके तहत विकलांग कोटे की ओर से पूजा खेड़कर को UPSC में छूट मिल गया और पूजा खेड़कर को आईएएस की नौकरी मिल गई।
पूजा खेड़कर के पिता दिलीप खेड़कर के बारे में कहा जाता है की दिलीप खेड़कर ने सरकारी नौकरी के दौरान करोड़ो रुपये जुटाए थे और इस पैसे से दिलीप खेड़कर ने कई जगह पर जमीन खरीद ली।
IAS Pooja Khedkar जब पूजा खेड़कर के पिता ने पुणे जिले के मुलशी तहसील में करीब 25 एकड़ जमीन खरीदी थी और इसके लिए पूजा खेड़कर के परिवार वालो ने वहा के स्थानीय किसानो को धमकी दी की अपनी जमीन बेच दो नहीं तो ठीक नहीं होगा।
और यह पूरा मामला सन 2023 का है और उस समय सोशल मीडिया पर पूजा खेड़कर की माँ मनोरमा खेड़कर ने अपने साथ बाउंसर को लेकर किसानो को धमकाने लगी और उस समय मनोरमा खेड़कर के हाथो में पिस्टल भी था जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना था।
और जब वहा के स्थानीय किसानो ने मनोरमा खेड़कर के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराने गए तो गरीब किसानो की रिपोर्ट नहीं लिखी गई और किसान मायूस होकर अपने घर लौट गए।
IAS Pooja Khedkar जब से पूजा खेड़कर की फर्जी आईएएस अधिकारी बनने का मामला सामने आया है तभी से मीडियाकर्मी के लोग पूजा खेड़कर के घर के बाहर उनके इंटरव्यू और सच जानने के लिए बेताब है और कई बार मीडियाकर्मी का पूजा खेड़कर से आमना-सामना भी हुआ परन्तु पूजा खेड़कर ने मीडियाकर्मी की किसी भी बात का कोई भी जवाब नहीं दिया।
पूजा खेड़कर की माँ मनोरमा खेड़कर का अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे मनोरमा खेड़कर ने मीडियाकर्मी के ऊपर हमला कर दिया था और मनोरमा खेड़कर ने कहा था की यदि मेरी बेटी ने सुसाइड कर लिया तो मै आप सभी लोगो को जेल में भेज दूंगी और मनोरमा खेड़कर ने मीडिया कर्मी को धमकी दे और मीडियाकर्मी के कैमरा को अपने हाथो से धक्का दे दिया था।
IAS Pooja Khedkar पूजा खेड़कर के परिवार वालो के पास 110 एकड़ कृषि भूमि है जो जांच का विषय बना हुआ है और जो कृषि भूमि अधिनियम का उललंघन भी करती है और इसके अलावा छः दुकाने , सात फ्लैट ( एक फ्लैट हीरानंदानी में ) , 900 ग्राम सोना , हिरे , 17 लाख की सोने की घडी , और चार कर है और पूजा खेड़कर के परिवार के पास दो प्राइवेट कंपनी और एक ऑटोमोबाइल फर्म में हिस्सेदारी है और इतना ही नहीं पूजा खेड़कर के पास अपनी खुद की 17 करोड़ की सम्पति भी है।
और पूजा खेड़कर ने आईएएस अधिकारी बनने के लिए हलफनामे में अपने आप को दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से बीमार होने का दावा भी किया था परन्तु पूजा खेड़कर ने इस दिव्यांगता सर्टिफिकेट का उयपोग UPSC में सिलेक्शन के लिए किया था जिससे की यदि परीक्षा में कम मार्क्स भी आये तो इस सर्टिफिकेट के मदत से रियायत ( छूट ) मिल जाएगी और मै आईएएस अधिकारी बन जाउंगी।
और आईएएस पूजा खेड़कर का पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है , और महाराष्ट्र सरकार ने सत्ता के गलत प्रयोग की शिकायत के कारण पूजा खेड़कर का ट्रांसफर किया गया है और पुणे कलेक्टर डॉ सुहास दिवासे ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूजा खेड़कर की शिकायत की थी अब उन्हें वाशिम जिले की एडिशनल अस्सिटेंट कलेक्टर के रूप में नियुक्ति मिली है।
प्रोबेशन के दौरान पूजा खेड़कर की क्या मांगे थी ?
