Heat wave and brain damage : हीट वेव से कैसे ब्रेन डैमेज हो जाता है

Heat wave and brain damage : हीट वेव से कैसे ब्रेन डैमेज हो जाता है

Heat wave and brain damage इस साल गर्मी के मौसम में भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है , इस साल गर्मी से कई लोगो की मिर्त्यु भी हो चुकी है और कई लोग की तो हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है।

इस साल गर्मी से लोगो को कई प्रकार की बीमारी भी हो रही है , और Heat wave and brain damage कई केस ऐसे देखने को मिले है की मरीज अस्पताल जाते जाते राश्ते में ही दम तोड़ देता है।

इस साल गर्मी के कारण लोग अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर जा रहे है जिससे की मरीज की डेथ भी हो जा रही है और कई मरीज अस्पताल जाते जाते भी डेथ हो रही है।

डॉक्टर का कहना है की तापमान बढ़ने का असर दिमाग पर पड़ता है इसी वजह से लोगो को ज्यादातर ब्रेन डैमेज हो रहा है , गर्मी से ब्रेन पर असर इतना तेजी से पड़ता है की इसका पता ही नहीं चलता है जब ज्यादा तापमान बढ़ जाता है तो इसका नुकसान सीधे दिमाग पर पड़ता है।

Heat wave and brain damage यहाँ तक की डॉक्टर्स का कहना है की कई बार लू का दिमाग पर असर इतना तेजी के साथ होता है की मनुष्य की मिर्त्यु तुरंत ही हो जाती है।

डॉक्टर्स का कहना है की दिमाग हमारे शरीर के टेम्प्रेचर को कण्ट्रोल करता है इसके लिए बॉडी में थर्मो रिसेपटर होते है जो 45 डिग्री से ज्यादा हो जाता है तो ये काम करना कम कर देते है इससे ब्रेन शरीर के तापमान को कण्ट्रोल नहीं कर पाता है और ब्रेन डैमेज हो जाता है जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

Heat wave and brain damage
Heat wave and brain damage

दिल्ली के न्यूरोसर्जन का कहना है की जब तापमान ज्यादा बढ़ जाता है तो दिमाग के चारो तरफ मौजदा सुरक्षा परत डैमेज होने लगती है इसके ब्रेन में ज्यादा प्रोटीन जमा होने लगता है इससे ब्रेन के सेल्स मरने लगती है जो जानलेवा साबित हो जाता है।

कई मामलो में तो गर्मी के कारण भी ब्रेन स्ट्रोक भी आ सकता है इस बार के गर्मी में ब्रेन स्ट्रोक के मामले काफी बढ़ गए है , यह भी गर्मी की वजह से मौत का कारण है।

कैसे करे बचाव

  • धुप में बाहर न निकले खासतौर पर दोपहर 12 से 4 बजे के बिच
  • हर घंटे पानी पीते रहे और कम से कम दिन भर में 5 लीटर पानी जरूर पिए
  • कुछ भी बाहर का फ़ास्ट फ़ूड न खाये
  • निम्बू पानी और छाछ पीते रहे
  • आप अपने सर को कपडे से धक् कर रखे जिससे की आपका सर पर धुप न लगे
  • ज्यादातर ORS का सेवन करते रहे

इस तेज धुप में आप ढीला कपडा पहने जो सके तो सूती कपडा पहने जिससे की आपका शरीर ठंडा रहे और आपको आराम मिल सके। Heat wave and brain damage

आप जब भी घर से बाहर निकले हो सके तो आप अपने साथ छाता या अपने सर पर टोपी लगा ले और हो सके तो सूती गमछी अपने सर पर रख ले जिससे की आपके सर पर धुप न लगे और आपका सर ठंडा रहे।

इस गर्मी में आप खाली पेट न रहे कुछ न कुछ ठंडा चीजे कहते रहे जैसे की तरबूज , आम , लीची , सतु का लस्सी , आम का पना , संतरा , अमरुद , इत्यादि ऐसे फल खाये जो आपके शरीर के ठंडा देने का काम करे।

Heat wave and brain damage यदि आप खली पेट घर से बाहर निकलते है तो आपको हीट वेव या ब्रेन डैमेज हो सकता है क्योकि धुप आपके सर पर असर करने लगेगा और आपको बीमार कर देगा जिससे आपको अस्पताल में जाना पड़ सकता है।

Leave a Comment