Shubhman Gill : Age , Biography , Family , & Achievement

Shubhman Gill : Age , Biography , Family , & Achievement

Shubhman Gill शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का नामक एक गांव में सन 8 सितम्बर 1999 को हुआ था , ऐसा कहा जाता है की शुभमन गिल बचपन से ही पढाई और खेल प्रतियोगिता में सबसे आगे और होनहार थे।

shubhman__.gill
Pic Credit – shubhman__.gill on Instagram Account

शुभमन गिल को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और बचपन से ही शुभमन गिल अपने गांव में स्थित मैदान में क्रिकेट खेला करते थे और देखते ही देखते शुभमन गिल इंडिया के क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए।

Shubhman Gill की उचाई लगभग 6 फ़ीट 1 इंच ( 185 सेमी ) है और शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी दाए हाथ से करते है और बॉलिंग भी दाए हाथ से ऑफ ब्रेक करते है।

शुभमन गिल अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है और क्रिकेट जगत में विराट कोहली को अपना गुरु मानते है।

Shubhman Gill Mother Name

shubhman__.gill
Pic Credit – shubhman__.gill on Instagram Account

Shubhman Gill Sister Name

shubhman__.gill
Pic Credit – shubhman__.gill on Instagram Account

Shubhman Gill Father Name

Shubhman Gill के पिता का नाम लखविंदर सिंह है और एक इंटरव्यू के दौरान शुभमन गिल ने कहा था की यदि मै आज टीम इंडिया के लिए खेल रहा हु तो इसका पुरे श्रेय मेरे पिताजी को जाता है क्योकि बचपन में ही मेरे पिताजी ने मुझे खूब सपोर्ट किया है कभी भी मुझे क्रिकेट खेलने से मना नहीं किया है।

shubhman__.gill
Pic Credit – shubhman__.gill on Instagram Account

और इस इंटरव्यू में शुभमन गिल ने ये भी कहा की मुझे पहली बार बैट और बॉल मेरे पिताजी ने खरीदकर दिया था इसके लिए मै अपने पिताजी को जितनी बार भी शुक्रिया करू कम है और मेरे पहले क्रिकेट जगत के गुरु मेरे पिताजी है।

Shubhman Gill Achievement

शुभमन गिल 2017 में हुए नूज़ीलैण्ड ICC Under 19 वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आये थे और शुभमन गिल इस टूर्नामेंट मैच में इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाकर इंडिया का नाम रोशन किया था।

उसके बाद शुभमण गिल 2017 में ही रणजी ट्रॉफी सीज़न में पंजाब के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था और लगातार दूसरी बार टीम इंडिया के लिए खेलने वाला बहुत ही अच्छा खिलाडी बन गया , और उसके बाद से ही शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट के BCCI के तरफ से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट मैच खेलने का ऑफर मिल गया और तब से शुभमन गिल का किस्मत खुल गया और टीम इंडिया के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने लगे।

उसके बाद शुभमन गिल को सन 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया गया उस मैच में शुभमन गिल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही अच्छा बल्लेबाजी और बॉलिंग का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया का नाम आस्ट्रेलिया के जमीन पर रोशन किया।

Shubhman Gill GirlFriend

अभी तक शुभमन गिल ने अपने सोशल मीडिया और किसी भी इंटरव्यू के दौरान इस बात का अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है की अब तक शुभमन गिल की कोई गर्लफ्रेंड है।

लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले दिनों शुभमन गिल का लव अफेयर टीवी की बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ सोशल मीडिया पर खूब अफवाह फ़ैल रहा था परन्तु इस बात की जानकारी रिद्धिमा पंडित ने खुद अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ये कहा की ये अफवाह है कृपा करके गलत चीज सोशल मीडिया पर न फैलाए।

और इसके साथ ही शुभमन गिल का लव अफेयर एक बार सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी सोशल मीडिया पर खूब अफवाह उड़ा था परन्तु इस बात का खुलासा शुभमन गिल ने खुद अपने दिए इंटरव्यू में कहा की ये बात गलत है कृपा करके आप लोगो से निवेदन है की सोशल मीडिया और न्यूज़ में इस तरह की कोई भी गलत बाते न फैलाये।

और शुभमन गिल ने ये भी कहा की यदि मेरी कोई भी गर्लफ्रेंड बनती है तो सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर करूँगा और उसी से शादी भी कर लूंगा।

Leave a Comment