IAS Pooja Khedkar पूजा खेड़कर ने कहा था की मेरे आने से पहले मेरी गाड़ी पर लाल बत्ती लग जानी चाहिए और मेरे ऑफिस में ही एक सेपरेट वाशरूम होना चाहिए और मेरे ऑफिस में AC लगा होना चाहिए। IAS Pooja Khedkar
और इसी दौरान पूजा खेड़कर ने लाल और नीली बत्ती अरु VIP नंबर प्लेट वाली अपनी निजी गाड़ी पर आड़ी गाड़ी पर लगा इस्तेमाल किया और अपनी गाड़ी पर महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड लगाया , और पूजा खेड़कर ने अपने लिए एक आवास , एक ऑफिस रूम , एक आधिकारिक कार , और अपने साथ अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की।
IAS Pooja Khedkar पूजा खेड़कर के पिता एक रिटायर्ड प्रशाशनिक अधिकारी है उन्होंने कथित तौर पर जिला कलेक्टर के कार्यालय पर पूजा खेड़कर की मांगो को पूरा करने के लिए दवाब डाला और इतना ही नहीं पूजा खेड़कर के पिता ने धमकी भी दी उन्होंने कहा की यदि पूजा खेड़कर की मांगो को पूरा नहीं किया गया तो इसका अंजाम बुरा होगा।
IAS Pooja Khedkar का विवाद दिन प्रतिदिन ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है , अभी हाल ही में पूजा खेड़कर को केंद्र सरकार के द्वारा आईएएस ट्रेनिंग को रोक दिया गया है और पूजा खेड़कर को महाराष्ट्र कैडर वापस मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशाशनिक अकादमी में भेज दिया गया है जहा पर पूजा खेड़कर को 23 जुलाई तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।
इसी बिच पूजा खेड़कर से जुडी दो और चौकाने वाले खुलासे किये गए है की पूजा खेड़कर को महाराष्ट्र कैडर की कैंसिल कर दिया है यह दावा दैनिक भास्कर में छपी एक खबर में सूत्रों के हवाले से सामने आयी है आपको बता दे की UPSC की सिविल सेवा परीक्षा करने वालो को होम कैडर मिलना सबसे ज्यादा ख़ुशी की बात होती है।
और दूसरा सबसे बड़ा चौकाने वाला बात ये है की पूजा खेड़कर ने सुहास दिवासे के खिलाफ हर्रासमेंट की शिकायत दर्ज कराई है , पुणे कलेक्टर डॉ० सुहास दिवासे ने महाराष्ट्र मुख्य सचिव को शिकायत की थी पूजा खेड़कर ट्रेनिंग में वीआईपी सुविधा मांग रही है।
IAS Pooja Khedkar पुणे कलेक्टर की शिकायत के बाद ही पूजा खेड़कर का ट्रेनिंग पूरा होने से पहले ही वाशिम ट्रांसफर किया गया और अब उन्हें वासिम से LBSNAA बुलाया गया और पूजा खेडकर को महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त कर दिया गया है।
अतिरिकत मुख्य सचिव नितिन गद्रे के पत्र में लिखा है की मसूरी ने आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने और आगे की आवश्यक कार्यवाई के लिए आपको तुरंत बुलाने का फैसला किया है। IAS Pooja Khedkar
पूजा खेड़कर को क्यों बुलाया गया LBSNAA
IAS Pooja Khedkar पूजा खेड़कर पर ऑडी कर , केबिन व स्टाफ मांगने के अलावा यह भी आरोप है की उन्होंने आईएएस में चयन के लिए विकलांगता व ओबीसी , क्रीमी लेयर का फर्जी डॉक्यूमेंट लगाया था और अब इनकी जांच पूरी होने तक पूजा खेड़कर को LBSNAA में ही रहना होगा।
महाराष्ट्र कैडर ने साल 2023 की बैच में आईएएस पूजा खेड़कर के मेडिकल प्रमाणपत्रो की जांच पुणे पुलिस जांच करेगी और पूजा खेड़कर ने अलग-अलग दिव्यांग का प्रमाणपत्र जो लगाया है पुणे पुलिस उस प्रमाणपत्र जारी करने वाले डॉक्टर से पूछताछ करेगी।